Happy Diwali: दिवाली दीप प्रज्वलन पर शायरी
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!
____________________
प्रेम और उमंग का हो हर एक पल,
खुशी और उल्लास से भरा हो हर दिन,
दीपों की रौशनी से हो रोशन आपका जीवन,
ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास
____________________
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,
आप यूं ही दीपों की तरह जगमगाते रहें।
____________________
रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया को राम जी हैं आए,
____________________
नव दीप जले नव फूल खिले,
नित नई बहार मिलें ,
दीपावली के पावन अवसर पर आपको ,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले !
____________________
दीपों का ये त्योहार,
लाया खुशियां हजार,
मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार!!
____________________
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये.
____________________
दियो की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाको की गूंज से आसमान रोशन हो,
ऐसी आयी झूम के यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का मोसम हो.
____________________
आई आई दिवाली आई,
साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई.
शुभ दीवाली
____________________
दिवाली के दीप जले
रोशन हो आपका घर संसार
पूरा हो हर एक अरमान
बना रहे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
ऐसी हो आपकी शुभ दीपावली
____________________
दीपों का ये त्योहार, लाया खुशियां
हजार, मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार !
____________________
दिवाली की गूंज से गूंज रही दुनिया,
दीये की रोशनी और दिवाली का प्यार,
मुबारक हो आपको त्योहार!
"दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं"
____________________
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो
दिवाली की हार्दिक शुभ कामनायें
____________________
आया है रोशनी का ये त्योहार,
संग लाया हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनो का साथ और प्यार,
इस पवन अवसर पर,
आपको दीवाली का प्यार!!
____________________
दीपावली है पर्व दीपों का,
खुशियों और आनंद का,
उजाला और उल्लास का
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
____________________
दीपों का उजाला, पत्तों का रंग,
धूप की खुशबू, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार।
____________________
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।
____________________
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
____________________
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
____________________
डरती है उजाले से रात कितनी भी हो काली,
जला कर प्रेम का दीपक मनाये अपनी दिवाली
____________________
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुख दर्द अपने भूल इस दिवाली
सबको प्यार से गले लगाना
! शुभ दीपावली !
टिप्पणियाँ