श्री लक्ष्मी जी की आरती ! Aarti of Shri Lakshmi Ji
मां लक्ष्मी जी की आरती को शुक्रवार, गुरुवार, वरलक्ष्मी व्रत, वैभव लक्ष्मी और दीपावली के दिन पूजन के बाद गाया जाता है. आरती पूरी होने के बाद तुलसी में आरती दिखानी चाहिए और फिर घर के लोग आरती ले सकते हैं
ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी की उपासना करने के बाद उनकी आरती करने से जातक के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का होता है. इस दिन लक्ष्मी जी की आरती करने से इंसान को धन-वैभव के साथ समस्त सुखों की भी प्राप्ति होती है. ऐसे में प्रत्येक शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा के बाद उनकी आरती अवश्य करनी चाहिए. दिवाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और सुख-समृद्धि के देवता भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम लंकापति रावण को परास्त करके अयोध्या लौटे !
पढ़ने के लिए क्लिक करें:-
Aarti of Shri Lakshmi Ji |
श्री लक्ष्मी जी की आरती ! Aarti of Shri Lakshmi Ji !
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं,नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि ।
हरि प्रिये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं दयानिधे ॥
पद्मालये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं च सर्वदे ।
सर्वभूत हितार्थाय, वसु सृष्टिं सदा कुरुं ॥
श्री लक्ष्मी जी की आरती
ॐ जय लक्ष्मी माता,मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥
उमा, रमा, ब्रम्हाणी,
तुम ही जग माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत,
नारद ऋषि गाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
दुर्गा रुप निरंजनि,
सुख-संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता,
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
तुम ही पाताल निवासनी,
तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,
भव निधि की त्राता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
जिस घर तुम रहती हो,
ताँहि में हैं सद्गुण आता ।
सब सभंव हो जाता,
मन नहीं घबराता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
तुम बिन यज्ञ ना होता,
वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव,
सब तुमसे आता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
शुभ गुण मंदिर सुंदर,
क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन,
कोई नहीं पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
महालक्ष्मी जी की आरती,
जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाता,
पाप उतर जाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥
पढ़ने के लिए क्लिक करें:-
मां लक्ष्मी की आरती करने से कई फ़ायदे होते हैं:-
- यह सौभाग्य और धन लाती है !
- इससे व्यक्ति को अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है !
- आरती करने से देवी के प्रति भक्ति बढ़ती है, जिससे मन में सुरक्षा आती है और तनाव कम होता है !
- घर या ऑफ़िस में लक्ष्मी जी की आरती करने से वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है !
- इससे जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती !
- बार-बार हो रही धन हानि की समस्या दूर हो जाती है !
- मनुष्य की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी होती रहती है !
- दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आती है !
- कारोबार में उन्नति होती है !
- जीवन में धन के साथ वैभव मिलता है !
- मन को शांति मिलती है !
- धनलाभ के साथ व्यक्ति का आत्मबल भी बढ़ता है !
पढ़ने के लिए क्लिक करें:-
टिप्पणियाँ