हैप्पी सीता नवमी शायरी स्टेटस,Happy Mata Sita Shayari Status
हिंदू धर्म में सीता नवमी का खास महत्व होता है। सीता नवमी भगवान राम की पत्नी और आदर्श भारतीय नारी, माता सीता के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस दिन मां सीता की विशेष रूप से उपासना की जाती है। ज्योतिषियों की मानें तो मात सीता को आदर्श पतिव्रता और त्याग की प्रतिमूर्ति माना जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर मां सीता का जन्म हुआ था। मां सीता के जन्मोत्सव को सीता नवमी या जानकी नवमी के नाम से जाना जाता है। माता सीता को मां जानकी नाम से भी जाना जाता है। माता सीता भगवान श्री राम की धर्मपत्नी हैं और अपने त्याग और समर्पण के लिए पूजनीय हैं।
Happy Mata Sita Navami Shayari Status |
हैप्पी सीता नवमी शायरी स्टेटस,Happy Mata Sita Shayari Status
"सीता नवमी के दिन
आप सभी को माँ का
दिव्य आशीर्वाद मिले.
हैप्पी सीता नवमी "
____________________
बधाई हो आपको सीता नवमी का त्योहार,
आपके मिले उनका आशीर्वाद और प्यार,
धन-धन्य और खुशियों से भरा रहे घर परिवार,
दिनों दिन बढ़ता आप का करोबार!
हैप्पी सीता नवमी !
____________________
प्रभु श्री राम की प्यारी सीता मां,
सबकी झोली भरती हैं मां,
उनकी मनोहर छटा है ऐसी,
जिसके आगे शर्माता है चांद।
सीता नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
____________________
तुम गीता बन जाना मैं पुराण बन जाऊंगा
तुम सीता बन जाना मैं राम बन जाऊंगा
____________________
सीता के मन में राम
और राम के मन में सीता बसी थी
राम का हर हाल साथ दिया
राम रोए तो रोई राम हंसे तो सीता हँसी थी
____________________
प्रभु श्रीराम बसे थे सीता के मन मंदिर में
प्रभु राम के मन में भी प्यार कम नहीं था
जिन्होंने देवी सीता के लिए
बांध दिया सेतु उफनते हुए समंदर में
___________________
सीता चाहती तो महलों में रहती
मगर जिसने प्रभु श्री राम को मन में बसा लिया हो
फिर उसे महलों की ख़्वाहिश नहीं रहती
____________________
राम सीता से अथाह प्रेम करते थे
तभी तो सीता के लिए प्रभू श्रीराम ने
रावण को वंश सहित ख़त्म कर दिया था
____________________
जिस प्रेम कहानी में मर्यादा हो,
संयम हो, समर्पण हो !
दूसरी ऐसी कोई प्रेम कहानी नहीं मिलेगी
राम सीता के प्रेम जैसी इस दुनिया में तो क्या!
पूरे ब्रह्मांड में प्रेम कहानी नहीं मिलेगी
____________________
ना हार की फिक्र है ना जीत की ख़्वाहिश
माता सीता को लेकर मेरे दिल में बस जाओ
प्रभु श्रीराम आपसे बस इतनी फरमाइश है
त्याग, शील, ममता,
और समर्पण का पर्व है,
माता सीता का प्राकट्य दिवस,
आओ मिलकर करें उन्हें नमन...
शुभ जानकी जयंती !
____________________
मिथिला पुत्री, जनक नंदिनी,
माता सीता जी के प्राकट्योत्सव,
जानकी जयंती की बधाई...
शुभ जानकी जयंती
____________________
मिथिला पुत्री, जनक नंदनी,
माता सीता जी के प्राकट्योत्सव,
जानकी जयंती की शुभकामनाएं...
