दिवाली की प्यारी शायरी (Diwali Shayari 2024) दीपों के इस पावन पर्व पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं

Happy Diwali 2024 Shayari: दीपों के इस पावन पर्व पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं

दिवाली का त्योहार हर साल उल्लास, खुशी, और स्नेह से मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी की खुशी में दीप जलाने और चारों ओर रौशनी फैलाने की परंपरा से जुड़ा है। इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, और मां सरस्वती की पूजा की जाती है, ताकि घर में सुख, समृद्धि, और ज्ञान का वास बना रहे। इस पर्व पर लोग अपने घरों को सजाते हैं, रंगोली बनाते हैं, वंदनवार लगाते हैं, और अपनों को दिवाली की बधाई संदेश भेजते हैं। इस खास मौके पर आप भी इन खूबसूरत शायरियों के जरिए अपने प्रियजनों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

दिवाली की प्यारी शायरी (Diwali Shayari 2024)

  1. मां लक्ष्मी का साथ हो,
    सरस्वती का हाथ हो,
    घर में गणेश का निवास हो,
    और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
    आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
    शुभ दिवाली!

  2. दीप जगमगाते रहें,
    सबके घर झिलमिलाते रहें,
    साथ हों सब अपने,
    सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
    हैप्पी दिवाली!

  3. दीये की रोशनी और अपनों का प्यार,
    पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,
    आपको और आपके परिवार को मुबारक हो दिवाली का त्योहार!

  4. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
    सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
    शुभ हो आपको ये दिवाली,
    हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
    हैप्पी दिवाली!

  5. आंगन में रंगोली बनाएं,
    घर के द्वार पर दीये जलाएं,
    सुख-समृद्धि आपके घर को आए,
    आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं!

दिवाली के संदेश (Diwali Messages in Hindi)

  1. खुशियां आपके घर को आएं,
    दीयों का ये उत्सव है बुराइयों को दूर भगाए,
    आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

  2. जीवन का अंधेरा दूर हो,
    हर खुशियां द्वार पर दस्तक दे,
    छा जाए रौनक आपके घर,
    यह शुभ दिवाली ऐसी हो।
    हैप्पी दिवाली!

  3. दिवाली आई, संग खुशियां लाई,
    मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई,
    इसी में है आपकी भलाई,
    देखो चेहरे पर अब है मुस्कान आई।

  4. दीपों का ये त्योहार आया,
    संग अपने खुशियों की सौगात लाया,
    बनी रहे जीवन में सुख-शांति,
    घर में खुशियों का वास हो।
    हैप्पी दिवाली!

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
शुभ हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।

अंत में

अगर आपको दिवाली के शुभ अवसर पर अपनों को भेजने के लिए ये प्यार भरी शायरी पसंद आई हों, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें। इस दिवाली पर अपने घर को खुशियों से भरें और अपने दिल को अपनों के स्नेह और प्यार से रोशन करें। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

टिप्पणियाँ