रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 876 से 900 तक,Raamaayan Se Sambandhit Mahatvapoorn Prashnottaree 876 Se 900 Tak

रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 876 से 900 तक

रामायण का मूल उद्देश्य क्या है ?

रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ ही नहीं है बल्कि यह मनुष्य को जीवन की सीख देता है। रामायण में जहां भगवान राम को पुरूषोत्तम कहा गया है तो वही मां सीता की पवित्रता दर्शायी गई है। लक्ष्मण और भरत दोनों ही का अपने भाई के प्रति अथाह प्रेम दिखाया गया है। रामायण के हर एक चरित्र से कुछ न कुछ शिक्षा अवश्य प्राप्त होती है।

Raamaayan Se Sambandhit Mahatvapoorn Prashnottaree 876 Se 900 Tak

876. रावण और मांधाता के बीच शांति स्थापित कराने में किस महर्षि ने मध्यस्थता की थी?

(A) जाबालि
(B) परशुराम
(C) गालव
(D) वसिष्ठ

उत्तर. (C) गालव

877. गाधि का जन्म किस यज्ञ के करने से हुआ था?

(A) राजसूय
(B) वैष्णव
(C) अश्वमेध
(D) पुत्रेष्टि

उत्तर. (D) पुत्रेष्टि

878. मेघनाद द्वारा प्रयुक्त नागपाश से बँध जाने पर श्रीराम-लक्ष्मण को किसने मुक्त कराया था?

(A) गरुड
(B) हनुमान
(C) अंगद
(D) इंद्र

उत्तर. (A) गरुड

879. विष्णु ने वामन रूप में किसके गर्भ से जन्म लिया था?

(A) कद्रु
(B) अदिति
(C) विनता
(D) शर्मिष्ठा

उत्तर. (B) अदिति

880. राम आदि चारों भाइयों में द्वितीय कौन था?

(A) भरत
(B) लक्ष्मण
(C) शत्रुघ्न
(D) कोई नहीं

उत्तर. (A) भरत

881. म्लेच्छों की उत्पत्ति कहाँ से हुई थी?
(A) ब्रह्मा के नेत्रों से
(B) शिव की जटाओं से
(C) विष्णु के अँगूठे से
(D) कामधेनु के रोमकूपों से

उत्तर. (D) कामधेनु के रोमकूपों से

882. हनुमानजी को प्रथम बार रावण के समक्ष कौन ले गया था?

(A) मेघनाद
(B) विभीषण
(C) अक्षकुमार
(D) कुंभकर्ण

उत्तर. (A) मेघनाद

883. ऋक्षबिल (गुफा) में हनुमान-अंगद आदि की भेंट किससे हुई थी?

(A) सुरसा
(B) लंकिनी
(C) स्वयंप्रभा
(D) अहल्या

उत्तर. (C) स्वयंप्रभा

884. वनवास काल में शृंगवेरपुर के पास श्रीराम के चरण किसने धोए थे?

(A) शबरी
(B) अहल्या
(C) केवट
(D) सती

उत्तर. (C) केवट

885. गायत्री मंत्र में किस देवता की आराधना है?

(A) सूर्य
(B) वरुण
(C) अग्नि
(D) यम

उत्तर. (A) सूर्य

886. पंचवटी में सीताजी की कुटिया के आगे लक्ष्मणरेखा किसने खींची थी?

(A) श्रीराम
(B) भरत
(C) हनुमान
(D) लक्ष्मण

उत्तर. (D) लक्ष्मण

887. वह कौन ऋषि थे, जिन्होंने 'मरा-मरा' का जाप कर तपस्या की थी?

(A) याज्ञवल्क्य
(B) दुर्वासा
(C) वाल्मीकि
(D) भरद्वाज

उत्तर. (C) वाल्मीकि

888. लोकपालों के हाथियों को क्या कहा जाता है?

(A) विरूपाक्ष
(B) दिग्गज
(C) कुवलयापीड
(D) शत्रुंजय

उत्तर. (B) दिग्गज

889. दशरथ ने किस राजा को अपनी पुत्री पोष्य पुत्रिका के रूप में दी थी?

(A) जनक
(B) गय
(C) रोमपाद
(D) वसुदान

उत्तर. (C) रोमपाद

890. जब श्रीराम ने स्वर्ण-मृग को बाण मारकर गिरा दिया था उस समय उसके मुख से विलाप के स्वर में क्या निकला था?

(A) हे राम!
(B) हा लक्ष्मण !
(C) हे भगवान्!
(D) बचाओ!

उत्तर. (B) हा लक्ष्मण !

891. भरत का वह कौन मंत्री था, जो श्रीराम के वनवास से वापस अयोध्या लौटने पर उनके स्वागतार्थ गया था?

(A) वसुद्भव
(B) शतानंद
(C) अर्थसाधक
(D) सौजन्य

उत्तर. (C) अर्थसाधक

892. महर्षि वाल्मीकि को रामकथा किसने सुनाई थी?

(A) विष्णु
(B) नारद
(C) ब्रह्मा
(D) शिव

उत्तर. (B) नारद

893. 'रभस' नामक यौद्धिक विधि श्रीराम ने किससे सीखी थी ?

(A) अत्रि
(B) याज्ञवल्क्य
(C) वसिष्ठ
(D) विश्वामित्र

उत्तर. (D) विश्वामित्र

894. प्राजापत्य पुरुष द्वारा प्रदत्त चरु का कितना भाग दशरथ ने कौशल्या को दिया था?

(A) दो-तिहाई
(B) आधा
(C) एक-तिहाई
(D) तीन-चौथाई

उत्तर. (B) आधा

895. प्राजापत्य पुरुष द्वारा प्रदत्त चरु का कितना भाग दशरथ ने कैकेयी को दिया था?

(A) एक-तिहाई
(B) चौथाई
(C) आधा
(D) आठवाँ

उत्तर. (B) चौथाई

896. प्राजापत्य पुरुष द्वारा प्रदत्त चरु का कितना भाग सुमित्रा को मिला था?

(A) आधा
(B) एक-तिहाई
(C) आठवाँ
(D) चौथाई

उत्तर. (D) चौथाई

897. काकभुशुंडि पूर्वजन्म में क्या थे?

(A) ब्राह्मण
(B) क्षत्रिय
(C) वैश्य
(D) शूद्र

उत्तर. (A) ब्राह्मण

898. श्रीराम के वनवास काल की कथा रामायण के किस कांड के अंतर्गत है?

(A) उत्तरकांड
(B) अरण्यकांड
(C) किष्किंधाकांड
(D) बालकांड

उत्तर. (B) अरण्यकांड

899. ताड़का (राक्षसी) राक्षसी होने से पूर्व क्या थी?

(A) गंधर्ती
(B) यक्षिणी
(C) दानवी
(D) देवी

उत्तर. (B) यक्षिणी

900. 'सना'भ' किस पर्वत का एक नाम है?

(A) महेंद्र
(B) कैलास
(C) मैनाक
(D) किष्किंधा

उत्तर. (C) मैनाक

टिप्पणियाँ