महाशिवरात्रि शायरी इन हिंदी | Mahashivratri Shayari in Hindi

महाशिवरात्रि शायरी इन हिंदी - Mahashivratri Shayari in Hindi

महाशिवरात्रि भगवान शिव का परम पावन पर्व है, जो श्रद्धालुओं के लिए भक्ति और आराधना का अवसर लेकर आता है। इस शुभ अवसर पर आप अपने प्रियजनों को महादेव की भक्ति से ओत-प्रोत सुंदर शायरी और संदेश भेज सकते हैं। यहां प्रस्तुत हैं कुछ बेहतरीन महाशिवरात्रि शायरी:


महाशिवरात्रि शायरी (Mahashivratri Shayari)

1. शिव अनंत हैं, शिव ही सत्य हैं,
शिव ब्रह्म हैं, शिव ओंकार हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. शिव की बनी रहे छाया,
पलट दे जो किस्मत की काया,
मिले आपको सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
ॐ नमः शिवाय!

3. न पूछो मुझ से मेरी पहचान,
मैं ही अघोरी, मैं ही महाकाल।
ॐ नमः शिवाय!

4. शिव में ही आस्था, शिव में ही विश्वास,
शिव में ही शक्ति, शिव में ही सारा संसार,
शिव से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत।
जय शिव शंकर! जय श्री महाकाल!

5. अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का!

6. जटा से जिसकी निकले गंगा की धारा,
गले में जिसके सर्प की माला,
कोई और नहीं,
वो है हमारे डमरू वाले भोले भंडारा !!
जय शिव शंकर!


महाशिवरात्रि इंस्टाग्राम कैप्शन (Mahashivratri Instagram Captions in Hindi)

7. सारा जगत है मेरे शिव की शरण में,
शीश झुकाते हैं हम भोले बाबा के चरण में।
जय श्री महाकाल!

8. अकाल मृत्यु वो मरे, जो काम करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे, जो भक्त हो महाकाल का।
ॐ नमः शिवाय!

9. हे महाकाल! बना लो हमें अपने चरणों की धूल,
इस महाशिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
ॐ नमः शिवाय!


महाशिवरात्रि कोट्स इन हिंदी (Mahashivratri Quotes in Hindi)

10. शिव की महिमा अपरंपार,
शिव ही करते सबका उद्धार।
जय श्री महाकाल!

11. जुबां पर मेरी जिसका नाम है,
जीना सिखाया जिसने मुझे,
मैं नहीं, वो मेरे महाकाल हैं!
ॐ नमः शिवाय!

12. भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
भोले आए हैं आपके द्वार।
जय शिव शंकर! जय श्री महाकाल!

टिप्पणियाँ