शिव आराधना शायरी दो लाइन !
शिव
Shiv Aaraadhana Shayari two lines |
शिव आराधना शायरी दो लाइन ! Shiv Aaraadhana Shayari two lines
______________
रौद्र और आनन्द तांडव शिव शक्ति के हैं दो स्वरुप
क्रोध में रौद्र रूप हैं धरते आनन्द में वो आनंदित रहते
______________
जहाँ शिव नंदी वहाँ
नंदी जहाँ शिव भी वहाँ
______________
शिव स्वार्थ से परे हैं परमार्थ से भरे हैं
जो हैं नाथों के नाथ जग के हैं भोलेनाथ
______________
जिनके संग हैं गौरा महारानी गोद में विराजें गणपति ज्ञानी
शीश में धरे श्री गँग भवानी अखिलेश्वर कहलाते हैं दानी
______________
जो शिव की महिमा को जानें वो दुनियाँ दारी ना जानें
वो बातें बनाना ना जानें जो शिवशंकर को पहचानें
______________
हे देवों के देव महादेव कण -कण में है तुम्हारा नाम
सारी दुनियाँ तो बनायी है तुमने पर विश्वनाथ में है तुम्हारा धाम
______________
भस्म रमाते हैं वो तन पर ओढ़ते हैं बाघाम्बर छाला
खाते हैं शिव भाँग धतूरा पीते हैं विष का वो प्याला
______________
सब देवों में प्रथम पूज्य हैं महाकाल भोले भंडारी
तुम्हें पूजते ऋषि मुनि सब तुम्हारी मूरत अति प्यारी
______________
शिव भाव के भूखे हैं संतोषी कहलाते हैं
एक लोटा भी जल जो चढ़ाते अपरम्पार खुशियाँ हैं पाते
______________
होती मेरी सुबह लेकर तेरा नाम याद करूँ भोले तेरा नाम
मुझे आस बस एक तेरी कामना पूर्ण करो भोले मेरी
______________
शिवशंकर डमरू वाले मांथे पर त्रिनेत्र वाले
सबके मन में आता है हो जायें शिव के हवाले
______________
वो देवों के देव हैं श्री राम जी के पूज्य हैं
श्री राम जी के सुनते भजन हरपल शिव रहते मगन
______________
त्रिनेत्र धारी शिव ज्ञान का बोध कराते
पवित्रता, ज्ञान और शांति का संदेश देते जाते
______________
शिव ही सत्य शिव ही आदि
शिव ही अनन्त शिव ही भगवंत
______________
ओंकार हैं शिव शिव ही हैं ब्रहम
शिव जहाँ शक्ति वहाँ प्रेम वहाँ शिव जहाँ
उनके सर पर सदा ही रहती है शिव की छाया
जिसे ना हो मोह ना ही हो माया
______________
ब्रह्मा विष्णु जिनका नाम हैं जपते
वह शिवशंकर हैं अविनाशी
रिद्धि -सिद्धि के हैं वो दाता
आनंदित सदा सुखराशी
______________
शीश गंग अर्धांग पार्वती
सदा विराजे कैलाशी
शीतल मंद सुगंध पवन बहे
बैठे हैं शिव अविनाशी
______________
शशि का मुकुट पहनने वाले
गले में नागों की माला डाले
शिव जग के हैं रखवाले
गौरा के संग रहने वाले
______________
जल, थल और गगन में
इस जीवन के कण कण में
शिव हैं हर दिल में बसते
सदा प्रसन्न हैं वो रहते
______________
सबका मन हर्षित है होता
शिव भक्तों से मिल के
शिव -शिव का ही नाम वो बोलें
कानों में अमृत रस घोलें
ये भी पढ़ें
[ शिव स्तुति ] [ शिव स्तुति अर्थ सहित ] [ शिव चालीसा पाठ ] [ शिव चालीसा का पाठ अर्थ सहित ]
[ शिव प्रदोष स्तोत्र ] [ सोम प्रदोष व्रत कथा ! ] [ मंगल प्रदोष (भौम प्रदोष) व्रत कथा ]
[ बुध प्रदोष व्रत कथा ! ] [ गुरु ! बृहस्पति प्रदोष व्रत कथा ] [ शुक्र प्रदोष व्रत कथा ]
[ रवि प्रदोष व्रत कथा ! ] [ शनि प्रदोष व्रत कथा ! ] [ प्रदोष स्तोत्र अष्टकम ! ]
टिप्पणियाँ