श्री राधा कृष्ण स्तोत्र | Radha Krishna Stotra
माना जाता है कि राधा कृष्ण स्तोत्र में जीवन में विभिन्न बाधाओं और कठिनाइयों को दूर करने की शक्ति है। कहा जाता है कि जो भक्त भक्ति और ईमानदारी से इस स्तोत्र का पाठ करते हैं, उन्हें सभी प्रकार की परेशानियों और समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है।
राधे-राधे बोलने के पीछे ये मान्यता चली आ रही है कि राधे-राधे बोलने या राधा नाम का जप करने से भगवान श्री कृष्ण आपसे प्रसन्न होते हैं, जिससे व्यक्त को जीवन में परम सुख की अनुभूति होती है। साथ ही राधा नाम जपने वाले साधक की हर मनोकामना पूरी होती है
|
Radha Krishna Stotra |
राधा कृष्ण स्तोत्र | Radha Krishna Stotra
वन्दे नवघनश्यामं पीतकौशेयवाससम् ।
सानन्दं सुन्दरं शुद्धं श्रीकृष्णं प्रकृतेः परम् ॥ १ ॥
राधेशं राधिकाप्राणवल्लभं वल्लवीसुतम् ।
राधासेवितपादाब्जं राधावक्षस्थलस्थितम् ॥ २ ॥
राधानुगं राधिकेष्टं राधापहृतमानसम् ।
राधाधारं भवाधारं सर्वाधारं नमामि तम् ॥ ३ ॥
राधाहृत्पद्ममध्ये च वसन्तं सन्ततं शुभम् ।
राधासहचरं शश्वत् राधाज्ञापरिपालकम् ॥ ४ ॥
ध्यायन्ते योगिनो योगान् सिद्धाः सिद्धेश्वराश्च यम् ।
तं ध्यायेत् सततं शुद्धं भगवन्तं सनातनम् ॥ ५ ॥
निर्लिप्तं च निरीहं च परमात्मानमीश्वरम् ।
नित्यं सत्यं च परमं भगवन्तं सनातनम् ॥ ६ ॥
यः सृष्टेरादिभूतं च सर्वबीजं परात्परम् ।
योगिनस्तं प्रपद्यन्ते भगवन्तं सनातनम् ॥ ७ ॥
बीजं नानावताराणां सर्वकारणकारणम् ।
वेदवेद्यं वेदबीजं वेदकारणकारणम् ॥ ८ ॥
योगिनस्तं प्रपद्यन्ते भगवन्तं सनातनम् ।
गन्धर्वेण कृतं स्तोत्रं यः पठेत् प्रयतः शुचिः ।
इहैव जीवन्मुक्तश्च परं याति परां गतिम् ॥ ९ ॥
हरिभक्तिं हरेर्दास्यं गोलोकं च निरामयम् ।
पार्षदप्रवरत्वं च लभते नात्र संशयः ॥ १० ॥
राधा कृष्ण का कौन सा मंत्र है?
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
रोजाना प्रात काल उठकर स्नान करने के बाद इस मंत्र का 108 बार जाप करें। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करने से जीवन के कष्टों को दूर कर प्रभु श्री कृष्ण की कृपा पा सकते हैं।
राधा कृष्ण का शक्तिशाली मंत्र
- ॐ लम्बोदराय विध्महे महोदराय धीमहि तन्नो दंतिः प्रचोदयात्।
राधा रानी की कृपा कैसे प्राप्त करें?
अगर आप वास्तव में राधाकृष्ण की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो नियमित रूप से 'श्रीराधा कृपा कटाक्ष स्तोत्र' (Shri Radha Kripa Kataksha Stotram) का पाठ करें. कहा जाता है कि इसे पढ़ने से राधारानी और श्रीकृष्ण की असीम कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के समस्त पाप कट जाते हैं.
राधा कृष्ण से प्रार्थना कैसे करें?
हे श्री कृष्ण के प्रेमी, श्रीमती राधारानी, मैं केवल आपका हूं। आप दोनों ही मेरी एकमात्र शरण हैं। हे राधा और कृष्ण, दया के सागर, मैं मैं आपकी शरण में हूँ, आप मुझ पर प्रसन्न होकर मुझे अपना दास बना
लीजिये, यद्यपि मैं इतना गिरा हुआ अपराधी हूँ।" "हे पुरूषोत्तम, मेरे समान कोई पापी या अपराधी नहीं है।
टिप्पणियाँ