टॉप 25 + दशहरा शायरी | विजयादशमी शायरी हिंदी में | Top 25 + Dussehra Shayari | Vijayadashami Shayari In Hindi
टॉप 25 + दशहरा शायरी | विजयादशमी शायरी हिंदी में |
__________________
कभी भी दुःख का आप पर पड़े ना साया
राम जी के नाम का ऐसा असर हैं छाया,
हर पल धन धन्य आये आपके अंगना
हैं विजयादशमी पर मेरी है यही मनोकामना
__________________
दशहरा स्टेटस 2 लाइन
राम होने में या रावण में है अंतर इतना
एक दुनिया को ख़ुशी दूसरा ग़म देता है
__________________
vijayadashami quotes2 line
चारों ओर हज़ारों रावण हर रावण के सर हैं दस
लेकिन याद रहे सब कुछ दो चार दिनों का खेल है बस
__________________
ज्योत से ज्योत जगाते चलो
प्रेम की गंगा बहाते चलो
राह में आए जो दीन दुखी
सबको गले लगाते चलो
दिन आएगा सबका सुनहरा
मेरी तरफ से शुभ दशहरा
__________________
भीतर के रावण को जो, आग खुद लगाएंगे
सही मायने में वो ही दशहरा मनाएंगे
विजयादशमी की शुभकामनाएं
__________________
दशहरा स्टेटस 2 लाइन
लक्ष्मण-रेखा भी आख़िर क्या कर लेगी
सारे रावण घर के अंदर निकलेंगे
__________________
vijayadashami quotes2 line
हम में जितने राम हैं सब बनवास पे हैं
हम में जितने रावण हैं सब राजा हैं
__________________
चाँद की चाँदनी शरद की बहार
फूलों की खुशबू अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको विजयादशमी का त्योंहार
सदा खुश रहें आप और आपका परिवार
__________________
बुराई को खुद से और इस देश से दूर भगाओ
अच्छाई को अपने जीवन में अपनाओ,
रावण को जलाओ और भ्रष्टाचार मिटाओ
प्रगति के पथ पर भारत देश को आगे बढ़ाओ
हैप्पी दशहरा
__________________
दशहरा कोट्स 2 लाइन
गुज़िश्ता साल शायद ठीक से मारा नहीं था
ये रावण इस बरस फिर सामने तनकर खड़ा है
__________________
हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेल
कभी ना आये कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
विशिंग यू हैप्पी दशहरा
__________________
बुराई को खुद से और इस देश से दूर भगाओ
अच्छाई को अपने जीवन में अपनाओ,
रावण को जलाओ और भ्रष्टाचार मिटाओ
प्रगति के पथ पर भारत देश को आगे बढ़ाओ
हैप्पी दशहरा
__________________
vijayadashami quotes2 line
वो दिन भी हाए क्या दिन थे जब अपना भी तअल्लुक़ था
दशहरे से दिवाली से बसंतों से बहारों से
__________________
दशहरा स्टेटस 2 लाइन
क्या सितम करते हैं मिट्टी के खिलौने वाले
राम को रक्खे हुए बैठे हैं रावण के क़रीब
__________________
त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए
__________________
बुराई पर अच्छाई की जीत
दशहरा लाता है एक उम्मीद,
रावण की तरह हमारे दुखों का अंत हो
एक नई शुरुआत हो, नया सवेरा साथ हो
दशहरा की शुभकामनाएं
__________________
vijayadashami shayari 2 line
हृदय में बसे हों अगर राम तेरे
बनेंगे सभी फिर रुके काम तेरे
__________________
दशहरा स्टेटस 2 लाइन
अब नाम नहीं काम का क़ाएल है ज़माना
अब नाम किसी शख़्स का रावन न मिलेगा
__________________
संकटों का तम घनेरा
हो न आकुल मन ये तेरा
संकटों के तम छटेंगें
होगा फिर सुंदर सवेरा
मुबारक हो आपको दशहरा
__________________
रावण के संहार पर दशहरा
अयोध्या वापसी पर मनाते दिवाली हैं,
दुनिया सारे गुण उनके गाती
मेरे श्री राम की हर बात निराली हैं
__________________
vijayadashami quotes2 line
है दसहरे में भी यूँ गर फ़रहत-ओ-ज़ीनत 'नज़ीर'
पर दिवाली भी अजब पाकीज़ा-तर त्यौहार है
__________________
दशहरा स्टेटस 2 लाइन
बड़ी शिद्दत से जो पुतला सजाया था
सभी मिल के उसे ही अब जलाएंगे
__________________
बुराई का होता है नाश
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
श्रीराम करें आपके दुखों का नाश
हैप्पी दशहरा
__________________
तीन लोग आपका पता पूछ रहे थे, मैनें दे दिया है
वो दशहरा पर आपके घर पधारेंगे उनके नाम हैं
सुख..!! शांति..!! और समृधि !!
विजयादशमी की ढेरों शुभकामनाएं
__________________
vijayadashami quotes2 line
इस बरस दोस्तों रावण के दहन पर मैंने
अपने अंदर के भी रावण का दहन करना है
__________________
दशहरा स्टेटस 2 लाइन
जो सुनते हैं कि तिरे शहर में दसहरा है
हम अपने घर में दिवाली सजाने लगते हैं
ये भी पढ़ें:-
- जानिए दशहरा क्यों मनाया जाता है
- दशहरा कैसे मनाया जाता है जानिए,
- दशहरा अथवा विजयादशमी पर निबंध 400 शब्द
- जानिए विजयादशमी 2024 और शुभकामनाएं देने के लिए विशेस, मैसेज,
- 2024 दशहरा कब है और दशहरा की तिथि और मुहूर्त
- दशहरा कब मनाया जाता है इसका क्या महत्व है
- दशहरा क्यों मनाया जाता है ? जानिए
- दशहरा का महत्व क्या है जानिए, और दशहरा की शुभकामनाएं देने के लिए संदेश
- दशहरा पर निबंध 200 शब्दों में और दशहरा के 10 दोहे,
- दशहरा कब और क्यों मनाया जाता है दशहरा या विजयादशमी पर संस्कृत में निबंध 100+शब्द,
- दशहरा पर निबंध 500 + words और दशहरा के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य,
- दशहरा पर निबंध 10 पंक्तियाँ संस्कृत में और 10 पंक्तियाँ हिंदी में
- विजयादशमी की सर्वश्रेष्ठ शायरी स्टेटस शुभकामनाएं संदेश,
- हैप्पी विजयादशमी (दशहरा) संदेश शायरी स्टेटस हिंदी में,
- दशहरा की शुभकामनाएं हिंदी में बुराई पर अच्छाई की जीत
- हैप्पी विजयादशमी (दशहरा) शुभकामना संदेश शायरी स्टेटस
- हैप्पी दशहरा विसेज और दशहरे पर दोहे,
- दशहरा पर श्लोक और दशहरा पर कविता,
टिप्पणियाँ