हैप्पी विजयादशमी (दशहरा) शुभकामना संदेश शायरी स्टेटस | Happy Vijayadashami (Dussehra) wishes message shayari status
हैप्पी विजयादशमी (दशहरा) शुभकामना संदेश शायरी स्टेटस |
रावण की तरह हमारे दुखों का अंत हो,
एक नई शुरुआत हो एक नए सवेरे के साथ शुभ दशहरा!
___________________
बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का होगा नाश,
इस पावन पर्व पर यह है हमारी आस।
विजयदशमी की शुभकामनाएं!
___________________
अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय
पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की विजय
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय
और अज्ञान पर ज्ञान की विजय।
Happy Dussehra
___________________
राक्षस पे पुण्य की जीत,
राम की सीता से असीमित प्रीत,
ये तो एक कारण भर ही था,
हो विजय सत्य की सदैव यही है रीत।
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं।
___________________
दहन पुतलों का ही नहीं
बुरे विचारों का भी करना होगा
श्री राम का करके स्मरण
हर रावण से लड़ना होगा
___________________
प्रभु श्रीराम के आचरण और इस पर्व के सन्देश को अपनाएँ ।
इसी के साथ दशहरा पर्व की हजारो हजार शुभकामनायें ।
___________________
रावण जलाओ,
बुराई को आग लगाओ
अच्छाई को अपनाओ,
खूब पियो, खूब खाओ,
और रात को सो जाओ
हैप्पी दशहरा
___________________
दशहरा का यह पावन त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
श्री राम जी करें आपके घर सुख की बरसात,
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार,
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
___________________
श्री राम करे आपके जीवन में कोई गम ना आए,
आपको और आपके पूरे परिवार को दशहरे की ढेरों
शुभकामनाएं।
___________________
रावण के संहार पर दशहरा,
अयोध्या वापसी पर मनाते दिवाली हैं।
दुनिया सारे गुण उनके गाती,
मेरे श्री राम की हर बात निराली हैं।
___________________
जिस तरह श्री राम ने बुराई को आज के दिन,
ख़त्म कर दिया था ईश्वर करे इस विजय दशमी,
आपके जीवन में आने वाली हर बुराई ख़त्म हो जाए।
___________________
त्योहारों की यह बेला आपको ना रहने दे अकेला
किसी भी मौके पर ना आए दुख
दशहरे के मौके पर आपको और आपके परिवार को मिले अपार सुख.
आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!
___________________
त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
'राम' ने खोया बहुत कुछ,
'श्री राम' बनने के लिए !
___________________
दशहरा का प्रिय, सदा सत्य की जीत
टूटेगा झूठ का करें सत्य से
सत्य की राह पर लाख बचे,
बिना रुके रहेंगे स्थिर फूल !
___________________
बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
आपके घर में हो ईश्वर का सदा वास.
आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!
___________________
आपका जीवन हो रंगों सा हराभरा !
मुबारक हो परिवार सहित आपको दशहरा !
___________________
श्रीराम का यशगान हो,
माता का गुणगान हो,
सनातनी का सम्मान हो,
सारे संत महान हों,
वीरों का गुणगान हो,
इस बार दशहरे में,
आप पर कृपा निधान हो !
___________________
निर्बल के बल राम हैं,
निर्धन के धन राम,
रावण वह जो कभी किसी के आएं न काम.
आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!
___________________
असत्य पर सत्य की जीत का प्रमाण है दशहरा !
मानवता की आस्था का इतिहास है दशहरा !
आकाश भर दशहरे की शुभकामनाएं
___________________
बुराई का नाश हो,
ये दशहरा
हम सभी के जीवन के लिए ख़ास हो।
___________________
यह जश्न मनाने का समय है,
बुराई पर अच्छाई की जीत का समय है.
आइए हम इसी सच्ची भावना को जारी रखें.
आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!
___________________
हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा !
___________________
सर्व धर्म समभाव के देश में, बुराई का हो अन्त !
सत्य कर्तव्य की जीत हो,यश कीर्ति बढ़े अनन्त !
___________________
शान्ति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर श्री राम को आना होगा !
हैप्पी दशहरा
ये भी पढ़ें:-
- जानिए दशहरा क्यों मनाया जाता है
- दशहरा कैसे मनाया जाता है जानिए,
- दशहरा अथवा विजयादशमी पर निबंध 400 शब्द
- जानिए विजयादशमी 2024 और शुभकामनाएं देने के लिए विशेस, मैसेज,
- 2024 दशहरा कब है और दशहरा की तिथि और मुहूर्त
- दशहरा कब मनाया जाता है इसका क्या महत्व है
- दशहरा क्यों मनाया जाता है ? जानिए
- दशहरा का महत्व क्या है जानिए, और दशहरा की शुभकामनाएं देने के लिए संदेश
- दशहरा पर निबंध 200 शब्दों में और दशहरा के 10 दोहे,
- दशहरा कब और क्यों मनाया जाता है दशहरा या विजयादशमी पर संस्कृत में निबंध 100+शब्द,
- टॉप 25 + दशहरा शायरी | विजयादशमी शायरी हिंदी में
- दशहरा पर निबंध 500 + words और दशहरा के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य,
- दशहरा पर निबंध 10 पंक्तियाँ संस्कृत में और 10 पंक्तियाँ हिंदी में
- विजयादशमी की सर्वश्रेष्ठ शायरी स्टेटस शुभकामनाएं संदेश,
- हैप्पी विजयादशमी (दशहरा) संदेश शायरी स्टेटस हिंदी में,
- दशहरा की शुभकामनाएं हिंदी में बुराई पर अच्छाई की जीत
- हैप्पी दशहरा विसेज और दशहरे पर दोहे,
- दशहरा पर श्लोक और दशहरा पर कविता,
टिप्पणियाँ