हैप्पी दशहरा विसेज और दशहरे पर दोहे,
दशहरा एक उम्मीद जगाता है,
बुराई के अंत की याद दिलाता है,
जो चलता है सत्य की राह पर
वो विजय का प्रतीक बन जाता हैं
विजयादशमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं
__________________
दशहरे पर दोहे
रावन ज़िंदा ही रहा सदियों जला शरीर
तरकश में था ही नहीं कभी राम के तीर
__________________
दशहरे के दोहे
भक्ति शक्ति की कीजिये, मिले सफलता नित्य।
स्नेह-साधना ही 'सलिल', है जीवन का सत्य।।
__________________
बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
__________________
दशहरे पर दोहे
नाभि में था भरा अमिय, मगर न आया काम।
मिलता कभी बुराई का, नहीं भला परिणाम।।
__________________
दशहरे पर दोहे
सोने की लंका जली, रावण था हैरान।
उसे हुआ हनुमान की, तब ताकत का ज्ञान ।।
__________________
इस दशहरा प्रण लेना होगा,
रावण नहीं राम बनकर रहना होगा,
बुराई के खिलाफ आवाज उठाना होगा,
हर बच्ची को आज दुर्गा बनाना होगा।
हैप्पी दशहरा
__________________
दशहरा विशेष दोहे
आज दशहरा के पावन पर्व पर प्रस्तुत है मेरे द्वारा रचित दोहे।
आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
__________________
दशहरा विशेष दोहे
कोप, लोभ, दंभ, आलस, त्यजो सब यह काम।
रखो मुक्ति की आस, नित भजो राम नाम।।
__________________
जब तक इंसान प्रभु राम के पथ पर चलेगा,
तब तक हर आतंकी रावण ऐसे ही जलेगा
दशहरा के पावन पर्व की शुभकामनाएं
__________________
दशहरे पर दोहे
मात केकयी हो गई, पुत्र मोह में चूर।
किया तभी श्री राम को,राजमहल से दूर।।
__________________
दशहरे पर दोहे
विजयादशमी का बड़ा, पावन है त्यौहार।
रावण रूपी दम्भ का,कर डालो संहार।।
__________________
इससे पहले की दशहरे की शाम हो जाए,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाए,
सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
और दशहरा विश करना आम हो जाए
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
__________________
दशहरे पर दोहे
रावण ने जब भूल का, किया न पश्चाताप।
उसके कुल ने इसलिये, सहा बड़ा संताप।।
__________________
दशहरे पर दोहे
गले दशहरे पर मिले,दुश्मन हों या मीत।
नफरत यूँ दिल से मिटा, आगे बढ़ती प्रीत।।
__________________
कितनी बार बेरहमी से मरे हुए रावण को जलाओगे,
अपने भीतर झांकोगे तो एक नही अनके रावण पाओगे
दशहरा की शुभकामनाएं
__________________
दशहरे पर दोहे
आना-जाना नियति है, धर्म-कर्म पुरुषार्थ।
फल की चिंता छोड़कर, करता चल परमार्थ।।
__________________
दशहरे पर दोहे
राम-नाम जो जप रहे, कर रावण सा काम।
'सलिल' राम ही करेंगे, उनका काम तमाम।।
__________________
फूल खिले खुशी आप के कदम चूमे,
कभी ना हो दुखों का सामना,
धन ही धन आए आप के अंगना,
यही है दशहरे के शुभ अवसर पर मनोकामना।
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
__________________
दशहरे पर दोहे
निर्बल के बल राम हैं, निर्धन के धन राम।
रावण वह जो किसी के, आया कभी न काम।।
__________________
ये भी पढ़ें:-
- जानिए दशहरा क्यों मनाया जाता है
- दशहरा कैसे मनाया जाता है जानिए,
- दशहरा अथवा विजयादशमी पर निबंध 400 शब्द
- जानिए विजयादशमी 2024 और शुभकामनाएं देने के लिए विशेस, मैसेज,
- 2024 दशहरा कब है और दशहरा की तिथि और मुहूर्त
- दशहरा कब मनाया जाता है इसका क्या महत्व है
- दशहरा क्यों मनाया जाता है ? जानिए
- दशहरा का महत्व क्या है जानिए, और दशहरा की शुभकामनाएं देने के लिए संदेश
- दशहरा पर निबंध 200 शब्दों में और दशहरा के 10 दोहे,
- दशहरा कब और क्यों मनाया जाता है दशहरा या विजयादशमी पर संस्कृत में निबंध 100+शब्द,
- टॉप 25 + दशहरा शायरी | विजयादशमी शायरी हिंदी में
- दशहरा पर निबंध 500 + words और दशहरा के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य,
- दशहरा पर निबंध 10 पंक्तियाँ संस्कृत में और 10 पंक्तियाँ हिंदी में
- विजयादशमी की सर्वश्रेष्ठ शायरी स्टेटस शुभकामनाएं संदेश,
- हैप्पी विजयादशमी (दशहरा) संदेश शायरी स्टेटस हिंदी में,
- दशहरा की शुभकामनाएं हिंदी में बुराई पर अच्छाई की जीत
- हैप्पी विजयादशमी (दशहरा) शुभकामना संदेश शायरी स्टेटस
- दशहरा पर श्लोक और दशहरा पर कविता,
टिप्पणियाँ