जानकी जयंती की बधाई
____________________
असली और सच्चे प्रेम की निशानी तो रामसेतु है
कौन कहता है ताजमहल प्रेम की निशानी है
____________________
ना धन वैभव ना ऊंचा नाम चाहिए
दो वक्त की रोटी बस इतना काम चाहिए
होगी चाहत जमाने को धन दौलत की
मुझे तो सिर्फ़ मेरे सियाराम चाहिए
____________________
सीता के बिना राम का नाम अधूरा है
सीता के बिना प्रभु का हर काम अधूरा है
घूम लेना चाहे जितने मर्जी तीर्थ स्थानों में
अगर दिल में सियाराम नहीं तो हर धाम अधूरा है
____________________
अधूरा है ज्ञान गीता के बिना
अधूरे हैं राम सीता के बिना
____________________
रावण ने जब सीता जी का हरण कर लिया
तो सीता जी को पूरा यकीन था कि प्रभु श्रीराम
अहंकारी रावण और उसके अहंकार का
सर्वनाश करने जरूर आएंगे
____________________
जोड़ी पूरी हो तो सीताराम की जैसी हो
और अधूरी हो तो राधेश्याम की तरह हो
____________________
सूरज के बिना यह ज़हान अधूरा है
सीता का नाम लिए बिना प्रभु श्री राम का गुणगान अधूरा है
____________________
हर परिस्थितियों में वे हंसते हैं
जिनके सीने में सीता राम बसते हैं
____________________
सचमुच यह जीवन धन्य हो जाए
अगर राम सीता के एक साथ दर्शन हो जाए !
____________________
सीता के मन में राम, राम के मन में सीता बसती थी
सीता का हरण रावण की सबसे बड़ी गलती थी
____________________
चुराकर सीता को कैसे बच जाता रावण
जिस राम की सांसे सीता से चलती थी
____________________
"जनकसुता जग जननि जानकी।
अतिसय प्रिय करुनानिधान की॥ "
____________________
शाश्वत शक्ति का आधार
माँ जानकी जयंती की
शुभकामनाएं "
____________________
मां सीता ने नारी को दिलवाया सम्मान,
खुद सहा कष्ट, श्री राम के मान सम्मान
पर ना आने दी कोई भी आंच,
ऐसी माता को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम।
आपको सीता नवमी की शुभकामनाएं।
____________________
आज के दिन जनक नंदिनी माता जानकी का,
इस धरा धाम पर अवतरण हुआ था,
सीता जयंती के दिन आप सभी को,
माता जाकी का दिव्य आशीर्वाद मिले.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
मिथिला पुत्री, जनक नंदिनी,
माता सीता जी के प्राकट्योत्सव,
जानकी जयंती की बधाई...
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
त्याग, शील, ममता,
और समर्पण का पर्व है,
माता सीता का प्राकट्य दिवस,
आओ मिलकर करें उन्हें नमन...
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
मां जानकी हम सभी पर,
अपना प्यार और दुलार बनाए रखें,
प्रभु श्रीराम के साथ सदैव,
हमारे मन मंदिर में विराजित रहें.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता,
आदर्श नारी की प्रतिमूर्ति,
त्याग, प्रेम, धैर्य, करुणा और
संयम की अधिष्ठात्री देवी,
माता जानकी के जन्मोत्सव की बधाई.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
मां सीता आपके जीवन में खुशियां लाएं,
माता सीता की सच्चे मन से पूजा करें,
सीता नवमी के पावन अवसर पर,
दुआ है कि उनकी कृपा आप पर बनी रहे.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
आज जानकी जयंती का त्योहार है,
जगमगा रहा ये संसार है,
मां की आराधना में तल्लीन हो जाओ,
अपनी हर मनोकामना पूरी होती पाओ.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
आपको जानकी जयंती की बहुत-बहुत बधाई,
प्रियजन और दोस्त सदा रहें आपके करीब,
लक्ष्मी स्वरूपा सीता हर परेशानी करें दूर,
जानकी जयंती आपके लिए हो शुभ फलदायी.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
श्री राम जी आपके संसार में,
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें,
माता सीता के आशीर्वाद से,
आपका घर आंगन सदा खुशहाल रहे.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
देश मना रहा है जानकी जयंती का त्योहार,
आपको मिले उनका आशीर्वाद और प्यार,
धन-धान्य और खुशियों से भरा रहे घर-परिवार,
दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
आज के दिन जनक नंदिनी माता जानकी का,
इस धरा धाम पर अवतरण हुआ था,
सीता जयंती के दिन आप सभी को,
माता जानकी का दिव्य आशीर्वाद मिले.
