बालकाण्ड | Bal kand

श्री रामचरितमानस बालकाण्ड सम्पूर्ण हिंदी अर्थ सहित

बालकांड: श्रीरामचरितमानस का प्रथम खंड

संरचना

गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस का बालकांड सबसे पहला खंड है, जिसमें:

  • 77 सर्ग और 2,280 श्लोक हैं।
    इसमें आगे विभाजन इस प्रकार है:
  • 7 श्लोक,
  • 341 दोहे,
  • 25 सोरठा,
  • 39 छंद, और
  • 358 चौपाई।
बालकांड में प्रभु श्री राम के जन्म से लेकर राम-सीता विवाह तक के घटनाक्रम आते हैं. बालकांड के पहले सर्ग में रामायण, रामायण की रचना, और लव-कुश प्रसंग का वर्णन मिलता है. इसके साथ ही, इसमें दशरथ का यज्ञ, पुत्रों के जन्म, राम-लक्ष्मण की शिक्षा, असुरों का वध, और राम-सीता विवाह का विस्तार से वर्णन किया गया है

बाल काण्ड की घटनाओं की विषय सूची 👇 click to read👇

टिप्पणियाँ