दिवाली शायरी और स्टेटस इन हिंदी 1 से 25 तक ,Diwali Shayari and Status in Hindi 1 to 25

दिवाली शायरी और स्टेटस इन हिंदी 1 से 25 तक,

दीपावली का पौराणिक महत्व क्या है?

दीपावली के महत्व में पौराणिक महत्व शामिल है। धार्मिक मान्याओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि दीपावली के दिन अयोध्या के राजा राम अपने 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे और इस दिन अयोध्यावासियों का हृदय अपने राजा के आगमन से खुश थे और उनके आगमन पर स्वागत में अयोध्यावासियों ने घी के दीपक जलाए। कार्तिक मास की काली अमावस्या की वह दीपों से जगमग हुई थी और उसी दिन से दीपावली की धूम चहुंओर दिखाई देती है।

दिवाली शायरी और स्टेटस इन हिंदी 1 से 25 तक 

तमाम जहाँ जगमगाएगा,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया
“दिवाली मुबारक”
___________________

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुख दर्द अपने भूल इस दिवाली
सबको प्यार से गले लगाना
!! शुभ दीपावली !!
___________________

दीवाली हो खुशियां लहरि,
या खुसिया हो पीरी पियारी।
एक दीया बस हमरे नाम का लाला,
अगार तुम्ही यद ऐ हमारी।
___________________

जगमग जले ये खूबसूरत दीया,
चारों तरफ रोशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस
पर आपकी बस हंसी ही हंसी हो।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
___________________

दीपावली आए, साथ अपने खुशियां लाए,
बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में,
फुलझड़ियां उनकी याद लाए,
क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके,
उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए।
___________________

हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का ,
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का !
___________________

दीपावली आए, साथ अपने खुशियां लाए,
बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में,
फुलझड़ियां उनकी याद लाए,
क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके,
उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए।
___________________

दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
आप सभी को दिवाली मुबारक
___________________

हर पल में खुशियों की बहार हो,
सुख समृद्धि का भंडार हो,
अपनों का प्यार, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो,
ऐसा आपका दीपावली का त्यौहार हो।
Happy Diwali
___________________

दिवाली का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करो स्वीकार।
___________________

दीयो की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो, 
ऐसे आए झूम के यह दिवाली, 
हर तरह खुशियों का मौसम हो !
___________________

दीपावली का ये पावन त्यौहार, 
जीवन में लाए खुशियां आपार, 
लक्ष्मी जी विराजें आपके दरबार, 
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
___________________

दीपावली पर्व है खुशियों का, 
उजालों का, लक्ष्मी का, 
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे, 
घर पर मां लक्ष्मी का सदा आगमन रहे
___________________

चलो आज फिर एक दीप जलाया जाए, 
रूठे हुए को फिर मनाया जाए,
पोंछ कर आंखों में छिपी उदासी को,
जख्मो पर मलहम लगाया जाए
___________________

दिवाली के दिया जलय,
रोशन होय अपना के घर संसार,
पूरा होय हर एक अरमान,
बना रहय मां लक्ष्मी के आशीर्वाद,
अइसन होय अपना के शुभ दीपावली।
Happy Diwali
___________________

दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो !
___________________

इस बार दिवाली मनायेंगे इक-दूजे के साथ ,
इश्क़ का चिराग जलायेंगे पकड़ कर तुम्हारा हाथ. 
हैप्पी दिवाली जानेमन !
___________________

दीपों की माला से सजता आपका आंगन,
हर दिल में हो प्रेम का आलम,
खुशियों का यह पर्व आपको मुबारक हो,
आपके जीवन में सदा प्रेम और खुशी का संगम हो।
___________________

दीवापली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,
शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई
शुभ दीवापली 
___________________

इस दिवाली जलाना हजारो दिए
खूब करना उजाला खुशियों के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उमर भर हमारे दोस्त के लिए
हैप्पी दिवाली
___________________

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई।
___________________

प्रेरणा और सफलता का हो आपके जीवन में संगम,
हर दिन हो आपका खुशियों से भरा,
दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका हर कदम,
ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास।
___________________

धेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आंखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है।
___________________

दीपक की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आए यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो।
___________________

सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

टिप्पणियाँ