श्याम बाबा जी शायरी सन्देश स्टेटस,Shyam Baba Ji Shayari Message Status
कांटे भी देता है, और गुलाब भी देता है
अंधी आंखों को भी सुनहरे ख्वाब देता है
मांगू गर चिराग तो वो आफताब देता है
कैसे शुक्रिया करूं उस सांवरिया का
मैं थोड़ा मांगू वो बेहिसाब देता है।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
Shyam Baba Ji Shayari Message Status |
हे श्याम सबका उद्वार करो,
जीवन की नैया पार करो।
कोई तेरे द्वार से खाली ना जाये,
कोई तेरे द्वार से खाली ना जाये,
भक्तों की विपत्ति का संहार करो।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
।। जय श्री श्याम।।
________________________
कुछ न बिगड़ेगा तुम्हारा, बाबा के चरणों में आने के बाद ,
हर खुशी मिल जाएगी, बाबा के चरणों में झुक जाने के बाद .
दर मिला ऐसा कि, अब किसी और दर की चाह नही.
जब से मिला बाबा तेरा सहारा, किसी और सहारे की आस नहीं
।। जय श्री श्याम।।
________________________
लाखों भटकते हैं पर वो एक मंजिल दिखलाता है
लाखों रोते बिलखते हैं, वो आंसू पोंछने आता है।
दिल में उठती जो दुआ,एक पल में ही सुन जाता है
वही नूरे-जहां इस दुनिया में, ‘श्याम सावरा’ कहलाता है।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
मेरे जिस्म जान में श्याम, बस नाम तुम्हारा है
आज अगर मैं खुश हूँ, तो यह अहसास भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने यह मुझको मालूम है
मेरे हर पल हर लम्हें में श्याम प्यार तुम्हारा है।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
हे श्याम तुम तोड़ दो नेह भले हमसे, पर मै न तुम्हे बिसराया करूँ
मेरी इसमें खुशी तुम रूठा करो, मै अकेले में तुमको मनाया करूँ
मेरे रोने पे तुमको जो आये हंसी, तो मै रो रो के तुमको हंसाया करूँ
तेरे चरणों कि धूलि को चन्दन समझ, मै तो माथे पेअपने सजाया करूँ
।। जय श्री श्याम।।
________________________
“जब चारों और अँधेरा हो,”
तुम श्याम” का दीप जला लेना!
“जब गमों ने तुमको घेरा हो,
तुम हाल “श्याम” को सुना देना!
“जब दुनिया तुमसे मुँह मोड़े,
तुम अपने “श्याम” को मना लेना!
“जब अपने तुमको ठुकरा दें,
तुम “श्याम” के दर को अपना लेना!
“जब कोई तुमको रुलाये तो,
तुम “श्याम” के गीत गुनगुना लेना!
“श्याम” करुणा का सागर है,
तुम उसमें डुबकी लगा लेना…!
जिन्दगी दो पल की
राधे राधे बोलते रहिये?
________________________
पलके बिछाकर तेरा इन्तजार करते हैं
यही वो गुनाह है जो हम बार-बार करते हैं
ज्लाकर हसरत की राह पर चिराग
तेरे आने का हम इन्तजार करते हैं
।। जय श्री श्याम।।
________________________
हँसते हँसते आये हैं,हँसते-हँसते जायेगें
खाली झोली आयें हैं,झोली भर के जायेंगे
दर्शन करके जायेंगे,नयनों में तुम्हें समायेंगे !!
