रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 776 से 800 तक,Raamaayan Se Sambandhit Mahatvapoorn Prashnottaree 776 Se 800 Tak

रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 776 से 800 तक

776. इनमें से कौन देवता रावण का भाई था?

(A) वरुण
(B) वायु
(C) कुबेर
(D) यम

उत्तर. (C) कुबेर

777. श्रीराम ने इनमें से किस वानर से कहा था कि वह कलियुग की समाप्ति तक जीवित रहेगा?

(A) अंगद
(B) द्विविद
(C) नल
(D) हनुमान

उत्तर. (B) द्विविद

778. इनमें से किस देवता के चार मुख हैं?

(A) इंद्र
(B) विष्णु
(C) शिव
(D) ब्रह्मा

उत्तर. (D) ब्रह्मा

779. इनमें से कौन देवता त्रिनेत्रधारी हैं?

(A) शिव
(B) वायु
(C) अग्नि
(D) सूर्य

उत्तर. (A) शिव

780. इनमें से किन दो भाइयों में शत्रुता थी?

(A) रावण-कुंभकर्ण
(B) बालि-सुग्रीव
(C) खर-दूषण
(D) जटायु-संपाति

उत्तर. (B) बालि-सुग्रीव

781. इनमें से सती किसे कहा जाता है?

(A) अहल्या
(B) मंदोदरी
(C) श्रुतकीर्ति
(D) सुलोचना

उत्तर. (D) सुलोचना

782. इनमें से 'पंक्तिरथ' किसका नाम था?

(A) दशरथ
(B) जनक
(C) गय
(D) विभीषण

उत्तर. (A) दशरथ

783. इनमें से किसकी गणना पंच कन्याओं में होती है?

(A) सुलोचना
(B) रूमा
(C) मंदोदरी
(D) उर्मिला

उत्तर. (C) मंदोदरी

784. इनमें से कौन थी जो अपने दूसरे जन्म में सीता के रूप में जनमी थी?

(A) हेमा
(B) वेदवती
(C) अरुंधती
(D) अनसूया

उत्तर. (B) वेदवती

785. इनमें से 'महेंद्र' किसे कहा जाता है?

(A) शत्रुघ्न
(B) मेघनाद
(C) इंद्र
(D) हनुमान

उत्तर. (C) इंद्र

786. इनमें से किस पतिव्रता की अग्निपरीक्षा ली गई थी?

(A) सुलोचना
(B) मंदोदरी
(C) अहल्या
(D) सीता

उत्तर. (D) सीता

787. इनमें से किस ऋषि में प्रतिसृष्टि के सर्जन की क्षमता थी?

(A) धौम्य
(B) जाबालि
(C) विश्वामित्र
(D) दुर्वासा

उत्तर. (C)विश्वामित्र

788. इनमें से किन भाइयों का विवाह एक साथ हुआ था?

(A) राम-लक्ष्मण
(B) भरत-शत्रुघ्न्न
(C) राम-भरत
(D) चारों भाइयों का

उत्तर. (D)चारों भाइयों का

789. इनमें से किस ऋषि के परामर्श पर राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ करवाया था?

(A) वसिष्ठ
(B) परशुराम
(C) याज्ञवल्क्य
(D) अत्रि

उत्तर. (A) वसिष्ठ

790. इनमें से 'नागमाता' किसे कहते हैं?

(A) सुरसा
(B) सिंहिका
(C) त्रिजटा
(D) मंदोदरी

उत्तर. (A) सुरसा

791. इनमें से किसका संबंध सूर्यवंश से था?

(A) जनक
(B) रावण
(C)दशरथ
(D)सहस्रार्जुन
उत्तर. (C)दशरथ

792. इनमें से वह कौन राजा है जो नक्षत्र होकर आकाश में प्रकाशित होता है?

(A) त्रिशंकु
(B) दशरथ
(C) गय
(D) अंशुमान्

उत्तर. (A) त्रिशंकु

793. इनमें से कौन सा नाम है, जो रावण के पुत्र का भी था और उसके भाई का भी?

(A) त्रिशिरा
(B) मेघनाद
(C) दूषण
(D) अक्षकुमार

उत्तर. (A) त्रिशिरा

794. इनमें से 'उपेंद्र' किसे कहा जाता है?

(A) शत्रुघ्न
(B) लक्ष्मण
(C) भरत
(D) दशरथ

उत्तर. (B) लक्ष्मण

795. इनमें से वह कौन सी महौषधि है जो शरीर में धँसे हुए बाण आदि को निकालकर घाव भरने और पीड़ा दूर करने के काम आती है?

(A) सावर्ण्यकरणी
(B) विशल्यकरणी
(C) संजीवकरणी
(D) संधानी

उत्तर. (B) विशल्यकरणी

796. इनमें से कौन सी महौषधि है, जो युद्ध के कारण रंगतहीन हुए शरीर में पहले की-सी रंगत ला देती है?

(A) संजीवकरणी
(B) संधानी
(C) सावर्ण्यकरणी
(D) विशल्यकरणी

उत्तर. (C) सावर्ण्यकरणी

797. इनमें से कौन सी महौषधि है, जो मूर्च्छा दूर कर चेतना प्रदान करती है?

(A) विशल्यकरणी
(B) सावर्ण्यकरणी
(C) संधानी
(D) संजीवकरणी

उत्तर. (D)संजीवकरणी

798. इनमें से कौन सी महौषधि है, जो टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने के काम आती है?

(A) संधानी
(B) विशल्यकरणी
(C) संजीवकरणी
(D) सावर्ण्यकरणी

उत्तर. (A) संधानी

799. श्रीराम ने इनमें से किसका परित्याग कर दिया था?

(A) शत्रुघ्न
(B) भरत
(C) लव
(D) लक्ष्मण

उत्तर. (D) लक्ष्मण

800. इनमें से कौन दो भाई गांधर्व विद्या (संगीत शास्त्र) के तत्त्वज्ञ थे?

(A) राम-लक्ष्मण
(B) बालि-सुग्रीव
(C) लव-कुश
(D) नल-नील

उत्तर. (C) लव-कुश

टिप्पणियाँ