शुभ जानकी जयंती
____________________
भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता,
आदर्श नारी की प्रतिमूर्ति,
त्याग, प्रेम, धैर्य, करुणा और
संयम की अधिष्ठात्री देवी,
माता जानकी के जन्मोत्सव की बधाई.
शुभ जानकी जयंती
____________________
भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता,
आदर्श नारी की प्रतिमूर्ति,
त्याग, प्रेम, धैर्य, करुणा और
संयम की अधिष्ठात्री देवी,
माता जानकी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं.
जानकी जयंती की बधाई
____________________
मां जानकी हम सभी पर,
अपना प्यार और दुलार बनाए रखें,
प्रभु श्रीराम के साथ सदैव,
हमारे मन मंदिर में विराजित रहें.
जानकी जयंती की बधाई
____________________
त्याग, शील, ममता,
और समर्पण का पर्व है,
माता सीता का प्राकट्य दिवस,
आओ मिलकर करें उन्हें नमन...
जानकी जयंती की बधाई
____________________
आज के दिन जनक नंदिनी माता जानकी का,
इस धरा धाम पर अवतरण हुआ था,
सीता जयंती के दिन आप सभी को,
माता जानकी का दिव्य आशीर्वाद मिले.
जानकी जयंती की बधाई
____________________
देश मना रहा है जानकी जयंती का त्योहार,
आपको मिले उनका आशीर्वाद और प्यार,
धन-धान्य और खुशियों से भरा रहे घर-परिवार,
दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
आपको जानकी जयंती की बहुत-बहुत बधाई,
प्रियजन और दोस्त सदा रहें आपके करीब,
लक्ष्मी स्वरूपा सीता हर परेशानी करें दूर,
जानकी जयंती आपके लिए हो शुभ फलदायी.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
मां सीता आपके जीवन में खुशियां लाएं,
माता सीता की सच्चे मन से पूजा करें,
सीता नवमी के पावन अवसर पर,
दुआ है कि उनकी कृपा आप पर बनी रहे.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
श्री राम जी आपके संसार में,
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें,
माता सीता के आशीर्वाद से,
आपका घर आंगन सदा खुशहाल रहे.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
आज जानकी जयंती का त्योहार है,
जगमगा रहा ये संसार है,
मां की आराधना में तल्लीन हो जाओ,
अपनी हर मनोकामना पूरी होती पाओ.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
आज के दिन जनक नंदिनी माता जानकी का,
इस धरा धाम पर अवतरण हुआ था,
सीता जयंती के दिन आप सभी को,
माता जानकी का दिव्य आशीर्वाद मिले.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
मिथिला पुत्री, जनक नंदिनी,
माता सीता जी के प्राकट्योत्सव,
जानकी जयंती की बधाई...
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
त्याग, शील, ममता,
और समर्पण का पर्व है,
माता सीता का प्राकट्य दिवस,
आओ मिलकर करें उन्हें नमन...
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
आज के दिन जनक नंदिनी माता जानकी का,
इस धरा धाम पर अवतरण हुआ था,
सीता जयंती के दिन आप सभी को,
माता जानकी का दिव्य आशीर्वाद मिले.
जानकी जयंती की बधाई
____________________
मां सीता आपके जीवन में खुशियां लाएं,
माता सीता की सच्चे मन से पूजा करें,
सीता नवमी के पावन अवसर पर,
दुआ है कि उनकी कृपा आप पर बनी रहे.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
नारी का मान स्थापित किया सीता ने,
कहलाए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम,
जितने दुख सहे सीता ने
भला उतने दुख कौन सहता है?
जितना त्याग किया श्रीराम ने
भला उतना त्याग कौन करता है?
____________________
आरती श्री जनक-दुलारी की। सीता जी रघुवर-प्यारी की।।
जगत-जननी जग की विस्तारिणि, नित्य सत्य साकेत विहारिणि।
परम दयामयि दीनोद्धारिणि, मैया भक्तन-हितकारी की।
आरती श्रीजनक-दुलारी की।
____________________
जनकसुता जग जननी जानकी।
अतिसय प्रिय करुनानिधान की॥
____________________
श्री राम जी आपके संसार में,
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें,
माता सीता के आशीर्वाद से,
आपका घर आंगन सदा खुशहाल रहे.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
____________________
टिप्पणियाँ