दशहरा का महत्व क्या है जानिए, और दशहरा की शुभकामनाएं देने के लिए संदेश

दशहरा का महत्व क्या है जानिए, Know the importance of Dussehra

दशहरे के इस पर्व को विजयादशमी भी कहा जाता है, इसे जश्न का त्यौहार कहते हैं. आज के वक्त में यह बुराई पर अच्छाई की जीत का ही प्रतीक हैं. बुराई किसी भी रूप में हो सकती हैं जैसे क्रोध, असत्य, बैर,इर्षा, दुःख, आलस्य आदि किसी भी आतंरिक बुराई को ख़त्म करना भी एक आत्म विजय हैं

Dussehra: दशहरा का महत्व

दशहरा का पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, जिसमें रावण के पुतले का दहन किया जाता है। यह पर्व हमें यह सिखाता है कि सत्य और धर्म की रक्षा करना हमेशा जरूरी है। पूरी दुनिया भगवान राम को मानती है और उन्हें पूजती है. दशहरा का यह त्यौहार श्री राम और रावण से संबंधित है. यह त्यौहार खुद में धार्मिक महत्व को समेटे हुए हैं, वहीं आज के समय में भी यह त्यौहार बहुत ही प्रासंगिक है. यह हम सभी जानते हैं कि यह त्यौहार बुराई पर अच्‍छाई का प्रतीक है. रावण को चाहे भगवान राम ने त्रेतायुग में मार दिया हो, हालांकि कलयुग में भी कई बुराइयों के रूप में आज भी रावण जिंदा है।
दशहरा या विजयादशमी का यह प्रमुख पर्व हमें इस बात के बारे में जानकारी देता है कि हम प्रतिवर्ष बुराई रूपी रावण का नाश करके ही जीवन को सुंदर,सरल और काफी बेहतर बना सकते हैं. हमारे समाज में आज भी रावण के रूप में महंगाई, हिंसा, भेदभाव, ईर्ष्‍या-द्वेष, पर्यावरण प्रदूषण, भ्रष्‍टाचार, व्‍यभिचार, बेईमानी, यौन हिंसा और यौन शोषण सरीखी अनगिनत बुराइयां फ़ैली हुई है, इन रावण रूपी बुराइयों से हमें अपनी और अपने समाज की रक्षा जरूर करनी चाहिए. अन्याय और गलत के ख़िलाफ़ सदा बोलना चाहिए. भगवान श्री राम भी जब तक इस पृथ्वी पर रहे, उन्होंने समाज और अपनी प्रजा का कल्याण ही किया. जो रावण मानव समाज और देवताओं के लिए आतंक बनता जा रहा था, श्री राम ने अपनी बुद्धि, मित्र, भक्त, सेना और साहस के बलबूते उस रावण को मारकर रामराज्य की स्थापना की. श्री राम ने अन्याय रूपी रावण को मारकर देवताओं और मानवों को न्याय दिलाया।

दशहरा की शुभकामनाएं देने के लिए संदेश 

  • “इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस दुनिया में बुराई है लेकिन रौशनी हमेशा अंधेरे पर जीत प्राप्त करती आई है और करती रहेगी। ’’
  • “जब मैं निराश होता हूँ, तो मुझे याद आता है कि पूरे इतिहास में सत्य और प्रेम के मार्ग पे चलने वालों की हमेशा जीत हुई है।’
  • “बच्चों को यही सिखाएं कि अच्छाई हमेशा बुराई पर विजय प्राप्त करती है और यही सच है!’’
  • “बुराई पर अच्छाई की जीत हर हाल में होती है, भले ही लोगों का इस बात पर यकीन न हो, लेकिन इतिहास गवाह रहा है इस बात का।’’ 
  • “माता–पिता के रूप में, मैं चाहता हूँ कि मेरे बच्चे एक आशावादी दृष्टिकोण रखें और ये जाने कि चाहे देर से ही सही सच और अच्छाई को ही जीत मिलती है। ’’ 
  • “रौशनी अंधेरे को खत्म कर सकती है लेकिन अंधेरा रोशनी को नहीं मिटा सकता, ठीक वैसे ही बुराई अन्याय कर सकती है पर जीत नहीं सकती। ‘
  • “साहस डर न होने में नहीं बल्कि अपने अंदर की बुराई और डर पर विजय हासिल करने में है। बहादुर वह नहीं है जो डरता नहीं है, बल्कि वह है जो उस डर पर विजय प्राप्त करता है।
  • इन शुभकामनाओं और कोट्स के साथ दशहरे की खुशी को अपनों के साथ दोगुना करें। अपने मनपसंद कोट्स को चुने और उन्हें अपने प्रियजनों को भेजना न भूलें। हमारे तरफ से भी आपको दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें:-

टिप्पणियाँ