माँ शैलपुत्री शायरी,Maa Shailputri Shayari Special

माँ शैलपुत्री शायरी,Maa Shailputri Shayari Special

मां दुर्गा को आदि शक्ति, परब्रह्म, और परम भगवती माना जाता है. मान्यता है कि मां दुर्गा, अंधकार और अज्ञानता के राक्षसों से रक्षा करती हैं और शांति, समृद्धि, और धर्म पर हमला करने वाली राक्षसी शक्तियों का विनाश करती हैं मां दुर्गा को तीनों लोकों की मां के रूप में पूजा जाता है. ऐसा माना जाता है कि मां दुर्गा की पूजा करने से सब तरह का मंगल और कल्याण होता है और जीवन में कभी कोई अमंगल नहीं होता !

माँ शैलपुत्री शायरी,Maa Shailputri Shayari Special

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी ,
करते है हाथ जोड़कर  माँ शैलपुत्री से विनती 😊,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी 🙏,
_____________________

माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है;
सबके दिलों को मर्म मिलता है;
जो भी जाता है, माँ के द्वार;
उसे सुकून जरूर मिलता है!
शुभ नवरात्रि!
_____________________

घरों मे माँ शैलपुत्री का वास हो 😊,
दुखों और संकटों का नाश हो 🌟,
इस नवरात्रि से माँ शैलपुत्री का आशीर्वाद हो
_____________________

 माँ शैलपुत्री  के कदम आपके घर में आयें 😊,
आप ख़ुशी से नहायें 😊,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें 🙏,
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं! 
🙏शुभ नवरात्री! 😊
_____________________

माँ का पर्व आता है 😊,
हज़ारों खुशियां लाता है ,
इस बार माँ आपको वो सब दे ,
जो आपका दिल चाहता है! ,
शुभ नवरात्रि! जय माता दी! 🙏
_____________________

रूठी है मैया तो मना लेंगे ,
पास अपने उसे बुला लेंगे 😊,
मैया है वो दिल की भोली ,
बातों में उसे रिझा लेंगे! 🙏
शुभ नवरात्रि 🌟
_____________________

जिसने सच्चे मन से ,
जय माता दी बोल दिया 🙏,
समझो माता रानी ने उसके लिए ,
कुबेर का खजाना खोल दिया! 🙏,
नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं! 
_____________________


सजा द्वार है और एक ज्योति जगमगाई है;
नसीब जागेगा उन जागरण कराने वालों का;
नसीब जागेगा जागरण में आने वालों का;
वो देखो मंदिर में मेरी माँ मुस्कुराई है।
शुभ नवरात्रि!
_____________________

माँ शैलपुत्री पर 
जिस का विश्वास हो 
वहां सुख-शांति का वास हो 🎉
नवरात्रि की शुभकामनाएं 

टिप्पणियाँ