माता शैलपुत्री शायरी शुभ नवरात्रि
नवरात्र पर्व, माँ-दुर्गा की अवधारणा भक्ति और परमात्मा की शक्ति (उदात्त, परम, परम रचनात्मक ऊर्जा) की पूजा का सबसे शुभ और अनोखा अवधि माना जाता है। यह पूजा वैदिक युग से पहले, प्रागैतिहासिक काल से चला आ रहा है।
नवरात्रि का क्या महत्व है?
दुर्गा पूजा और नवरात्र मानसिक-शारीरिक और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक हैं। चैत्र की नवरात्रि के साथ रामजन्म एवं रामराज्य की स्थापना का इतिहास है। इस कारण इस नवरात्र का महत्त्व सर्वाधिक है। ज्योतिषशास्त्र में चैत्र नवरात्रि का भी विशेष महत्व है क्योंकि चैत्र नवरात्र के बाद सूर्य का राशि परिवर्तन होता है।
माता शैलपुत्री शायरी शुभ नवरात्रि,Maa Shailputri Shayari Happy Navratri
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई.
होकर नंदी पर सवार
माता शैलपुत्री आ गई.
शुभ नवरात्रि
__________________
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।
__________________
नवरात्रि के प्रथम दिन पर जो,
शैलपुत्री मां का करते हैं ध्यान।
मां के आशीर्वाद से उन सबका,
सदा ही होता मंगलकारी कल्याण।
__________________
माँ शैलपुत्री के चरणों में रखों आस्था,
अँधेरे में भी दिखेगा रास्ता।
नवरात्रि की शुभकामना।
__________________
पग-पग में फूल खिले,
खुशी आपको इतनी मिले,
दुखों से कभी ना हो आपका सामना,
यही है नवरात्रि की शुभकामना।
__________________
माँ शैलपुत्री को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार
कितना सुंदर सजा है देखों माँ शैलपुत्री कर दरबार
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ शैलपुत्री आये आपके द्वार!
नवरात्रि की शुभकामनाएं 🙏
__________________
भक्तों का ध्यान हैं उनकी लालसा का करो।
पहले दिन का आगमन हैं,
उनकी आराधना का आरंभ हैं।
पहाड़ों की रानी, माँ शैलपुत्री,
उनके दर्शन से होता हैं सुखद भविष्य।
उनके चरणों में हैं शक्ति का आधार,
उनका ध्यान करके मिलता हैं भव्य सार।
माँ शैलपुत्री की जय हो
__________________
माँ शैलपुत्री के चरणों में,
हर अड़ा हुआ कष्ट भूल जाता हैं जन।
उनकी कृपा से हर अच्छा काम पूरा होता हैं,
भक्तों के मन में होता हैं शांति का आदान।
शैलपुत्री माँ की जय हो!
__________________
शैलपुत्री माता की जय हो,
उनकी शक्ति में है सारा जहां छोटा।
धरती पर उनका विराजमान स्वरूप,
भक्तों के दुःख हरती हैं उनकी दृष्टि अच्छी।
Happy Navratri
टिप्पणियाँ