जय श्री राम शायरी ! Jai Shri Ram Shayari
- राम के आखिरी वंशज कौन थे?
- श्री राम कौन है?
जय श्री राम शायरी ! Jai Shri Ram Shayari
काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ
श्री राम तेरी याद में
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में !
!!…..जय श्री राम….!!
_______________________
हाथ में तलवार हैं, वाणी की भी धार हैं,
फिर भी रहते शांत हैं, क्योंकि श्रीराम के संस्कार हैं।
_______________________
वैसे तो हम जानी मानी हस्ती नही हैं ना ही बङे इंसान हैं,
लेकिन जब भी रास्ते से गुजरते है,
तो दुश्मन के मुँह से भी निकल जाता है,
वो जा रहे श्रीराम के दीवाने !
जय श्री राम….!!
_______________________
मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम, सिया राम, सिया राम जय जय राम
_______________________
राम जी की ज्योति से नूर मील है,
सबके दिलो को शूरुर मिल्ता है,
जो भी जाम है राम जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरुर मिल गया है.
“ जय श्री राम ”
_______________________
तभी तो चारों तरफ राम भक्त के नाम का शोर है.
“ जय श्री राम ”
Jai Shri Ram Shayari |
_______________________
चीर के बहा दो लहू दुश्मन के सीने का
यही तो अंदाज है हिन्दुओ के जीने का
_______________________
अरे कब खुलेंगी तुम्हारी आंख हिंदुओ,
जय श्रीराम बोलने में डर कैसा,
दहेज मांग सकते हो लेकिन,
अपने भगवान का घर नही
_______________________
अन्य के लिए जो रक्त बहाये,
मातृभूमि का जो 🇮🇳 देशभक्त कहलाये,
गर्जन से शत्रु का तख़्त हिलाये,
असुरों से पृथ्वी को विरक्त कराये,
वहीं असली रामभक्त कहलाये,
जय श्रीराम…
_______________________
गली-गली में ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में राम होना चाहिए
जय श्रीराम…
_______________________
कड़वा है पर सत्य है
आज का #कट्टर मुसलमान
अतीत का #कायर हिन्दु है
ओर आज का कायर हिन्दु
भविष्य का #मुसलमान है
जय श्रीराम…
_______________________
हे भगवन करता हु आपसे गुजारिश की….
तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले …
हर जन्म हिन्दु जैसे पावन धर्म मे…
या फिर जिंदगी ना मिले.
जय श्रीराम…
_______________________
महाकाल की भस्म के लिये दुनिया भुला देंगे,
तो सोचो श्रीराम के मंदिर के लिये कितनो को सुला देंगे
जय श्रीराम…
_______________________
गूंजता रहेगा सदियो तक एक ऐसा अंजाम लिख देगे,
लहू के हर एक कतरे से जय श्री राम लिख देंगे
_______________________
शोक उचे है रुतबा ऊँचा है
राम भक्तो के आगे ये ज़माना झुकता है !
श्री राम जय राम जय जय राम !!
_______________________
गरज उठे गगन सारा,
समुंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा,
जय श्रीरामचंद्र की जय…
_______________________
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उसके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है..
जय श्री राम
_______________________
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं।
टिप्पणियाँ