टॉप 35 + दीपावली शायरी और स्टेटस ,Top 35 + Diwali Shayari And Status

टॉप 35 + दीपावली शायरी और स्टेटस ,Top 35 + Diwali Shayari And Status

दीपावली का महत्व धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक है। इसे भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने के दिन के रूप में भी मनाया जाता है, जब उन्होंने लंका के राक्षसराज रावण को पराजित किया था। इस दिन अयोध्या ने बेहद खुशी मनाई और दीपों से नगर को रोशन किया। यह इस समय की जीत और अच्छाई के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
  • धार्मिक महत्व: दिवाली को रोशनी का त्योहार कहा जाता है. यह त्योहार भगवान राम के अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिन को अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है

टॉप 35 + दीपावली शायरी और स्टेटस

घर में धन की वर्षा हो
दीपों से चमकती शाम आये,
सफलता मिले हर काम में तुम्हें
खुशियों का सदा पैगाम आये।
_________________

दीपावली का है ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार ।
_________________

प्रकाशमय हो आपकी दीपावली का त्योहार,
हर तरफ हो खुशियों का हर्षोल्लास,
दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका जीवन,
और आपके हर कदम में हो सफलता का प्रकाश।
_________________

आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो।
_________________

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दीवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
_________________

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!
_________________

साथ में मनाए गए पलों की यादें
ऐसे क्षण जो मेरे दिल में हमेशा के लिए जुड़े हुए हैं
इस दिवाली मुझे और भी मिस करो।
_________________

 मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
शुभ दिवाली
_________________

दीपावली का ये पावन त्यौहार ,
जीवन में लाए खुशियों अपार ,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार ,
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार ,
आप सभी को दिवाली मुबारक !
_________________

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दीवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
_________________

दीए की रोशनी से
सब अन्धेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंजूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
_________________

हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
_________________

दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।
_________________

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
_________________

प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई।
शुभ दीपावली।।
_________________

सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें।
शुभ दीपावली।।
_________________

डरती है उजाले से रात,
कितनी भी काली हो,
जलाकर प्रेम का दीपक,
मनाएं अपनी दिवाली।
_________________
दस्तूर है पुराना,
दीपावली के त्यौहार पर दीप जलाना,
दु:खों को दूर भगाना,
खुशियों को घर में लाना,
इस तरह तुम दीपावली मनाना।
Happy Diwali
_________________

दीपक की रौशनी, 
पटाखों की आवाज
अपनों का प्यार, 
मुबारक हो दिवाली का त्योहार !
_________________

घर-घर हो खुशहाली, 
हर कोई मनाए दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो, 
मुबारक हो आपको दिवाली
_________________

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गुंजों से रोशन आसमान हो,
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो।
_________________

सुख सम्पदा जीवन में आये,
लक्ष्मी जी आपके घर में बस जाएँ,
भूल कर भी आप के जीवन में,
कभी भी कोई दुःख न आये।
_________________

आपकी रहो में हज़ारों दीप जलें,
कभी न हो अंधेरों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।
_________________

दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको, आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें,
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!
_________________

दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार !
_________________

ढलती रात का खुला एहसास है,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है,
तू नहीं है ये मालुम है मुझे,
पर दिल ये कहता है तू यही आस पास है
_________________

दीपावली शुभकामना पत्र
फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है|
! शुभ दीपावली !
_________________

तमाम जहाँ जगमगाया
फिर से त्यौहार रौशनी का आया
कोई तुम्हे हमसे पहले ना देते बधाइयाँ
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले भिजवाया
_________________

दीयो की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली,
हर तरह खुशियों का मोसम हो !
_________________

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
जीवन में आयें खुशियाँ आपार
दिवाली की शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
_________________

दीपावली की बधाई शायरी
दीवापली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,
शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई
! शुभ दीवापली !
_________________

दिवाली के दीप जले
रोशन हो आपका घर संसार
पूरा हो हर एक अरमान
बना रहे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
ऐसी हो आपकी शुभ दीपावली
_________________

एक नया सफर जिल
हर घर में हो सदा माँ लक्ष्मी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी महके हर सवेरा !
आपको और आपके परिवार को
दीपावली के पावन
पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं !
_________________

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
_________________

दीपों का ये त्योहार, लाया खुशियां
हजार, मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार !
_________________

स्वास्थ हो अच्छा ,
रोग हो कोसों दूर ,
घर में बिखरे स्वर्ग सा नूर! ,
दिवाली की हार्दिक शुभकामाएं !
_________________

फूल की शुरुआत कली से होती है,
ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनो से होती है और
अपनो की शुरुआत आपसे होती है.
Happy Diwali
_________________

तमाम जहान जगमगया,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले ना देदे बधाइयाँ,
इसलिए, ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया,
“दीवाली मुबारक”

टिप्पणियाँ