रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 751 से 775 तक,Raamaayan Se Sambandhit Mahatvapoorn Prashnottaree 751 Se 775 Tak

रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 751 से 775 तक

751. इनमें से रावण का आराध्य देव कौन था?

(A) शिव
(B) विष्णु
(C) इंद्र
(D) ब्रह्मा

उत्तर. (A) शिव

752. इनमें से विष्णु का अवतार कौन है?

(A) लक्ष्मण
(B) हनुमान
(C) परशुराम
(D) सुग्रीव

उत्तर. (C) परशुराम

753. इनमें से किसका नाम 'गिरिजा' है ?

(A) सीता
(B) पार्वती
(C) मंदोदरी
(D) सुलोचना

उत्तर. (B) पार्वती

754. इनमें से किसने गायत्री मंत्र की रचना की थी?

(A) वाल्मीकि
(B) वसिष्ठ
(C) भरद्वाज
(D) विश्वामित्र

उत्तर. (D) विश्वामित्र

755. इनमें से रीछों का अधिपति कौन था?

(A) धूम्र
(B) धूम्राक्ष
(C) धूम्रकेतु
(D) धूम्रसेन

उत्तर. (A)धूम्र

756. 'रामरक्षास्तोत्र' में इनमें से किसकी आराधना की गई है?

(A) शिव
(B) श्रीराम
(C) गणेश
(D) हनुमान

उत्तर. (B)श्रीराम

757. इनमें से विष्णु का वाहन कौन है?

(A) उल्लू
(B) हिरण
(C) गरुड
(D) नंदी (बैल)

उत्तर. (C) गरुड

758. इनमें से शिव का वाहन कौन है?

(A) चूहा
(B) नंदी (बैल)
(C) म्यूर
(D) तोता

उत्तर. (B) नंदी (बैल)

759. इनमें से किसका वाहन महिष (भैंसा) है?

(A) यमराज
(B) वरुण
(C) सूर्य
(D) वायु

उत्तर. (A) यमराज

760. इनमें से किसका वाहन हंस है?

(A) लक्ष्मी
(B) सरस्वती
(C) विष्णु
(D) इंद्र

उत्तर. (B)सरस्वती

761. इनमें से किसका वाहन उलूक (उल्लू) है?

(A) इंद्र
(B) लक्ष्मी
(C) वरुण
(D) शनि

उत्तर. (B) लक्ष्मी

762. इनमें से कार्त्तिकेय का वाहन कौन है?

(A) मयूर
(B) चूहा
(C) नंदी (बैल)
(D) गरुड

उत्तर. (A) मयूर

763. इनमें से कामदेव का वाहन कौन है?

(A) हिरण
(B) मयूर
(C) कपोत
(D) शुक (तोता)

उत्तर. (D) शुक (तोता)

764. इनमें से कौन ऋषि सप्तर्षियों में नहीं माने जाते हैं?

(A) जगदग्नि
(B) याज्ञवल्क्य
(C) वसिष्ठ
(D) कश्यप

उत्तर. (B) याज्ञवल्क्य

765. इनमें से कौन आदि राक्षसों में है?

(A) रावण
(B) सुंद
(C) हिरण्यकशिपु
(D) हेति

उत्तर. (D) हेति

766. इनमें से किससे देवताओं ने रावण वध का उपाय करने को कहा था?

(A) विष्णु
(B) इंद्र
(C) दशरथ
(D) नारद

उत्तर. (A) विष्णु

767. राष्ट्रवर्द्धन इनमें से किसका मंत्री था?

(A) विभीषण
(B) जनक
(C) दशरथ
(D) रावण

उत्तर. (C) दशरथ

768. इनमें रो किराने लब-कुश को रामायण काव्य का पारायण कराया था?

(A) विश्वामित्र
(B) याज्ञवल्क्य
(C) वाल्मीकि
(D) वसिष्ठ

उत्तर. (C) वाल्मीकि

769. परमधाम-गमन के समय श्रीराम ने इनमें से किसे भूतल पर ही रहने का आदेश दिया था?

(A) मैंद
(B) नल
(C) जांबवान्
(D) सुग्रीव
उत्तर. (C)जांबवान्

770. ब्रह्माजी इनमें से किसकी नाभि-नाल से उत्पन्न हुए थे?

(A) शिव
(B) विष्णु
(C) अदिति
(D) लक्ष्मी

उत्तर. (B) विष्णु

771. इनमें से कौन देवता हैं जो सृष्टि-रचना का कार्य करते हैं?

(A) इंद्र
(B) शिव
(C) ब्रह्मा
(D) विष्णु

उत्तर. (C) ब्रह्मा

772. इनमें से कौन राक्षस था जो धर्मात्मा था?

(A) महोदर
(B) विभीषण
(C) कुंभकर्ण
(D) दूषण

उत्तर. (B) विभीषण

773. इनमें से किस देवता ने लंका में सीताजी को हविष्यान्न खिलाया था?

(A) शनि
(B) सूर्य
(C) वरुण
(D) इंद्र

उत्तर. (D) इंद्र

774. इनमें से जांबवान् का भाई कौन था?

(A) वज्र
(B) जृभ
(C) धूम्र
(D) प्रहस्त

उत्तर. (C) धूम्र

775. इनमें से कौन छठे अंतरिक्ष में निवास करता है?

(A) गरुड
(B) कुबेर
(C) कामदेव
(D) यम

उत्तर. (A)गरुड

टिप्पणियाँ