रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 701 से 725 तक,Raamaayan Se Sambandhit Mahatvapoorn Prashnottaree 701 Se 725 Tak

रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 701 से 725 तक

701. इनमें से किसने श्रीराम की सेना-हेतु लंका जाने के लिए समुद्र पर पुल बाँधा था?

(A) हनुमान
(B) अंगद
(C) नल
(D) जांबवान्

उत्तर. (C) नल

702. इनमें से कौन रावण को पराजित नहीं कर पाया?

(A) बालि
(B) सहस्रार्जुन
(C) श्रीराम
(D) कुबेर

उत्तर. (D) कुबेर

703. इनमें से राजा दशरथ का पुत्रेष्टि यज्ञ किसने करवाया था?

(A) ऋष्यशृंग
(B) भरद्वाज
(C) विश्वामित्र
(D) अत्रि

उत्तर. (A)ऋष्यशृंग

704. इनमें से कौन ऋषि थे जो राजा दशरथ के गुरु तथा मंत्री थे?

(A) जाबालि
(B) परशुराम
(C) भरद्वाज
(D) वाल्मीकि
उत्तर. (A) जाबालि

705. लंका-दहन के दौरान इनमें से किसके भवन में हनुमानजी ने आग नहीं लगाई थी?

(A) सुषेण
(B) कुंभकर्ण
(C) विभीषण
(D) प्रहस्त

उत्तर. (C) विभीषण

706. इनमें से चिरजीवी कौन माना जाता है?

(A) अंगद
(B) हनुमान
(C) मेघनाद
(D) लक्ष्मण

उत्तर. (B) हनुमान

707. इनमें से कौन चिरजीवी नहीं माना जाता है?

(A) हनुमान
(B) विभीषण
(C) अंगद
(D) परशुराम

उत्तर. (C) अंगद

708. इनमें से किसे अपमानित कर रावण ने लंका से निकाल दिया था?

(A) प्रघस
(B) प्रहस्त
(C) विभीषण
(D) मारीच

उत्तर. (C) विभीषण

709. इनमें से कौन है, जो भेद लेने के लिए वानर का रूप धारण कर श्रीराम की वानरी सेना में जा घुसा था?

(A) प्रहस्त
(B) अक्ष
(C) निकुंभ
(D) सारण

उत्तर. (D) सारण

710. इनमें से कौन श्रीराम का दूत बनकर लंका गया था?

(A) सुग्रीव
(B) हनुमान
(C) अंगद
(D) नल

उत्तर. (C) अंगद

711. इनमें से कौन है जो हास्यकार था और श्रीराम के साथ उनके मनोरंजन हेतु रहता था?

(A) द्विविद
(B) मैंद
(C) सुराजि
(D) तार

उत्तर. (C) सुराजि

712. इनमें से किस वीर ने श्रीराम के अश्वमेध यज्ञ के अश्व को पकड़ने का साहस किया था?

(A) लव
(B) लवणासुर
(C) मेघनाद
(D) सुबाहु

उत्तर. (A) लव

713. इनमें से किस ऋषि के साथ विश्वामित्र का भयंकर युद्ध हुआ था?

(A) वसिष्ठ
(B) अगस्त्य
(C) अत्रि
(D) याज्ञवल्क्य

उत्तर. (A) वसिष्ठ

714. इनमें से कौन ऋषि हैं जो एक शरीर से अयोध्या में रहते हुए भी दूसरे शरीर से सप्तर्षि मंडल में रहते थे?

(A) विश्वामित्र
(B) भरद्वाज
(C) वसिष्ठ
(D) परशुराम

उत्तर. (C) वसिष्ठ

715. इनमें से कौन एक ही माता से जनमे हैं?

(A) राम-लक्ष्मण
(B) भरत-शत्रुघ्न
(C) राम-भरत
(D) लक्ष्मण-शत्रुघ्न्न

उत्तर. (D) लक्ष्मण-शत्रुघ्न्न

716. इनमें से कौन जुड़वाँ जनमे थे?

(A) राम-लक्ष्मण
(B) भरत-शत्रुघ्न
(C) रावण-अहिरावण
(D) लव-कुश

उत्तर. (D) लव-कुश

717. इनमें से कौन अविवाहित था?

(A) जनक
(B) हनुमान
(C) सुग्रीव
(D) शत्रुघ्न

उत्तर. (B) हनुमान

718. इनमें से जटायु का भाई कौन है?

(A) संपाति
(B) गरुड
(C) वासुकि
(D) मकराक्ष

उत्तर. (A) संपाति

719. इनमें से किसने श्रीराम को सीता हरण का समाचार दिया था?

(A) हनुमान
(B) जटायु
(C) अंगद
(D) सुग्रीव

उत्तर. (B) जटायु

720. इनमें से कौन थी जिसके जूठे बेर श्रीराम ने खाए थे?

(A) अहल्या
(B) अनसूया
(C) शबरी
(D) त्रिजटा

उत्तर. (C) शबरी

721. इनमें से आदि कवि किसे कहा जाता है?

(A) वाल्मीकि
(B) भवभूति
(C) विश्वामित्र
(D) तुलसीदास

उत्तर. (A) वाल्मीकि

722. इनमें से 'दशानन' किसका नाम था?

(A) मेपनाद
(B) विभीषण
(C) कुंभकर्ण
(D) रावण

उत्तर. (D) रावण

723. इनमें से 'अयोनिजा' कौन थी?

(A) कौशल्या
(B) सीता
(C) अहल्या
(D) सुलोचना
उत्तर. (B)सीता

724. इनमें से 'विदेह' किसका नाम था?

(A) दशरथ
(B) विभीषण
(C) जनक
(D) शत्रुघ्न

उत्तर. (C) जनक

725. इनमें से किस मुनि के साथ महर्षि विश्वामित्र की बहन सत्यवती का विवाह हुआ था?

(A) वसिष्ठ
(B) ऋचीक
(C) अत्रि
(D) भरद्वाज

उत्तर. (B) ऋचीक

टिप्पणियाँ