Top Shardiya Navratri2024: मां दुर्गा 25 + Shayari भेजें ये प्यार भरे संदेश और बनाएं त्योहार को खास, Send these love filled messages and make the festival special,
नवरात्रि 25 + मां दुर्गा Shayari भेजें ये प्यार भरे संदेश
नवरात्रि का पावन पर्व है आया,
माँ दुर्गा ने अपने चरणों में बुलाया।
हर मनोकामना पूरी करें माँ,
आशीर्वाद से जीवन हो जाए सवेरा।
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं!
__________________
नवरात्रि 25 + मां दुर्गा Shayari भेजें ये प्यार भरे संदेश |
“आओ माँ दुर्गा के दरबार में,
मन में सच्ची भक्ति के साथ।
कृपा से माँ की सब दूर हो कष्ट,
नवरात्रि पर पाओ माँ का साथ।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
Top Shardiya Navratri2024: नवरात्रि के ये खूबसूरत शुभकामना संदेश
शक्ति की देवी माँ दुर्गा से प्रार्थना है,
आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लाएं।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
__________________
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
झूम रहा संसार है,
नवरात्रि का त्यौहार है,
माँ के आने की तैयारी में,
घर घर सज गया दरबार है।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
रंगोली से सजाया द्वार,
फूलों की कर दी है बहार,
रंग बिरंगे दीप जला कर,
करते हैं माता आपका इंतजार।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
नवरात्रि 25 + मां दुर्गा Shayari भेजें ये प्यार भरे संदेश |
__________________
मां दुर्गा आई आपके द्वार
करके 16 श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
माँ दुर्गा की आराधना में है शक्ति,
उनके आशीर्वाद से हर मनोकामना होती है पूर्ण।
माँ का आशीर्वाद सदा आपके साथ हो,
शारदीय नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं!
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
मां का पर्व आता है,
हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता है।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
माँ दुर्गा की कृपा से,
हर कठिनाई हो दूर,
आपका जीवन हो सफल और समृद्ध,
शारदीय नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं!
__________________
मैय्या इस बार जब आना तुम,
सुख समृद्धि लाना तुम,
तेरे दर्शन को तरसे हैं मेरे नैन,
जगत की जननी हो मैय्या तुम।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
“सजा है माँ दुर्गा का दरबार,
माँ के भक्तों की लगी है कतार।
हर मनोकामना पूरी हो आपकी,
माँ दुर्गा की कृपा से घर में हो बहार।
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं!”
__________________
लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
दीप जले बहार खिले,
हर मन को अपनी मुराद मिले,
माँ अम्बे के होंगे दर्शन,
हर भक्त को माँ का प्यार मिले।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
दुनिया की पालनहार हैं मां,
मुक्ति का धाम हैं देवी मां,
हमारी भक्ति और रक्षा करने वाला अवतार हैं मां।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते
शारदीय नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.
__________________
देखो देखो माँ आई है.
घर घर खुशियां लौट आई है,
भक्तों की भक्ति और बढ़ी,
लो आ गई नवरात्र की घड़ी।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन,
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन
शारदीय नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
संसार को सुख इतना मिले,
की छाए न दुखों की काली घटा,
हे माँ तुम अपने बच्चों पर कृपा करना,
हमें हर आपदा से बचाए रखना।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
माँ तेरे रूप है मन भावन,
तेरी ममता पर वारी जाऊं,
तू शांत है तो सागर जैसी,
तेरी चरणों में मिल जाए जगह,
यह आशीर्वाद बस मुझे देना तुम।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
सजा के माँ का दरबार,
हम हो गए तैयार,
खुशियों की छाई बहार,
नवरात्रि है आई!
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
जो मांगा तुझसे पाया है,
तेरी ममता की क्या बात करू,
तूने कृपा की वहां वहां,
जहां आशा की एक उम्मीद न थी।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
माँ आने को हैं देख लो भक्तों,
कोई कसर नहीं बाकी रखना,
वो तेरी आस्था से नहीं अंजान,
तुम पूरी श्रद्धा उन पर रखना।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
सुख समृद्धि बनी रहे,
यह सदा मेरी है माँ कामना,
तेरे आंचल के साए से,
जीवन की तपिश ढल जाती है।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
हे माँ तू कितनी पावन है,
तेरी एक झलक को तरसे मन,
नवरात्र करू पूजा पाठ करू,
तू मिल जाए तो खिल जाए मन।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
__________________
मेरी माँ अम्बे सुन लो पुकार,
कहा जाऊं दुखों का मारा मैं,
मेरे पापों की माफी दे दो माँ,
मुझे अपने द्वार बुला लो माँ।
🙏🏿☺Happy Shardiya Navratri🌻🙏🏿
टिप्पणियाँ