महाकाल शायरी 2 लाइन ! Mahakal Shayari 2 Line

महाकाल शायरी 2 लाइन !

शिव को महाकाल क्यों कहा जाता है?

यह ऋषि मारकंडे से जुड़ी बेहद दिलचस्प कहानी है, जब ऋषि मारकंडे के पिता ने भगवान शिव की घोर आराधना की तब शिव को प्रकट होना पड़ा, और उन्होंने भगवान शिव से एक पुत्र की मांग की लेकिन शिव बोले की आपको या तो बुद्धिमान पुत्र की प्राप्ति हो सकती है या फिर एक मंद बुद्धि जो लंबे समय तक जिएगा, लेकिन उन्होंने बुद्धिमान पुत्र को मांगा मगर उसकी आयु कम थी, केवल 12 वर्ष की आयु, लेकिन मारकंडे जीने के तरीके जानते थे और उन्होंने शिव की तपस्या करके मृत्यु पर विजय पाई जिसके चलते उनके लिए समय को महादेव ने 12 वर्ष पर ही रोक दिया, महाकाल कहा जाने का यही कारण है की वो समय के स्वामी है वो किसी के लिए भी समय को रोक सकते है.माया को चाहने वाला बिखर जाता है, और  महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है।

Mahakal Shayari 2 Line

महाकाल शायरी 2 लाइन ! Mahakal Shayari 2 Line

_________________________

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो  महाकाल हैं..!!
जय श्री महाकाल
_________________________

जो सुकून नहीं पूरे संसार में,
 वह सुकून है मेरे महादेव के दरबार में।
जय श्री महाकाल
_________________________

कैसे कह दू मेरी हर दुआ बे असर हो गई,
मैं जब भी रोया मेरे महाकाल को खबर हो गई…!
जय श्री महाकाल
_________________________

महाकाल शांति में रखना मुझे शोर पसंद नहीं,
अपना ही रखना मुझे कोई और पसंद नहीं।
जय श्री महाकाल
_________________________

जब भी आते हो तुम,
मेरे मन में नयी उमंग जगाते हो।
जय श्री महाकाल
_________________________

जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हु में महाकाल की मस्ती में…!
जय श्री महाकाल
_________________________

अंदाज हमारे कुछ निराले है,
क्योंकि हम महाकाल वाले है…!
जय श्री महाकाल
_________________________

जिंदगी जब महाकाल पर फिदा हो जाती है,
सारी मुश्किलें जीवन से जुदा हो जाती है…!
जय श्री महाकाल
_________________________

मैं नही जानता सही और गलत क्या है,
अगर मेरे महाकाल मेरे साथ है तो सब सही होगा…!
जय श्री महाकाल
_________________________

तेरी माया तू ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने…!
जय श्री महाकाल
_________________________

कैसे भुला दूं उसको मैं ए मेरे महाकाल,
तू उन्हें मरने नही देता जो तेरी शरण में आजाएं…!
जय श्री महाकाल
_________________________

सुनते सब है,
समझते सिर्फ मेरे महाकाल है…!
जय श्री महाकाल
_________________________

वो खुद भी चले आते है भक्तों की एक पुकार से,
सब कुछ मिलता है महाकाल के दरबार से…!
जय श्री महाकाल
_________________________

एक आप ही तो हो मेरे महाकाल,
जिनसे कुछ कहना से पहले सोचना नही पड़ता…!
जय श्री महाकाल
_________________________

वो मेरे साथ नहीं है मगर महाकाल,
तुम हमेशा उसका साथ देना…!
जय श्री महाकाल
_________________________

बस इसी बात का सब्र है,
महाकाल को मेरी सारी खबर है…!
जय श्री महाकाल
________________________

अगर महाकाल में आस्था है,
तो बंद द्वार भी रास्ता है…!
जय श्री महाकाल
_________________________

टिप्पणियाँ