Navratri Ke Pratham Din Kee Shayari,मां शैलपुत्री की शायरी,स्टेटस,शुभकामनाये

मां शैलपुत्री की शायरी,स्टेटस,शुभकामनाये

मां शैलपुत्री, देवी दुर्गा के नौ रूपों में पहला रूप है. पर्वतराज हिमालय की बेटी होने के कारण उनका नाम 'शैलपुत्री' पड़ा है. नवरात्रि के पहले दिन इनकी पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, पूर्वजन्म में शैलपुत्री का नाम सती था और वे भगवान शिव की पत्नी थीं. सती के पिता दक्ष प्रजापति ने भगवान शिव का अपमान किया था, जिसके बाद सती ने यज्ञ अग्नि में खुद को भस्म कर लिया था. अगले जन्म में सती शैलपुत्री के रूप में प्रकट हुईं और भगवान शिव से फिर विवाह किया. शैलपुत्री को वृषोरूढ़ा भी कहा जाता है क्योंकि उनका वाहन बैल या वृषभ है. साथ ही, भक्त उन्हें उमा के नाम से भी जानते हैं

Navratri Ke Pratham Din Kee Shayari :- Mata Shailputri Kee

जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बने उस माता के चरणों के धुल
आओ मिल कर चढायें  
माँ शैलपुत्री को श्रद्धा के फूल,
Jai Mata Shailputri Kee
 Happy Navratri
___________________

कुमकुम भरे कदमों से 
आए मां शैलपुत्री आपके द्वार, 
सुख संपत्ति मिले आपको अपार। 
प्रथम नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं 
Happy Navratri 
___________________

नव दीप जले, नव फूल खिले,
नित नयी बहार मिले, 
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर 
आपको माँ शैलपुत्री का आशीर्वाद मिले। 
Happy Navratri 
___________________

बचाओ महिलाओं का सम्मान,
माँ शैलपुत्री अब करो कल्याण।
Happy Navratri
___________________

माँ शैलपुत्री आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करे।
जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। 
___________________

मैया के दरबार में 
दुख-दर्द मिटाए जाते हैं, 
जो भी दर पर आते है, शरण में लिए जाते हैं..। 
जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। 
___________________

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है, 
जिंदगी मिलती है, 
रोतों को हंसी मिलती है..।
 माँ शैलपुत्री की पूजा की मंगल शुभकामनाएं !
Happy Navratri 
___________________

टिप्पणियाँ