माँ ब्रह्मचारिणी शायरी स्टेटस संदेश,Maa Brahmacharini Shayari Status

Maa Brahmacharini Shayari :- माँ ब्रह्मचारिणी शायरी स्टेटस

नवरात्रि के 9 देवियों कौन से हैं

इनमें मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघटा, कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री की उपासना होती है. नवरात्रि के 9 दिन नौ देवियों को अलग-अलग भोग लगाया जाता है.


माँ ब्रह्मचारिणी शायरी स्टेटस संदेश,Maa Brahmacharini Shayari Status

माँ ब्रह्मचारिणी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
🌻द्वितीय नवरात्रि की आपको ढेरों मंगल शुभकामनाएं🙏🏿
__________________

दिव्य है आंखों का नूर करती है संकट दूर ,
माँ ब्रह्मचारिणी की छवि निराली है 
नवरात्रि में आई खुशहाली है 
🌻द्वितीय नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं🙏🏿
__________________

सारा जहां है जिसकी शरण में ,
नमन है उस माँ ब्रह्मचारिणी माँ के चरण में ,
हम है उस माँ ब्रह्मचारिणी के चरणों की धूल ,
आओ मिलकर माँ ब्रह्मचारिणी को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल! ,
🌻द्वितीय नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं🙏🏿
__________________

सोचा करता था माँ ब्रह्मचारिणी,
तेरी कृपा बिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी,
तेरा आशीर्वाद मिला जो, 
तो नही रही कोई हसरत अधूरी।
🌻द्वितीय नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं🙏🏿
__________________

जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे
माता तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे..।।
🌻द्वितीय नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं🙏🏿
__________________
माला धारे अक्ष की, अपने दाएं हाथ।
और कमण्डल बाम में, रखती माता साथ।
🌻द्वितीय नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं🙏🏿
__________________

माता ब्रह्मचारिणी का हाँथ पकड़कर रखिए,
लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
🌻द्वितीय नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं🙏🏿
__________________

यूँ ही नहीं झुकती दुनिया,
माँ ब्रह्मचारिणी तेरे दर पे,
तकदीरें बनती हैं ,
माँ ब्रह्मचारिणी तेरे दर पे।।
🌻द्वितीय नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं🙏🏿
__________________

!! ऊँ देवी ब्रह्मचारिण्यै नमः !!
माँ ब्रह्मचारिणी का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहे।
🌻द्वितीय नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं🙏🏿'
__________________

टिप्पणियाँ