रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 826 से 850 तक,Raamaayan Se Sambandhit Mahatvapoorn Prashnottaree 826 Se 850 Tak
रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 826 से 850 तक
रामायण से हमें क्या संदेश मिलता है?
संजय ने कहा कि रामायण से सबसे बड़ी सीख हमें मिलती है कि बुराई से सदैव दूर रहना चाहिए। हर कार्य को सच्चे और अच्छे मन से करना चाहिए। रामायण से सीख मिलती है कि बुराई कितनी भी शक्तिशाली या बड़ी क्यों न हो, एक न एक दिन अच्छाई की विजय अवश्य होती है। इसलिए बुरे कर्म करने से सदैव बचना चाहिए।
Raamaayan Se Sambandhit Mahatvapoorn Prashnottaree 826 Se 850 Tak |
826. राक्षसों से यज्ञ की रक्षा हेतु राजा दशरथ से श्रीराम-लक्ष्मण को कौन ऋषि माँगकर ले गए थे?
(A) विश्वामित्र
(B) वसिष्ठ
(C) गालव
(D) याज्ञवल्क्य
उत्तर. (A) विश्वामित्र
827. अयोध्या का कुलगुरु कौन था ?
(A) परशुराम
(B) विश्वामित्र
(C) वसिष्ठ
(D) याज्ञवल्क्य
उत्तर. (C) वसिष्ठ
828. सीता स्वयंवर की क्या शर्त थी ?
(A) शिव-धनुष उठाना
(B) शिव-धनुष भंग करना
(C) सीताजी को पराजित करना
(D) जनक को पराजित करना
उत्तर. (A) शिव-धनुष उठाना
829. लंका जाकर सीताजी का पता किसने लगाया था ?
(A) हनुमान
(B) अंगद
(C) सुग्रीव
(D) जटायु
उत्तर. (A) हनुमान
830. अयोध्या में श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न को शस्त्र और शास्त्र की शिक्षा किसने दी थी ?
(A) विश्वामित्र
(B) वसिष्ठ
(C) परशुराम
(D) वाल्मीकि
उत्तर. (A) विश्वामित्र
831. दशरथ इनमें से किस वंश के थे ?
(A) यदु वंश
(B) कुरु वंश
(C) पूरु वंश
(D) रघुवंश
उत्तर. (D) रघुवंश
832. श्रीराम का जन्म किस तिथि को हुआ था ?
(A) सप्तमी
(B) अष्टमी
(C) नवमी
(D) दशमी
उत्तर. (C) नवमी
833. श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न्न में अपने क्रोधी स्वभाव के लिए कौन जाना जाता है?
(A) शत्रुघ्न
(B) लक्ष्मण
(C) राम
(D) भरत
उत्तर. (B) लक्ष्मण
834. सीता स्वयंवर हेतु जो धनुष प्रयोग किया गया था वह किसका था?
(A) परशुराम
(B) शिव
(C) जनक
(D) विष्णु
उत्तर. (B) शिव
835. वह कौन ऋषि थे जो सीता स्वयंवर में श्रीराम व लक्ष्मण पर क्रोधित हुए थे ?
(A) विश्वामित्र
(B) वसिष्ठ
(C) वाल्मीकि
(D) परशुराम
उत्तर. (D) परशुराम
836. लव-कुश के गुरु कौन थे?
(A) वाल्मीकि
(B) विश्वामित्र
(C) कण्व
(D) वसिष्ठ
उत्तर. (A) वाल्मीकि
837. अशोक वाटिका में सीताजी ने हनुमानजी को कौन सी वस्तु निशानी के रूप में दी थी?
(A) चूडामणि
(B) मुद्रिका
(C) पुष्प
(D) स्वर्ण-मुद्रा
उत्तर. (A) चूड़ामणि
838. महर्षि वाल्मीकि किस वंश में उत्पन्न हुए थे?
(A) इक्ष्वाकु
(B) भृगु
(C) चंद्र
(D) भरद्वाज
उत्तर. (B) भृगु
839. त्रिजटा राक्षसी विभीषण की क्या लगती थी?
(A) बुआ
(B) नानी
(C) चाची
(D) बहन
उत्तर. (D) बहन
840. लंका का निर्माण किसने किया था?
(A) विश्वकर्मा
(B) रावण
(C) कुबेर
(D) सुमाली
उत्तर. (A) विश्वकर्मा
841. श्रीराम को वन से वापस अयोध्या लाने के लिए इनमें से कौन नहीं गया था?
(A) जनक
(B) सुमंत्र
(C) भरत
(D) दशरथ
उत्तर. (D) दशरथ
842. भरत ने अयोध्या के सिंहासन पर श्रीराम की कौन सी वस्तु रखकर उनके वापस आने तक राज्य चलाया था?
(A) मुद्रिका
(B) पीतांबर
(C) राजमुकुट
(D) खड़ाऊँ
उत्तर. (D) खड़ाऊँ
843. सीताजी का पता लगाने हेतु लंका जाते समय हनुमानजी का स्वागत किस पर्वत ने किया था?
(A) सुमेरु
(B) मैनाक
(C) मंदराचल
(D) किष्किंधा
उत्तर. (B) मैनाक
844. दशरथ की तीनों रानियों ने गर्भ धारण हेतु किस वस्तु का सेवन किया था?
(A) जंबु फल
(B) कदली फल
(C) चरु
(D) नारिकेल
उत्तर. (C) चरु
845. श्रीराम-लक्ष्मण को बला और अतिबला विद्या का ज्ञान किसने कराया था?
(A) नारद
(B) विश्वामित्र
(C) वसिष्ठ
(D) भरद्वाज
उत्तर. (B) विश्वामित्र
846. शुनःशेप की रक्षा किसने की थी?
(A) वाल्मीकि
(B) अंबरीष
(C) विश्वामित्र
(D) त्रिशंकु
उत्तर. (C) विश्वामित्र
847. सिद्धार्थ अयोध्या में किस पद पर थे?
(A) मंत्री
(B) महामात्य
(C) गुप्तचर प्रमुख
(D) सेना प्रमुख
उत्तर. (A) मंत्री
848. राजा दशरथ का सारथि कौन था ?
(A) अधिरथ
(B) सुमंत्र
(C) शार्दूल
(D) संजय
उत्तर. (B) सुमंत्र
849. सीताजी का हरण करने रावण किस वेश में आया था ?
(A) देव वेश
(B) राक्षस वेश
(C) साधु वेश
(D) वानर वेश
उत्तर. (C) साधु वेश
850. राजा दशरथ की वह कौन रानी थी जो उनके साथ युद्धों में भाग लेती थी ?
(A) कैकेयी
(B) कौशल्या
(C) सुमित्रा
(D) कोई नहीं
उत्तर. (A) कैकेयी
टिप्पणियाँ