Maa Durga : माता रानी शायरी 2 Line हिंदी
माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं,
माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
Mata Rani Shayari 2 Line Hindiमाता रानी शायरी 2 Line हिंदी,Mata Rani Shayari 2 Line Hindi |
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके घर में माता रानी का वास होता हैं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
❝भूल ना पाओगे
माता रानी की भक्ति को तुम
एक बार कर के तो देखो ❜❜
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
माँ जब भी तुझको पुकारा हैं,
बिन मांगे सब पाया हैं..।।।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
माँ गौरी की कृपा से घरवाली बड़ी प्यारी मिली
जैसे जीवन को मेरे फूलों की क्यारी मिली..।।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
नींद आए तो सो जाया करो....
ना आए तो माता रानी की भक्ति में खो जाया करो!
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं,
हर पल माता तेरा दर्श करूं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
जो माता का नहीं,
वो किसी को भाता नहीं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
जीवन को दोराहों से निकालने वाली,
सबकी बिगड़ी बनाने वाली जय मां शेरावाली।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
❛❛ये जो हम इतने खुश मिजाज है ना
सब कमाल माता रानी की भक्ति का है।❜❜
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,
माता के जय कारे के शोर से पता चलता हैं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
माँ सुन लेगी, तेरी पुकार विश्वास तो कर एक बार
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
इस मतलबी दुनियां में,
सुकून माता रानी की भक्ति में मिलता है।।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
आपके घर में धन की बरसात हो,
माता रानी का आशीर्वाद आप के साथ हो।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
चेहरे पर क्रीम लगाएं या ना लगाएं,
पर माता रानी का तिलक ज़रूर लगाये।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
चेहरे पर क्रीम लगाएं या ना लगाएं,
पर माता रानी का तिलक ज़रूर लगाये।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
चिंता नही चिंतन का दामन थामा हैं,
क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना हैं।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा
आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है
वो चौखट ही है तेरी “माँ” जहां यह बंदा सुकून पाता है
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं,
माता शेरो वाली की भक्ति में मन को लगाते हैं ।
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
बड़ी बरकत है माता रानी की भक्ति में,
जब से की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!
🙏🙏.....जय माता दी....🙏🙏
________________
टिप्पणियाँ