दिवाली प्रेम शायरी दिवाली 2 लाइन शायरी ,Diwali Love Shayari Diwali 2 Line Shayari

दिवाली प्रेम शायरी दिवाली 2 लाइन शायरी ,Diwali Love Shayari Diwali 2 Line Shayari

खुशियों से भर जाए घर तुम्हारा
और गम सदा जिंदगी से दूर रहें,
दीप जलता रहे मन में ज्ञान का
तुम्हारे चेहरे पर सदा एक नूर रहे।
“दिवाली की शुभकामनाएँ”
__________________

दिवाली प्रेम शायरी 

दीपों की माला से सजता आपका आंगन,
हर दिल में हो प्रेम का आलम,
खुशियों का यह पर्व आपको मुबारक हो,
आपके जीवन में सदा प्रेम और खुशी का संगम हो।
__________________

दिवाली प्रेम शायरी 

अंधेरे के बाद एक नयी सुबह आती ही है
चाहे कितनी भी रात क्यों ना हो काली
चलो साथ में जलाते है प्रेम का दीपक और
मनाते है खुशीयों वाली दिवाली !
__________________

दिवाली 2 लाइन शायरी

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!
आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
__________________

दिवाली 2 लाइन शायरी

हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का ,
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का !
__________________

दिवाली प्रेम शायरी 

श्री राम जी आपके जीवन में सुख की करें बरसात और दुखों का करें विनाश
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन जगमगाए
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए !
__________________

दिवाली प्रेम शायरी 

आपस में प्रेम की गंगा बहे
आकाश की तरह व्यापार बढ़े
खुशियों का घर संसार बने
यही दुआ है रब से आपके घर
खुशियों भरी दीपावली मने !
__________________

दिवाली 2 लाइन शायरी

ज्योति पर्व के ज्योत आपके मन के तमस को दूर भगाएं ,
इस दिवाली ईश्वर स्वयं आपके घर आये हैप्पी दिवाली !
__________________

दिवाली 2 लाइन शायरी

कई इतिहास को एक साथ दोहराती है दीवाली ,
मोहब्बत पर विजय के फूल बरसाती है दीवाली!
__________________

दिवाली प्रेम शायरी 

प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन
रौशन हो आपको दीपावली की हार्दिक
शुभकामनाए !
__________________

दिवाली प्रेम शायरी 

डरती है उजाले से रात कितनी
भी काली हो जलाकर प्रेम का
दीपक मनाएं अपनी दिवाली !
__________________

दिवाली 2 लाइन शायरी

किसी के साथ वाली, किसी के एहसास वाली,
आपको भी मुबारक हो दिवाली हैप्पी वाली
__________________

दिवाली 2 लाइन शायरी

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार
__________________

दिवाली प्रेम शायरी 

प्रेम  के दीपक से मन के अंधकार को दूर करो
हर कोई खुश हो आपसे कुश ऐसा जरुर करो
चिराग बनकर दूर अँधेरा करो
जहा न पहुचे  अफताब
वहा सवेरा करो
__________________

दिवाली 2 लाइन शायरी

दिवाली के शुभ अवसर पर याद आपकी आये
शब्द शब्द जोड़ के देते तुम्हे बधाई
__________________

दिवाली 2 लाइन शायरी

दिवाली आ रही है रोशनी छा रही है
छोड़ो सब प्रॉब्लम्स ज़िन्दगी मुस्कुरा रही है
__________________

दिवाली प्रेम शायरी 

रात हो कितनी भी काली, 
जलाकर प्रेम का दीपक, 
मनाएं अपनी दिवाली
__________________

दिवाली प्रेम शायरी 

दिलों को मिलाने वाला हो ये त्योहार, 
हर तरफ हो खुशियों की बौछार,
प्रेम और भाईचारे का हो पैगाम, 
ऐसी हो आपकी दिवाली, 
हर दिन हो खास।
__________________

दिवाली 2 लाइन शायरी

दीपावली में दीपों का दीदार हो
और खुशियों की बौछार हो। शुभ दीपावली!
__________________

दिवाली 2 लाइन शायरी

इस दिवाली प्राण ये लें कि ज्ञान का प्रकाश फैलाएंगे
सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अँधेरा मिटायेंगे।
__________________

दिवाली प्रेम शायरी 

शांति और प्रेम का हो आपके जीवन में वास,
हर दिन हो आपका खुशियों से भरा,
दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका हर कदम,
ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास।

टिप्पणियाँ