नवरात्रि का चौथे दिन मां कूष्मांडा शायरी स्टेटस शुभकामनाएं संदेश,

नवरात्रि का चौथे दिन मां कूष्मांडा शायरी स्टेटस शुभकामनाएं संदेश

सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आप के परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें

नवरात्रि का चौथे दिन मां कूष्मांडा शायरी स्टेटस शुभकामनाएं संदेश,

माँ कूष्माण्डा आई आपके द्वार
करके 16 श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
_________________

कूष्मांडा जय जग सुखदानी।
मुझ पर दया करो महारानी॥
माँ कूष्माण्डा कहे जाने वाली
_________________

माँ कूष्मांडा ली ,तेरे दर पर किया है डेरा।
दूर करो माँ संकट मेरा॥
जय माँ कूष्मांडा ली
_________________

तेरे दर्शन का मैं प्यासा।
पूर्ण कर दो माँ मेरी आशा॥
मैं हूं मां तेरे दर्शन का प्यासा
_________________

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर माँ कूष्माण्डा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
_________________

भीमा पर्वत पर है माँ  का डेरा।
स्वीकारो माँ प्रणाम ये मेरा॥
जय माँ कूष्मांडा ली 
_________________

सबकी सुनती हो जगदंबे।
सुख पहुँचती हो माँ अंबे॥
जय माँ कूष्मांडा ली 
_________________

माँ के मन में ममता भारी।
क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥
जय माँ कूष्माण्डा कहे जाने वाली
_________________

पीले वस्त्र धारण करने वाली निराली है 
मां कुष्मांडा ली भोली भाली है
जय माँ कूष्मांडा ली 
_________________

जगत पालनहार है माँ 
मुक्ति का धाम है माँ 
हमारी भक्ति का आधार है माँ 
सबकी रक्षा की अवतार है माँ 
जय माँ कूष्माण्डा
_________________

लाखों नाम निराले है माँ तेरे,
भक्त कई मतवाले है माँ तेरे !
जय माँ कूष्मांडाली 
_________________

माँ कूष्मांडा ली ,तेरा दास तुझे ही ध्याए ,
भक्त तेरे दर शीश झुकाए 
माँ तुम्ही कूष्मांडा ली कह लाये

_________________

मेरे कारज पूरे कर दो।
मेरे तुम भंडारे भर दो॥
जय माँ कूष्माण्डा

_________________

सबकी सुनती हो जगदंबे।
सुख पहुंचती हो मां अंबे॥
तेरे दर्शन का मैं प्यासा।
पूर्ण कर दो मेरी आशा॥
जय माँ कूष्माण्डा

टिप्पणियाँ