माता सीता शायरी स्टेटस संदेश,Mata Sita Shayari Status Message

माता सीता शायरी स्टेटस संदेश,Mata Sita Shayari Status Message

माता सीता को हिन्दू धर्म में एक पतिव्रता, धर्मपत्नी, और आदर्श स्त्री के रूप में जाना जाता है. वे पवित्रता, त्याग, समर्पण, विनयशीलता, साहस और धैर्य के प्रतीक हैं. उनकी त्याग व तपस्या समस्त नारी जाति के लिए अनुकरणीय है. माता सीता ने पतिव्रता धर्म का पूरी तरह से पालन किया और भगवान राम के प्रति अपना पूरा आत्मा समर्पित किया. जब माता सीता के पतिव्रता धर्म पर सवाल उठे तो उन्होंने खुद सही होते हुए भी समाज में श्री राम की इज्जत की खातिर अग्नि परीक्षा का सामना किया !
देवी सीता मिथिला के नरेश राजा जनक की ज्येष्ठ पुत्री थीं । इनका विवाह अयोध्या के नरेश राजा दशरथ के ज्येष्ठ पुत्र श्री राम से स्वयंवर में शिवधनुष को भंग करने के उपरांत हुआ था। इन्होंने स्त्री व पतिव्रता धर्म का पूर्ण रूप से पालन किया था जिसके कारण इनका नाम बहुत आदर से लिया जाता है।
Mata Sita Shayari Status Message

माता सीता शायरी स्टेटस संदेश,Mata Sita Shayari Status Message

जनकसुता जग जननी जानकी।
अतिसय प्रिय करुनानिधान की॥
माता सीता शायरी
__________________

श्री राम जी आपके संसार में,
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें,
माता सीता के आशीर्वाद से,
आपका घर आंगन सदा खुशहाल रहे.
माता सीता शायरी
__________________

आरती श्री जनक-दुलारी की। 
सीता जी रघुवर-प्यारी की।।
जगत-जननी जग की विस्तारिणि, 
नित्य सत्य साकेत विहारिणि।
परम दयामयि दीनोद्धारिणि, 
मैया भक्तन-हितकारी की।
आरती श्रीजनक-दुलारी की।
माता सीता शायरी
__________________

राम राज्य सा राज नहीं
कहते मुनि-ज्ञानी वेद-पुराण
फिर ऐसे शासनकाल में
सीता को क्यों सहना पड़ा अपमान.
Maa Sita Shayari
__________________

नारी की प्रेरणा है माँ सीता,
नारी की शक्ति है माँ सीता,
नारी की भक्ति है माँ सीता,
हर घर हर नारी में है माँ सीता.
मिलन वियोग की पीड़ा को
सीता से बेहतर जाने कौन,
द्वंद छिड़ा है मन के भीतर
अधरों पर है धारण मौन.
माता सीता शायरी
__________________

Sita Status in Hindi
माँ सीता पर कैसी विपदा आन पड़ी है,
आज उन्हें छलने सोने की हिरन खड़ी है.
माता सीता शायरी
__________________

धन्य हो तुम माँ सीता
तुमने नारी का मन जीता
माता सीता शायरी
__________________

माँ सीता ने नारी को दिलवाया सम्मान,
ऐसी माता को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम.
माता सीता शायरी
__________________

Sita Quotes in Hindi
स्त्रियों की उच्चतम आदर्श माँ सीता है,
पुरूषों के उच्चतम आदर्श श्रीराम है.
जिसको जीवन का सार समझ में ना आये
वह एक बार अच्छी तरह पूरा रामयण जरूर पढ़े.
माता सीता शायरी
__________________

रावण जब भी माँ सीता से
बात करता तब माँ एक तिनका
हाथों से उठाकर अपने मुख के
सम्मुख कर लेती क्योंकि उनका
जन्म धरती से हुआ था जिसके
कारण तिनका उनका भाई हुआ.
अगर भाई साथ हो तो स्त्री की
पवित्रता पर को शक नहीं करता।
फिर माँ सीता के लिए अग्नि परीक्षा क्यों?
माता सीता शायरी
__________________

इतिहास गवाह है जब कोई व्यक्ति
किसी नारी का अपमान करता है तो
उसका विनाश निश्चित हो जाता है.
माँ सीता का हरण कर उनका अपमान
किया जिसकी वजह से उसका विनाश हुआ.
माता सीता शायरी
__________________

माँ सीता शायरी
हे वैदेही कोई तुम-सी नारि न बन पाएगी,
कौन छोड़ महल स्वामी संग वन जायेगी,
पवित्र थी फिर भी तुमने दी अग्नि-परीक्षा
कहो तो कौन यूँ तुम-सी प्रीत निभायेगी।
श्रेया मिश्रा
__________________

वो एक पृथक ही दृश्य होता,
युद्ध अगर हरण के वक़्त ही होता,
माँ सीता चलाती बाणों पर बाण और
रावण का सिर उनके चरणों में होता.
माता सीता शायरी
__________________

माँ सीता स्टेटस
हिरन सोने का जब-जब चाहेंगी माँ सीता,
यह तय है तब-तब प्रभु श्रीराम बिछड़ जायेंगे
माता सीता शायरी
__________________

सीता के सतीत्व का पता था,
लेकिन समाज ने फिर भी उँगलियाँ उठाई।
माता सीता शायरी
__________________

टिप्पणियाँ