गणेश चतुर्थी 2024 शायरी,Ganesh Chaturthi 2024 Shayari

गणेश चतुर्थी 2024 शायरी

आपका और खुशियो का जन्म- जन्म का साथ हो, 
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो, 
जब भी कोई मुश्किल आए, 
मेरे दोस्त गणेश हमेशा आप के साथ हो 
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं।
Happy Ganesh Chaturthi 2024 

_________________

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, 
सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति,
महा गणपति, सुखा करता जय मोरया, 
दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया! 
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi 2024 
_________________

गणपति बाप्पा मोरया। 
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, 
दीन दुखियों के भाग्य विधाता। 
जय गणपति देवा।
Happy Ganesh Chaturthi 2024 
_________________

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Ganesh Chaturthi 2024 
_________________

हर मार्ग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना 
Happy Ganesh Chaturthi 2024 
_________________

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते
रिश्तों से बनता है कोई खास
आपकी ये गणेश चतुर्थी हो झकास
Happy Ganesh Chaturthi 2024 
_________________

खुशियों से भरा हो आंगन घर का,
ना पास आए कोई भी साया डर का
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं
आप इस गणेश चतुर्थी पर धूम मचाएं
Happy Ganesh Chaturthi 2024 
_________________

चलो खुशियो का जाम हो जाए, 
लेकर बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए, 
खुशिया बाँट के हर जगह, 
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये ।
Happy Ganesh Chaturthi 2024 
_________________

मंगलमूर्ति के जन्मदिवस की सभी को शुभकामनाएं। 
गणेश जी सभी के जीवन को मंगलमय बनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2024 

टिप्पणियाँ