रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 601 से 625 तक
601. अशोक वाटिका में हनुमानजी के हाथों रावण का कौन सा पुत्र मारा गया था?
(A) अक्षकुमार
(B) मेघनाद
(C) देवांतक
(D) नरांतक
उत्तर. (A) अक्षकुमार
602. अयोध्या के राजा मांधाता किसके हाथों मारे गए थे?
(A) लवणासुर
(B) रावण
(C) मधु
(D) कुंभकर्ण
उत्तर. (A) लवणासुर
603. महर्षि जमदग्नि की हत्या किसने की थी?
(A) रावण
(B) सहस्रार्जुन
(C) कुंभकर्ण
(D) बालि
उत्तर. (B)सहस्रार्जुन
604. लंकिनी राक्षसी को किसने घूँसों से प्रहार करके मार डाला था?
(A) हनुमान
(B) अंगद
(C) नील
(D) विनत
उत्तर. (A) हनुमान
605. बालि का वध किसके हाथों हुआ था?
(A) रावण
(B) सुग्रीव
(C) श्रीराम
(D) मारीच
उत्तर. (C) श्रीराम
606. मेघनाद का वध किसने किया था ?
(A) लक्ष्मण
(B) श्रीराम
(C) हनुमान
(D) अंगद
उत्तर. (A) लक्ष्मण
607. खर-दूषण को किसने मारा था?
(A) भरत
(B) लक्ष्मण
(C) श्रीराम
(D) जांबवान्
उत्तर. (C) श्रीराम
608. रावण का वध किसने किया था?
(A) लक्ष्मण
(B) श्रीराम
(C) विभीषण
(D) हनुमान
उत्तर. (B) श्रीराम
609. कुंभकर्ण को किसने मारा था?
(A) लक्ष्मण
(B) हनुमान
(C) सुग्रीव
(D) श्रीराम
उत्तर. (D) श्रीराम
610. ताड़का राक्षसी का वध किसने किया था?
(A) दशरथ
(B) जनक
(C) लक्ष्मण
(D) श्रीराम
उत्तर. (D) श्रीराम
611. लवणासुर का वध किसने किया था?
(A) शत्रुघ्न्न
(B) भरत
(C) लक्ष्मण
(D) चंद्रकेतु
उत्तर. (A)शत्रुघ्न
612. सुबाहु राक्षस किसके हाथों मारा गया था?
(A) श्रीराम
(B) लक्ष्मण
(C) सुग्रीव
(D) नील
उत्तर. (A) श्रीराम
613. मारीच को किसने मारा था?
(A) लक्ष्मण
(B) हनुमान
(C) विश्वामित्र
(D) श्रीराम
उत्तर. (D) श्रीराम
614. कालनेमि (राक्षस) को किसने मारा था?
(A) श्रीराम
(B) हनुमान
(C) परशुराम
(D) बालि
उत्तर. (B) हनुमान
615. सिंहिका राक्षसी को किसने मारा था?
(A) लक्ष्मण
(B) भरत
(C) मेघनाद
(D) हनुमान
उत्तर. (D) हनुमान
616. शंबूक का वध किसने किया था?
(A) श्रीराम
(B) लक्ष्मण
(C) विश्वामित्र
(D) दशरथ
उत्तर. (A) श्रीराम
617. दुंदुभि दैत्य को किसने मारा था?
(A) मेघनाद
(B) लक्ष्मण
(C) बालि
(D) हनुमान
उत्तर. (C) बालि
618. सुंद दैत्य को किस मुनि ने शाप देकर मार डाला था?
(A) अगस्त्य
(B) वाल्मीकि
(C) जाबालि
(D) अत्रि
उत्तर. (A)अगस्त्य
619. विराध राक्षस का वध किसने किया था?
(A) शत्रुघ्न-भरत
(B) लव-कुश
(C) हनुमान-अंगद
(D) राम-लक्ष्मण
उत्तर. (D) राम-लक्ष्मण
620. अकंपन राक्षस का वध किसने किया था?
(A) श्रीराम
(B) अंगद
(C) हनुमान
(D) नल
उत्तर. (C) हनुमान
621. अग्निकेतु राक्षस को किसने मारा था?
(A) लक्ष्मण
(B) श्रीराम
(C) भरत
(D) हनुमान
उत्तर. (B) श्रीराम
622. अतिकाय राक्षस का वध किसने किया था?
(A) हनुमान
(B) लक्ष्मण
(C) अंगद
(D) जांबवान्
उत्तर. (B) लक्ष्मण
623. प्रहस्त का वध किसने किया था?
(A) नील
(B) अंगद
(C) सुग्रीव
(D) हनुमान
उत्तर. (A)नील
624. रावण के सेनापति प्रघस को किसने मारा था ?
(A) केसरी
(B) सुग्रीव
(C) बालि
(D) अंगद
उत्तर. (B) सुग्रीव
625. निकुंभ का वध किसने किया था?
(A) हनुमान
(B) लक्ष्मण
(C) शत्रुघ्न्न
(D) लव
उत्तर. (A) हनुमान
टिप्पणियाँ