रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 901 से 925 तक,Ramayana Se Sambandhit Mahatvapoorn Prashnottaree 901 Se 925 Tak
रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 901 से 925 तक
रामायण हिंदुओं का प्रमुख ग्रन्थ है। रामायण बताती है कि कुछ गुणों को अपनाकर और कुछ खास बातों का ध्यान में रखकर मर्यादा एवं अनुशासन वाला जीवन जीना चाहिए। इससे बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। रामायण एक राजपरिवार और राजवंश की कहानी है जो पति-पत्नी, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के आपसी रिश्तों के आदर्श पेश करती है।
Ramayana Se Sambandhit Mahatvapoorn Prashnottaree 901 Se 925 Tak |
901. किस ऋषि ने सीताजी की शुद्धता का दावा किया था?
(A) वाल्मीकि
(B) विश्वामित्र
(C) भरद्वाज
(D) परशुराम
उत्तर. (A) वाल्मीकि
902. रावण-बंधुओं में सबसे छोटा कौन था?
(A) रावण
(B) विभीषण
(C) कुंभकर्ण
(D) कोई नहीं
उत्तर. (B) विभीषण
903. श्रीराम सहित सभी भाइयों में सबसे छोटा कौन था?
(A) राम
(B) लक्ष्मण
(C) शत्रुघ्न
(D) भरत
उत्तर. (C) शत्रुघ्न
904. श्रीराम के दरबार में किसने रामायण का गान किया था ?
(A) लव-कुश
(B) नारद
(C) वाल्मीकि
(D) जाबालि
उत्तर. (A) लव-कुश
905. राजा दशरथ की रानी कैकेयी किस वर्ण की थीं?
(A) क्षत्रिय
(B) ब्राह्मण
(C) वैश्य
(D) शूद्र
उत्तर. (A) क्षत्रिय
906. रामायण का प्रमुख नायक कौन है?
(A) दशरथ
(B) जनक
(C) श्रीराम
(D) लक्ष्मण
उत्तर. (C) श्रीराम
907. पंचवटी में प्रवेश करते समय श्रीराम, लक्ष्मण व सीता के साथ और कौन था?
(A) हनुमान
(B) जटायु
(C) सुग्रीव
(D) जांबवान्
उत्तर. (B) जटायु
908. कुबेर को पुष्पक विमान किसने दिया था?
(A) इंद्र
(B) शिव
(C) सूर्य
(D) ब्रह्मा
उत्तर. (D) ब्रह्मा
909. शूरसेन जनपद किसने बसाया था?
(A) शत्रुघ्न
(B) भरत
(C) श्रीराम
(D) लक्ष्मण
उत्तर. (A) शत्रुघ्न
910. गंगा पार करने पर सीताजी केवट को उतराई के रूप में कौन सी वस्तु दे रही थीं जिसे केवट ने लेने से मना कर दिया था ?
(A) मुद्रिका
(B) वस्त्र
(C) धन
(D) स्वर्ण-मुद्रा
(B) वस्त्र
(C) धन
(D) स्वर्ण-मुद्रा
उत्तर. (A) मुद्रिका
911. 'बरवै रामायण' की रचना किसने की थी?
(A) वाल्मीकि
(B) विश्वामित्र
(C) वसिष्ठ
(D) तुलसीदास
उत्तर. (D) तुलसीदास
912. हहा और हूहू कौन थे?
(A) राक्षस
(B) वानर
(C) गंधर्व
(D) यक्ष
उत्तर. (C) गंधर्व
913. अनल, अनिल, हर और संपाति- ये किसके मंत्री थे?
(A) सुग्रीव
(B) जनक
(C) विभीषण
(D) भरत
उत्तर. (C) विभीषण
914. 'सर्वतापन' किसका नाम है?
(A) इंद्र
(B) सूर्य
(C) वायु
(D) वरुण
उत्तर. (B) सूर्य
915. हनुमानजी को समुद्र-लंघन के लिए किसने उत्साहित किया था?
(A) सुग्रीव
(B) अंगद
(C) नल
(D) जांबवान्
उत्तर. (D) जांबवान्
916. लंका पर आक्रमण हेतु समुद्र पर सेतु बाँधते समय वानरों द्वारा पत्थरों पर कौन सा शब्द अंकित किया गया था ?
(A) राम
(B) सीता
(C) तारणहार
(D) हे प्रभु
उत्तर. (A) राम
917. अशोक वाटिका में हनुमान ने किंकर नामक जिन राक्षसों को मारा था उन्हें किसने भेजा था?
(A) कुंभकर्ण
(B) कुबेर
(C) रावण
(D) मेघनाद
उत्तर. (C) रावण
918. लंगूर जाति के काले मुँहवाले वानरों का यूथपति कौन था?
(A) मैंद
(B) गवाक्ष
(C) कुमुद
(D) सुषेण
उत्तर. (B) गवाक्ष
919. वानरों की उत्पत्ति किनसे हुई थी?
(A) देवताओं और गंधवाँ
(B) ब्रह्मा
(C) इंद्र
(D) सूर्य
उत्तर. (A) देवताओं और गंधर्वां
920. राजा दशरथ की पुत्री का विवाह किससे हुआ था?
(A) ऋष्यशृंग
(B) वसिष्ठ
(C) गय
(D) रोमपाद
उत्तर. (A) ऋष्यशृंग
921. सीता-हरण के समय असली सीता के स्थान पर माया से नकली सीता की सृष्टि किसने की थी?
(A) इंद्र
(B) ब्रह्मा
(C) अग्नि
(D) वरुण
उत्तर. (C) अग्नि
922. शुक और सारण लंका में किस पद पर थे?
(A) सारथि
(B) गुप्तचर प्रमुख
(C) सेनापति
(D) अमात्य
उत्तर. (D) अमात्य
923. महोदर राक्षस रावण का क्या लगता था?
(A) भाई
(B) चाचा
(C) दादा
(D) मामा
(B) चाचा
(C) दादा
(D) मामा
उत्तर. (A) भाई
924. जब सूर्य को पकड़ने के लिए हनुमान उछले थे उस समय कौन सा ग्रह सूर्य पर ग्रहण लगाना चाहता था?
(A) केतु
(B) शनि
(C) राहु
(D) बुध
उत्तर. (C) राहु
925. वह कौन ऋषि थे जिन्होंने रामायण की अधिकांश घटनाओं का पूर्व दर्शन कर लिया था?
(A) विश्वामित्र
(B) वाल्मीकि
(C) जमदग्नि
(D) कश्यप
उत्तर. (B) वाल्मीकि
टिप्पणियाँ