कृष्ण जन्माष्टमी शायरी quotes हिंदी में , Krishna Janmashtami Shayari quotes in hindi
जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने माता देवकी के गर्भ से पृथ्वी पर जन्म लिया था. यही कारण है कि हर साल इस दिन भक्त श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं
कृष्ण जन्माष्टमी शायरी quotes हिंदी में , Krishna Janmashtami Shayari quotes in hindi
खो गया था इस जहां की भीड़ मैं कही
फिर किसी ने आकर एक बात कही
तुम्हे कुछ पाना है तो कान्हा को ढूंढ
वह भी रहते है यही कही।
Happy Janmashtami
____________________
मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है.!!
मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है.!!
Happy Janmashtami Shayari
____________________
जो दौड़ कर भी ना मिला वो संसार का तृष्ण है.!!
जो बिना दौर के प्रेम मिल जाये वो राधा का कृष्ण है.!!
Happy Janmashtami
____________________
देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे श्री कृष्ण के दर्शन का यही कमाल है।
Happy Janmashtami Quotes
____________________
राधा के हृदय में श्री कृष्ण
राधा की साँसों में श्री कृष्ण
राधा में ही हैं श्री कृष्ण
इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण
Happy Janmashtami
____________________
जय श्री राधेकृष्ण…!!
कर भरोसा राधे नाम का
धोखा कभी न खायेगा….
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा
Happy Janmashtami Shayari
____________________
पहले ज़िद करते थे अब सब्र करते हैं ..!!
पहले किसी मतलबी से मोहब्बत करते थे
अब श्री कृष्ण की भक्ति करते है।
Happy Janmashtami Quotes
____________________
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार.!!
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार.!!
Happy Janmashtami Shayari
____________________
जानते हो फिर भी अंजान बनते हों
इस तरह क्यों हमें परेशान करते हों
पुछते हो तुम्हें क्या क्या पंसद है
जबाब खुद हो फिर भी सवाल करते हों
Happy Janmashtami
____________________
दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में श्री कृष्ण की भक्ति के नशे
में चूर रहता हु
Happy Janmashtami Shayari
____________________
किसी की सूरत बदल गई
किसी की नियत बदल गई
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई
Happy Janmashtami
____________________
रोने 😢 की वजह ना बची
मुस्कुराने 🥰 का बहाना हो तुम।
हे कृष्णा
दुःख की कोई वजह न बची
खुशियों का खजाना हो तुम।
Happy Janmashtami Shayari
____________________
माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
श्री कृष्ण को चाहने वाला
निखर जाता हे
Shri Krishna Quotes
- यह भी पढ़े -
- यह भी पढ़े -
टिप्पणियाँ