बाबा केदारनाथ शायरी स्टेटस संदेश 2 लाइन महादेव शायरी,Baba Kedarnath Shayari Status Sandesh 2 line mahadev shayari
बाबा केदारनाथ शायरी स्टेटस संदेश 2 लाइन महादेव शायरी
- केदारनाथ शिवलिंग (Kedarnath Shivling)
केदारनाथ मंदिर का शिवलिंग त्रिभुजाकार है। और इसलिए शिव मंदिरों में अद्वितीय है। जो मंदिर के गर्भगृह (गर्भ गृह) में रखा गया है। केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव के वाहन नंदी के साथ पार्वती, भगवान कृष्ण, पांच पांडवों और उनकी पत्नी द्रौपदी, नंदी, वीरभद्र और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं।
हर हर महादेव शायरी बाबा केदरनाथ |
*****
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और #बाबा-केदरनाथ को चाहने वाला निखर जाता है
*****
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
#बाबा-केदरनाथ के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया
#बाबा-केदरनाथ
*****
खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है #बाबा-केदरनाथ का
*****
#बाबा-केदरनाथ कि महेफिल में बैठा किजिये साहब ।
बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा
*****
हम #बाबा-केदरनाथ के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है
*****
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर #बाबा-केदरनाथ का हाथ हो
*****
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में #बाबा-केदरनाथ बसते हैं
*****
महादेव सब के दिलो में भर दो
प्यार मिटा दो सबका अहंकार..!
#बाबा-केदरनाथ
*****
- बेहद मजबूत और रहस्यमयी सरंचना
कुछ धार्मिक विद्वानों का कहना है कि इस पवित्र मंदिर में कभी भी कुछ नहीं हो सकता, चाहे कितनी भी बड़ी आपदा क्यों न आ जाए क्योंकि इस मंदिर की रक्षा इसके मुख्य देवता कर रहे हैं।
वैज्ञानिको का कहना है की मंदिर की निर्माण सरंचना इस तरह की है जो इसको बेहद मजबूत और आपदा से सुरक्षित रखता है।
#महादेव_हिंदी_शायरी_जय_केदारनाथ
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और #बाबा-केदरनाथ को चाहने वाला निखर जाता है
*****
जीवन के सारे पापों से मुक्ति का मार्ग अपना ले
केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मन अपना बना ले
*****
बाबा भोलेनाथ के दरबार केदारनाथ में ऐसा ही होता है
आसमान स्वयं झुककर बाबा की भक्ति करता है
*****
जो अपने को चाहें वह अपना है
मेरा केदारनाथ जाने का सब से बड़ा सपना है
*****
जब भी मेरा स्वर्ग देखने का मन होता हैं
तो एक चक्कर मेरा केदारनाथ की ओर हो आता है
*****
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में
गिरवी रखी हैं रातें केदारनाथ महादेव के इंतजार में
जय बाबा केदारनाथ।
*****
अपन की तो बस इतनी सी कहानी है
बालक है हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है
जय केदारनाथ। हर हर महादेव।
हर हर महादेव शायरी बाबा केदरनाथ |
Jai Kedarnath Status in Hindi
#हिंदी_शायरी_जय_केदारनाथ
बहोत मतलबी लोग मिलें है जीवन में
पर मुझे मेरे बाबा केदरनाथ पर विश्वाश है।
****
बड़ी बरकत है बाबा केदरनाथ तेरी भक्ति में,
जब से की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!
****
शुरुआत से समय के अंत तक...
एक बाबा केदरनाथ आप ही है जो साथ रहते है...!!
****
आएगा मजा अब जिंदगी जीने मै
बाबा केदरनाथ होगे साथ मेरे और खुशियां होगी जिन्दगी मै
****
एक मेरे बाबा केदरनाथ राजी रहे दुनिया
तो वैसे भी किसी की नही है
****
हम बाबा केदरनाथ की भक्ति में
रात रात भर जागते हैं
पर किसी के दुप्पटे के
पीछे नही भागते है
टिप्पणियाँ