शुभ सोमवार स्टेटस - Shubh Somavaar Stetas
Shubh Somavaar Stetas |
शुभ सोमवार स्टेटस - Shubh Somavaar Stetas
बस इतनी सी प्रार्थना है, भगवान से मेरी
फूलों सी महकती, हो ये नई सुबह तेरी।
शुभ सोमवार
___________________
भोलेनाथ के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से भोलेनाथ का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है
शुभ सोमवार
___________________
आओ मिलकर भोलेनाथ का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
शुभ सोमवार
___________________
हर तरफ तेरा ही वास है,
हाथ ना छोड़ना मेरे महादेव,
क्योकि तू ही मेरा विश्वास है।
जय श्री महादेव
___________________
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही
उज्जैन नगरी कोई लंदन से कम नही
जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही
आपका सोमवार शुभ हो
___________________
जो चाह से मिलता हैं उसे चाहत कहते हैं
जो मांगने से मिलता है उसे मन्नत कहते हैं
जो बिना चाहे बिना मांगे मिले जाये
उसे मेरे महादेव की रहमत कहते हैं
शुभ सोमवार
___________________
ना गिनकर देता है
ना तोलकर देता है
जब भी मेरा शिव देता है
दिल खोल कर देता है
आपका सोमवार शुभ हो
___________________
आंधी तुफान से वो डरते है
जिनके मन मेँ प्राण बसते हैँ
जिनके मन मे भोलेनाथ बसते हैँ
वो मौत देखकर भी हँसते हैँ
हैप्पी सोमवार
___________________
बीमारे मोहब्बत हूँ दवा मांग रहा हूँ
मेरे बाबा के दामन की हवा मांग रहा हूँ
ज़ंज़ीर बांध क़र मुझे ले चलिए महादेव के पास
मुजरिम हूँ आपके दर्शन की सज़ा मांग रहा हूँ
शुभ सोमवार
___________________
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
जय भोलेनाथ
___________________
सबसे बड़ा तेरा दरबार है
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी भोलेनाथ
तू ही हमारी सरकार है
आपका सोमवार शुभ हो
___________________
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने
जब देखा उसने “महाकाल ” के दीवाने आए हैं
हैप्पी सोमवार
___________________
हर तरफ तेरा ही वास है,
हाथ ना छोड़ना मेरे महादेव,
क्योकि तू ही मेरा विश्वास है।
जय श्री महादेव
___________________
मेरा भी खाता खोल दो शिव अपने दरबार में
आता रहूँ निरंतर लेन-देन के व्यापार में
मेरे कर्मो के मूल पर आपके दर्शन का ब्याज लगा देना
जो ना चुका पाऊँ उधार तो अपना सेवादार बना देना
शुभ सोमवार
___________________
भूतकाल को अभी भूल मत
वर्तमान अभी बाकी है
ये तो भोलेनाथ की एक लहर है
अभी तो तूफ़ान आना बाकी है
आपका सोमवार शुभ हो
___________________
यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
शुभ सोमवार
___________________
आओ मिलकर भोलेनाथ का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
शुभ सोमवार
___________________
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
आपका सोमवार शुभ हो
___________________
बस इतनी सी प्रार्थना है, भगवान से मेरी
फूलों सी महकती, हो ये नई सुबह तेरी।
शुभ सोमवार
___________________
आप सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह खिलते रहो,
और सारा दिन आप हँसते रहो।
शुभ प्रभात
टिप्पणियाँ