महादेव शायरी हिंदी 2 लाइन !
Mahadev Shayari Hindi 2 lines ! |
महादेव शायरी हिंदी 2 लाइन ! Mahadev Shayari Hindi 2 lines !
चिंता नहीं है काल की,
बस कृपा बनी रहे महाकाल की…
जय श्री महाकाल
_____________________
जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हु में महाकाल की मस्ती में…!
जय श्री महाकाल
_____________________
दुशरो के दुखो पर हसना,
अपने दुखो को निमंत्रण देना है..!
जय श्री महाकाल
_____________________
पर मेरे महादेव बैठे है, हारने वो देंगे नही..!!!
जय श्री महाकाल
_____________________
छोटा सा नाम है मेरे शिव का,
अगर जपने लगो तो बड़े बड़े काम हो जाते है..
_____________________
जो कुछ भी खोया, वो मेरी नादानी थी,
और जो कुछ भी पाया महादेव वो तेरी महारबानी थी..!
_____________________
जिंदा रहे तो हर रोज तुम्हे याद करते रहेंगे,
मर गए तो समझ लेना भोले बाबा ने याद कर लिया…!
जय श्री महाकाल
_____________________
क्या है काल का जाल,
जब साथ दे रहे हो महाकाल..
जय श्री महाकाल
_____________________
नजर आता है तेरा मंदिर वहीं रुक जाता हु,
कर लेता हु आंखे बंद वहीं झुक जाता हु…!
जय श्री महाकाल
_____________________
अगर महाकाल में आस्था है,
तो बंद द्वार भी रास्ता है…!
जय श्री महाकाल
_____________________
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते है,
और बदलने वाले को महाकाल..!
जय श्री महाकाल
_____________________
वो खुद भी चले आते है भक्तों की एक पुकार से,
सब कुछ मिलता है महाकाल के दरबार से…!
जय श्री महाकाल
_____________________
लोगो से तो सारी परेशानियां छुपाता हु,
एक महाकाल ही है जिनसे सब बताता हु..!
जय श्री महाकाल
_____________________
मेरे साथ वो खड़ा है,
जो इस जगत में सबसे बड़ा है…!
जय श्री महाकाल
_____________________
दुःख की घड़ी उसे डरा नहीं सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिसपर हो जाए तेरी महर महाकाल,
फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती…!!!
जय श्री महाकाल
_____________________
किसी दिन तो होगी रोशन मेरी भी जिंदगी,
मुझे इंतजार सुबह का नहीं आपकी रहमत का है…!
जय श्री महाकाल
टिप्पणियाँ