तुलसी

 श्री तुलसी (Shri Tulsi) तुलसी के बारे में मुख्य शिक्षा "हिन्दू धर्म में तुलसी का महत्व"

तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और लोग इसे अपने घर के आँगन या दरवाजे पर या बाग में लगाते हैं। भारतीय संस्कृति के चिर पुरातन ग्रंथ वेदों में भी तुलसी के गुणों एवं उसकी उपयोगिता का वर्णन मिलता है। इसके अतिरिक्त ऐलोपैथी, होमियोपैथी और यूनानी दवाओं में भी तुलसी का किसी न किसी रूप में प्रयोग किया जाता है।

तुलसी एक औषधीय पौधा है. यह झाड़ी के रूप में उगता है और 1 से 3 फ़ुट ऊंचा होता है. इसकी पत्तियां बैंगनी आभा वाली हल्के रोएँ से ढकी होती हैं. पत्तियां 1 से 2 इंच लंबी सुगंधित और अंडाकार या आयताकार होती हैं. 

यहाँ भी पढ़े क्लिक कर के-

  1. जानिए तुलसी के 20 चमत्कारी गुण-लाभ
  2. भगवान विष्णु की प्रिय तुलसी की अपार महिमा 
  3. तुलसी से रोगों का उपचार एवं तुलसी के गुणों का वर्णन
  4. तुलसी प्रकृति के अनुकूल औषधि और तुलसी के लाभ
  5. तुलसी की प्रजातियाँ और तोड़ने से पहले कुछ बातें ध्यान रखनी चाहिए
  6. तुलसी के उपयोग और तुलसी का उपयोग कैसे करें तथा तुलसी की विशेषता
  7. प्राचीनकाल से तुलसी  का प्रयोग विधि खांसी और जुकाम आदि में
  8. तुलसी से उपचार पुरुष के वीर्य और मूत्र तुलसी के बीज का महत्त्व
  9. स्त्रियों के विशेष रोग तुलसी के चमत्कारी गुण
  10. तुलसी के उपयोग बच्चों के रोगों में शीघ्र आराम और तुलसी के स्वास्थ्य लाभ
  11. तुलसी  का महत्व और तुलसी का प्रयोग
  12. तुलसी के औषधीय गुण और तुलसी के उपयोग
  13. जानिए तुलसी के पौधे के गुण क्या हैं तुलसी के पौधे के पास क्या ना रखे
  14. तुलसी का महत्व तुलसी के उपयोग मस्तिष्क और स्नायु संबंधी रोग
  15. तुलसी उपासना द्वारा मानसिक शांति तुलसी कवच

टिप्पणियाँ