महाशिवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं देने के लिए बेहतरीन शायरियां | mahaashivaraatri kee shubhakaamanaen dene ke lie shaayariyaan

महाशिवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं देने के लिए बेहतरीन शायरियां


महाशिवरात्रि हिन्दू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है। इस पावन अवसर पर भगवान शिव के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। शिवभक्त इस दिन व्रत रखते हैं, रात्रि जागरण करते हैं और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए पूजा-पाठ करते हैं। इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए बेहतरीन शायरियां, स्टेटस, कोट्स और संदेश।

1.शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!
Happy Mahashivratri 2025

2.शिव की महिमा अपरं पार;
शिव करते सबका उद्धार;
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे;
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार
Happy Mahashivratri 2025

3.तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल
Happy Mahashivratri 2025

4.शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास...
शिव है मेरे आराध्य,
और मैं शिव का दास...
हर_हर_महादेव
Happy Maha Shivaratri

5.कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
Happy Maha Shivratri 2025

6.ॐ नम: शिवाय, ॐ नम: शिवाय रटता जा ।।
जय भोले जय भोले रटता जा, शिव शंकर शिव शंकर रटता जा ।।
महाकाल का नाम रटता जा ।।

7.शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
Happy Mahashivratri 2025

8.जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं.
ॐ नमः शिवाय
Happy Mahashivratri 2025

9.कर से कर को जोड़कर
शिव को करूँ प्रणाम !!
हर पल शिव का ध्यान धर
सफ़ल हुए सब काम.
शुभ शिवरात्रि - ॐ नमः शिवाय
Happy Mahashivratri 2025

10.भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.

11.शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ उसको जरूर मिलता हैं
हर हर महादेव
Happy Mahashivratri 2025

12.ॐ त्रियम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं !
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मोक्षिय मामृतात्
Happy Mahashivratri 2025

13.ॐ में ही आस्था
ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति
ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर
Happy Mahashivratri 2025


इन शायरियों के साथ अपने प्रियजनों को महाशिवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं दें और भोलेनाथ की कृपा से अपने जीवन को मंगलमय बनाएं! हर हर महादेव!

टिप्पणियाँ