रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 676 से 700 तक,Raamaayan Se Sambandhit Mahatvapoorn Prashnottaree 676 Se 700 Tak

रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 676 से 700 तक

676. रावण किसका अवतार था ?

(A) हिरण्यकशिपु
(B) बलंधर
(C) भस्मासुर
(D) पुलस्त्य

उत्तर. (A) हिरण्यकशिपु

677. लक्ष्मण किसका अवतार थे?

(A) शेष
(B) विष्णु
(C) अग्नि
(D) सूर्य

उत्तर. (A) शेष

678. हनुमान किसके अंश से उत्पन्न हुए थे?

(A) धर्म
(B) वायु देव
(C) अश्विनीकुमार
(D) ब्रह्मा

उत्तर. (B) वायु देव

679. श्रीराम में विष्णु का कितना अंश था?

(A) पूर्णांश
(B) अर्धांश
(C) तृतीयांश
(D) चतुर्थांश

उत्तर. (B) अर्धांश

680. लक्ष्मण में विष्णुजी का कितना अंश था?

(A) चतुर्थांश
(B) अर्धांश
(C) अष्टमांश
(D) तृतीयांश

उत्तर. (C) अष्टमांश

681. शत्रुघ्न में विष्णुजी का कितना अंश था?

(A) अष्टमांश
(B) तृतीयांश
(C) चतुर्थांश
(D) अर्धांश

उत्तर. (A) अष्टमांश

682. भरत में किस देवता का चतुर्थांश था?

(A) ब्रह्मा
(B) शिव
(C) विष्णु
(D) वायु देव

उत्तर. (C) विष्णु

683. वानर वीर अंगद किसके अंश से जनमे थे?

(A) बृहस्पति
(B) अग्नि
(C) विश्वकर्मा
(D) वरुण

उत्तर. (A) बृहस्पति

684. राजा दशरथ किसके अवतार थे?

(A) इंद्र
(B) वरुण
(C) धर्म
(D) स्वायंभुव मनु

उत्तर. (D) स्वायंभुव मनु

685. बालि किसके अंश से उत्पन्न था?

(A) सूर्य 
(B) इद्र
(C) धर्म
(D) वायु देव

उत्तर. (B) इंद्र

686. सुग्रीव किसके अंश से जनमे थे?

(A) सूर्य
(B) वायु देव
(C) इंद्र
(D) धर्म

उत्तर. (A) सूर्य

687. कपिल मुनि किसके अंशावतार थे?

(A) ब्रह्मा
(B) महेश
(C) विष्णु
(D) इंद्र
उत्तर. (C) विष्णु

688. महर्षि परशुराम किसके अंशावतार थे?

(A) विष्णु
(B) शिव
(C)वरुण
(D) अग्नि

उत्तर. (A) विष्णु

689. वानर यूथपति श्वेत का जन्म किसके अंश से हुआ था?

(A) इंद्र
(B) अग्नि
(C) शिव
(D) सूर्य

उत्तर. (D)सूर्य

690. केसरी (वानर) किसके अंश से जनमे थे?

(A) सूर्य
(B) वायु देव
(C) बृहस्पति
(D) अग्नि

उत्तर. (C) बृहस्पति

691. सुषेण (वानर) किसके अंश से जनमा था?

(A) वरुण
(B) ब्रह्मा
(C) शिव
(D) इंद्र
उत्तर. (A) वरुण

692. वानर यूथपति दधिमुख में किसका अंश था?

(A) वरुण
(B) इंद्र
(C) सूर्य
(D)चंद्रमा

उत्तर. (D) चंद्रमा

693. मैंद (वानर) किसके अंश से उत्पन्न था?

(A) ब्रह्मा
(B) अश्विनीकुमार
(C) सूर्य
(D) इंद्र

उत्तर. (B) अश्विनीकुमार

694. गंधमादन (वानर) को किसने अपने अंश से उत्पन्न किया था?

(A) कुबेर
(B) वरुण
(C) शिव
(D) चंद्रमा

उत्तर. (A) कुबेर

695. वानर यूथपति द्विविद किसके अंश से जनमा था?

(A) अश्विनीकुमार
(B) विष्णु
(C) वायु देव
(D) धर्म

उत्तर. (A) अश्विनीकुमार

696. वानर यूथपति तार किसके अंश से जनमे थे?

(A) इंद्र
(B) चंद्रमा
(C) बृहस्पति
(D) सूर्य

उत्तर. (C) बृहस्पति

697. वानर यूथपति ज्योतिर्मुख किस देवता के अंश से उत्पन्न था?

(A) अग्नि
(B) सूर्य
(C) वायु देव
(D) शनि

उत्तर. (B) सूर्य

698. गज, गवाक्ष और गवय (वानर) ये किसके अंश से जनमे थे?

(A) ब्रह्मा
(B) बृहस्पति
(C) यमराज
(D) वायुदेव

उत्तर. (C) यमराज

699. वेगदर्शी (वानर) किसका अंश था?

(A) मृत्यु
(B) वरुण
(C) अग्नि
(D) इंद्र

उत्तर. (A) मृत्यु

700. हेमकूट (वानर) किसके अंश से जनमा था?

क) इंद्र
(B) वायुदेव
(C) बृहस्पति
(D) वरुण

उत्तर. (D) वरुण

टिप्पणियाँ