शुभ शनिवार संदेश ! शुभ शनिवार गुड मॉर्निंग !
Shani Dev Shayari Status Quotes |
- शनि का दूसरा नाम क्या है?
शुभ शनिवार संदेश ! शुभ शनिवार गुड मॉर्निंग ! Shani Dev Shayari Status Quotes :-
सुख शांति के आधार,
शनिदेव करो मेरा उद्धार.
महिमा है जिनकी अपरम्पार,
उन शनिदेव की हो जय जयकार.
शुभ शनिवार गुड मॉर्निंग.
_____________________
शुभ शनिवार की शुभकामनाएं
हर शाम हमारी जिंदगी से एक दिन कम कर देती है.
लेकिन हर सुबह हमें आशा भरा एक नया दिन देता है.
इसलिए नई सुबह की शुभ कामनाएं. शुभ प्रभात. शुभ शनिवार
_____________________
शनिवार की प्यारी सी सुबह हो गई.
जिंदगी की फिजा खुशनुमा हो गई.
मुबारक हो आप को आज का दिन
जिस में शामिल आप की दुआ हो गई.
जय शनिदेव. शुप्रभात, नमस्कार. आपका शनिवार का दिन मंगलमय हो. आज की ख़ास शायरी आप के लिए.
_____________________
शनि महाराज को क्रोधित न करना कभी,
अपने हक से किसी को वंचित न करना कभी।
हर कर्म लिखा जाता है तेरा ऐ मानव यहां,
बस अपने धर्म को उपेक्षित न करना कभी।।
शुभ शनिवार गुड मॉर्निंग !
_____________________
शनि देव की जिस रोज कृपा हो जाएगी,
जिंदगी ये तेरी खुशहाली के गीत गाएगी।
न रहेगी कोई कमी तेरे घर बार में फिर,
गर दिल से पुकारेगा मदद ज़रूर आएगी।।
शुभ शनिवार गुड मॉर्निंग !
_____________________
शनि देव को तेल चढ़ाने से पहले ये काम कर लेना,
सुबह सवेरे जो भी दुखी मिले उसकी मदद कर देना।
शुभ शनिवार गुड मॉर्निंग !
_____________________
जी रहा हूं शनिदेव, ये तेरा ही सहारा है,
दुख आये कोई भी तुझको ही पुकारा है।
मैंने कभी किसी का दिल नहीं दुखाया है,
मेरा ये घर परिवार आपने ही संवारा है।।
शुभ शनिवार गुड मॉर्निंग !
_____________________
कर्म अच्छे कर और शनिदेव की पूजा कर,
फिर देख तेरी सोई तकदीर कैसे जागती है।
शुभ शनिवार गुड मॉर्निंग !
_____________________
टिप्पणियाँ