महादेव शायरी हिंदी ! Mahadev shayari hindi
महादेव के बारे में तथ्य
- महादेव के मस्तक पर बना हुआ चन्द्र समय का प्रतिक होता है|
- महादेव के त्रिनेत्र है| पहला सत्वगुण, दूसरा रजोगुण, और तीसरा तमोगुण का प्रतिक है
- भगवान शंकर के आंसुओ से रुद्राक्ष की उत्पत्ति हुई है|
- महादेव के तीनो नेत्रों में भूतकाल, भविष्यकाल और वर्तमानकाल समाहित है
Mahadev shayari hindi |
महादेव शायरी हिंदी ! Mahadev shayari hindi
हम महाकाल के भक्त हैं,
नया साल नहीं शिवरात्रि मनाएंगे।।
हर हर महादेव
___________________
औकात का मसला था महादेव,
वरना वो और मैं हिंदू ही थे।।
हर हर महादेव
___________________
हर हर महादेव वो शक्ति है
जो हर पीड़ा हर ले
हर हर महादेव के जाप से
सुखद अनुभूति होती है
हर हर महादेव
___________________
महादेव की कृपा से, हर मनोरथ पूरा होता हैं,
उनकी भक्ति में खोकर, जीवन सजीव होता हैं।
हर हर महादेव
___________________
कट जाऐं संकट इनकी शरण में
बैठ कर तो देखो महादेव के चरण में
अपने दर्द को महादेव से बाँट लिया करो
फिर दर्द जाने ,दवा जाने और महादेव जाने
हर हर महादेव
___________________
अपने मन को शिव के ध्यान में लगाकर, सफलता पाओ,
हर हर महादेव का नाम लेकर, जीवन को खुशहाल बनाओ।
हर हर महादेव
___________________
हम तकदीर पर नहीं
महादेव पर भरोसा करते हैं
ख़ाक मज़ा हैं जीने में,
जब तक महादेव ना बसें हो सीने में
हर हर महादेव
___________________
महाकाल की भक्ति में लिपटे हुए, हर पल जीना सीखो,
जीवन के हर मोड़ पर, महादेव को ही याद रखो।
हर हर महादेव
___________________
समुद्र मंथन सा लग रहा है
ये साल,इतना विष निकल रहा है
तो अमृत भी जरूर निकलेगा
हर हर महादेव
___________________
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
हर हर महादेव
___________________
जिनके रोम रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हे क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं
जय भोलेनाथ शिव शम्भू
हर हर महादेव
___________________
यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
हर हर महादेव
___________________
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं
हर हर महादेव
___________________
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे
हर हर महादेव
___________________
अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
हर हर महादेव
___________________
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
हर हर महादेव
___________________
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
उसकी किस्मत की पलट गई काया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
हर हर महादेव
___________________
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
हर हर महादेव
___________________
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है
हर हर महादेव
___________________
जो दिख रहा है वो शव है
ओर जो देख रहा है शिव है
शव होने से पहले शिव को पहचान
वरना आखिरी मंजिल शमशान
हर हर महादेव
___________________
शिव सत्य है शिव अनंत है
शिव अनादि है शिव भगवंत है
शिव ओंकार है शिव ब्रह्म है
शिव शक्ति है शिव भक्ति है
हर हर महादेव
___________________
देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही
हर हर महादेव
___________________
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले
हर हर महादेव
___________________
उसने ही जगत बनाया हैं
कण-कण में वहीं समाया हैं
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
सर पे जब भगवान शिव का साया हैं
हर हर महादेव
___________________
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको
हर हर महादेव
___________________
ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं
हर हर महादेव
___________________
महादेव की बनी रहे आप पर छाया
जो पलट दे आपके तकदीर की काया
आपको वो सब अपने जीवन में मिलें
जो कभी किसी ने नही पाया
हर हर महादेव
टिप्पणियाँ