रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 576 से 600 तक
576. अतिकाय राक्षस किसका पुत्र था?
(A) विभीषण
(B) रावण
(C) मेघनाद
(D) खर
उत्तर. (B) रावण
577. इंद्र के सारथि मातलि का पुत्र कौन था?
(A) जयंत
(B) सिद्धार्थ
(C) गोमुख
(D) यशोमुख
उत्तर. (C) गोमुख
578. खर राक्षस का पुत्र इनमें से कौन था?
(A) दूषण
(B) मकराक्ष
(C) सुबाहु
(D) अंगारक
उत्तर. (B) मकराक्ष
579. शत्रुघ्न्न का पुत्र इनमें से कौन था?
(A) शत्रुघाती
(B) कुश
(C) चंद्रकेतु
(D) तक्ष
उत्तर. (A) शत्रुघाती
580. नलकूबर किसका पुत्र था?
(A) अग्नि
(B) कुबेर
(C) वरुण
(D) इंद्र
उत्तर. (B) कुबेर
581. त्रिशंकु का पुत्र इनमें से कौन था?
(A) अंबरीष
(B) रोमपाद
(C) गय
(D) धुंधुमार
उत्तर. (D) धुंधुमार
582. नारदजी किसके मानस-पुत्र थे?
(A) इंद्र
(B) ब्रह्मा
(C) विष्णु
(D) वरुण
उत्तर. (B) ब्रह्मा
583. विश्वामित्र का पुत्र इनमें से कौन था?
(A) हविष्यंद
(B) अंगद
(C) गंधमादन
(D) कुशीनर
उत्तर. (A)हविष्यंद
584. भगीरथ का पुत्र इनमें से कौन था?
(A) अज
(B) अंशुमान
(C) दिलीप
(D) ककुत्स्थ
उत्तर. (D) ककुत्स्थ
585. रावण की नानी निम्न में से कौन थी?
(A) कौतुमती
(B) कुंभीनसी
(C) कैकसी
(D) मंदोदरी
उत्तर. (A)कौतुमती
586. ताड़का रावण की क्या लगती थी?
(A) नानी
(B) चाची
(C) बुआ
(D) बहन
उत्तर. (A) नानी
587. रावण का नाना कौन था?
(A) अहिरावण
(B) पुलस्त्य
(C) मय
(D) माल्यवान्
उत्तर. (B) पुलस्त्य
588. भरत के मामा इनमें से कौन थे?
(A) शेष
(B) मार्कंडेय
(C) युधाजित्
(D) अश्वपति
उत्तर. (C)युधाजित्
589. सुग्रीव का मामा इनमें से कौन था?
(A) दधिमुख
(B) अग्निमुख
(C) अग्निवर्ण
(D) अग्निकेतु
उत्तर. (A)दधिमुख
590. श्रीराम के नाना का क्या नाम था?
(A) अश्वपति
(B) भानुमान
(C) ककुत्स्थ
(D) मांधाता
उत्तर. (B) भानुमान
591. भरत के नाना का क्या नाम था?
(A) शतध्वज
(B) उदावसु
(C) अश्वपति
(D) अश्वजित्
उत्तर. (C)अश्वपति
592. हनुमानजी के नाना का क्या नाम था?
(A) केसरी
(B) कुंजर
(C) वृषभ
(D) सुषेण
उत्तर. (B) कुंजर
593. अंगद के नाना का क्या नाम था?
(A) मैंद
(B) सुषेण
(C) कुंजर
(D) तार
उत्तर. (D)तार
594. मारीच रावण का क्या लगता था?
(A) चाचा
(B) मामा
(C) दादा
(D) नाना
उत्तर. (B) मामा
595. लवणासुर रावण का क्या लगता था?
(A) मामा
(B) भानजा
(C) फूफा
(D) नाना
उत्तर. (B) भानजा
596. मेघनाद के मामा का क्या नाम था?
(A) बलंधर
(B) अघासुर
(C) दुंदुभि
(D) अतिकाय
उत्तर. (C) दुंदुभि
597. प्रहस्त राक्षस रावण का क्या लगता था?
(A) चाचा
(B) मामा
(C) भाई
(D) नाना
उत्तर. (B) मामा
598. श्रवणकुमार की हत्या किसके हाथों हुई थी?
(A) लक्ष्मण
(B) विभीषण
(C) दशरथ
(D) जनक
उत्तर. (C) दशरथ
599. जटायु किसके हाथों मारा गया था?
(A) संपाति
(B) सुग्रीव
(C) बालि
(D) रावण
उत्तर. (D) रावण
600. कौशल्या की मृत्यु कब हुई थी?
(A) श्रीराम का अश्वमेध यज्ञ समाप्त होने के पश्चात्
(B) श्रीराम के वनवास के समय
(C) दशरथ की मृत्यु के तत्काल बाद
(D) सीता-हरण के पश्चात्
उत्तर. (A) श्रीराम का अश्वमेध यज्ञ समाप्त होने के पश्चात्आ
टिप्पणियाँ