सावन सोमवार के शायरी संदेश स्टेटस,Sawan Somavaar Ke Shayari Messages status
सावन में किसी सोमवार को पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करने से बीमारियां दूर होती हैं. अभिषेक के लिए तांबे के बर्तन को छोड़कर किसी भी धातु का उपयोग किया जा सकता है इसके बाद भगवान शिव से रोग निवारण के लिए प्रार्थना करें और प्रत्येक सोमवार को रात में सवा नौ बजे के बाद गाय के सवा पाव कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने का संकल्प लें।
सावन सोमवार के शायरी संदेश !! Sawan Shayari !!
सारे दुख सारे कष्ट सभी दूर हो जाते हैं
जब सावन में मेरे बाबा भोलेनाथ आते है
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
---------------------------------------
ॐ नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय|
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल
---------------------------------------
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
---------------------------------------
शिव सत्य है शिव अनंत है
शिव अनादि है शिव भगवंत है
शिव ओंकार है शिव ब्रह्म है
शिव शक्ति है शिव भक्ति है
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..
---------------------------------------
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
सावन की शुभकानाएं
---------------------------------------
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ …..
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ …
जय श्री त्रिलोकनाथ महाकाल…
महाकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो
ये तो अपनी ही मौज में रहते हे
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
---------------------------------------
आप पर शिव की बनी रहे छाया
भोले बाबा पलट देंगे किस्मत की काया
आपकी जिंदगी में मिले आपको वो सब
जो भी आपने है चाहा
सावन 2024 की शुभकामनाएं
---------------------------------------
हैसियत मेरी छोटी है
लेकिन मन मेरा शिवालय है
कर्म तो मैं करता हूं पर
सर पर मेरे हाथ डमरूवाला का है
ॐ नमः शिवाय
---------------------------------------
गरीब हुँ मगर खुश हुँ,
क्योंकि संसार के राजा महाकाल के साथ रहता हूँ..
जय श्री महाकाल..
---------------------------------------
हारे हो अगर तुम दुनियादारी
तो आ जाओ भोले के द्वार
सोई किस्मत जागेगी
हो जाएगा तुम्हारा कल्याण
जय महाकाल
---------------------------------------
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला..
हरहरमहादेव…
---------------------------------------
भोलेनाथ की बनी रहे आप पर कृपा
पलट दें जो आपकी भाग्य
आपकी जिंदगी हो खुशहाल
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
---------------------------------------
शिव भक्त है तो व्यर्थ की चिंता मत कर तू
नाम लिए जा बम बम भोले की
बस करता था अपना कर्म तू
शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
---------------------------------------
खुशबु आ रही है कहीँ से #गांजे और भांग की !!!
शायद खिड़की खुली रह गयी है..मेरेमहांकाल’ के दरबार की.. हरहर_महादेव…
---------------------------------------
शिव की महिमा अपरंपार है
शिव अपने भक्तों का बेड़ा पार करते हैं
जो बैठे शिव के चरणों में
भोलेनाथ अपने भक्तों को खूब प्यार देते हैं
---------------------------------------
महाकाल के भक्तों सावन का संदेश
अपनी ही मौज में रहना
ना करना किसी से द्वेष
शिव के भक्त प्रेम आँसु पिया करते हैं
महाकाल के चरणो में जिया करते हैं
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
---------------------------------------
ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं
हैप्पी सावन सोमवार..
---------------------------------------
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..
---------------------------------------
मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..
जानें किन चीजों के अभिषेक से शिव जी आपकी पुकार सुनेंगे-
- सावन में रोज 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इस एक उपाय से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
- अगर घर में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो सावन में रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करने के साथ ही गुग्गुल धूप जलाएं.
- विवाह में आ रही अड़चन दूर करने के लिए सावन में रोज शिवलिंग पर केसर मिला दूध चढ़ाएं. इससे विवाह के योग जल्दी बनते हैं.
- सावन में रोज नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और मन प्रसन्न रहेगा.
- सावन में गरीबों को भोजन कराने से आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती और साथ ही पितरों को भी शांति मिलती है।
- सावन में किसी नदी या तालाब जाकर आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं और साथ ही साथ मन में भगवान शिव का ध्यान करते रहें. यह धन प्राप्ति का सबसे आसान उपाय है।
- आमदनी बढ़ाने के लिए सावन के महीने में किसी भी दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और उसकी यथा विधि पूजन करें. इस दौरान इस मंत्र का जाप करें -ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं
- प्रत्येक मंत्र के साथ बिल्वपत्र पारद शिवलिंग पर चढ़ाएं. बिल्वपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से क्रमश: ऐं, ह्री, श्रीं लिखें. अंतिम 108 वां बिल्वपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद निकाल लें और इसे घर के पूजन स्थान पर रखकर प्रतिदिन पूजा करें।
टिप्पणियाँ