जय हो धनाध्यक्ष श्री श्याम सरकार की
जय हो लखदातार की
________________________
जिसको तुमने अपना बनाया, उसके नसीब निराले
उसका बाल ना बांका होता, तू जिसे संभाले।।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
मेरे श्याम…. आशीष की बरसात हो जिन्दगी भर तेरा साथ हो।
भीगता रहूँ मैं तेरी भक्ति में बस सर पर तेरा हाथ हो।।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
जितना मजाक दुनियां उड़ाती हैं
उतनी ही तकदीर जगमगाती है
जब सर पर मेरे बाबा का हाथ होता है
तो जिन्दगी पल भर में बदल जाती है।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
प्यार का मकान है तेरे हाथ में,
कभी आराम तो कभी तूफान है तेरे हाथ में
मेरे हाथ की लकीरें देख के किसी ने मुझसे कहा
तेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता
जब तक खाटू वाले श्याम का हाथ है तेरे सिर पर
।। जय श्री श्याम।।
________________________
मुझे तेरी सेवा मिली मेरे लिये यही बहुत बड़ी सौगात है
सांवरे मुझे कुछ देना ना देना मर्जी तेरी है
पर जो इस दिल में है उसकी झोली खुशियों से भर देना
तुझसे ये मेरी अर्जी है।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
कर सितम कितने भी मुझ पर मेरे श्याम
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी
ख्वाहिशें तो अधूरी हैं बहुत सी,
मगर आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
सांवरे… जब से देखा नजारा आपका
दुनिया के नजारे भूल गये।
जब से पकड़ी चौखट आपकी
हम सारी चौखट भूल गये।।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
जहां बाबा ले जाये मुझको, वहां-वहां मैं जाता हूँ।
बबा की लीला बाबा ही जाने, मैं तो फर्ज निभाता हूँ।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
मुझे भरोसा हैं श्याम पर श्याम से ही आस है
कोई साथ दे या ना दे श्याम मेरे साथ हैं
दुनिया वाले तो हमेशा गिराते ही रहे मुझे
गिरने से पहले उठाने वाला ऐसा पालनहार जो मेरे पास है।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
अपनी जिंदगी के अलग ही असूल हैं।
तेरी खातिर तो कांटे भी कबूल है।
हस कर चल दू कांच के टुकड़ो पर भी।
अगर तू कह दे, ये मेरे बिछाये हुये फूल हैं।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
अहिला माँ को लाल है
भीम बलि सो वीर
जो हार के जावे है दर पे
उसकी बदलदे यो तक़दीर
________________________
जब गमों ने तुमको घेरा हो,
तुम हाल श्याम को सुना देना।
जब दुनिया तुमसे मुंह मोड़े,
जब दुनिया तुमसे मुंह मोड़े,
तुम अपने श्याम को मना लेना।
मेरे श्याम तो करूणा के सागर हैं,
तुम उसमें डुबकी लगा लेना।।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
मेरे श्याम तो करूणा के सागर हैं,
तुम उसमें डुबकी लगा लेना।।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
बैकुंठ में भी जो ना मिले
वो सुख श्याम तेरे धाम में
कितनी भी बड़ी हो विपदा चाहे
समाधान बस श्याम तेरे नाम में
________________________
जाने वाले एक संदेशा श्याम प्रभु से कह देना।
एक दीवाना याद में रोये उसको दर्शन दे देना।।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
________________________
साँवरे मुझे हो गया है इश्क तुझसे अब तू
चाहे मुझे गिरफ्तार कर के मुझपर केस चला लेना
लेकिन मेरी एक विनती है पेशी में
मुझको हर महीने अपने दरबार बुला लेना।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
मुलाकात हुई थी श्याम से बरसो पहले,
सुख-दुःख का साथी बन गया था होश संभालने से पहले
मुकद्दर में क्या था ये तो नहीं मालूम,
मगर दोस्त सही चुना था कुछ सालों पहले।
________________________
दीदार की आग जब भड़कने लगती है
तुझे देखने को आंखे तरसने लगती हैं।
मेरे सांवरिया कब होंगे तेरे दर्शन
तेरी याद में आंखे बरसने लगती हैं।
टूटे हुये कांच की तरह चकना चूर हो गये
किसी को लग न जाये इसलिये सबसे दूर हो गये
सबसे दूर क्या हुये, मशहूर हो गये
जा बैठे श्याम चरणों में और नजरे नूर हो गये।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
श्याम ही म्हारी जिंदगी श्याम ही म्हारा प्राण हैं
श्याम ही जद रुष गया फिर जीने को के क्या काम हैं
भूल सारी माफ कर द्यो चरणा से लेवो लगावो
ठोकरे खाली बहुत अब आके सही रस्तो बतावो
________________________
मेरी सूनी पड़ी महफिल हो सजा देता है,
मेरे मायूस चेहरे को वो खिला देता है
और मैं किसी जाम की मोहताज नहीं हूं यारो
मेरा सांवरिया मुझे आंखों से पिला देता है।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा
ये चाहत रंग दिखलाएगी
प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल होती है
ये श्याम से तुझे जरुर मिलाएगी
!! जय श्री श्याम राधे – राधे !!
________________________
एक तेरा दीदार सारे गमो को भुला देता है
जिन्दगी को मेरी जिन्दगी बना देता है
रूठना मत कभी हमें, मना नहीं पायेगें
तेरी वो कीमत है मेरी जिंदगी में,
जो कभी हम अदा नहीं कर पायेगें।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
मेरी तकदीर के मालिक,
मेरी तकदीर तो तुम हो,
जो उभरी हैं सितारो पे,
जो उभरी हैं सितारो पे,
मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत,
यह दौलत, यह शोहरत,
सफर श्मशान तक का हैं,
जो आखिर साथ जाना हैं,
जो आखिर साथ जाना हैं,
असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।
________________________
________________________
मत छोड़ना श्याम का दामन वरना दुनिया की ठोकर खाएगा,
कोई नहीं होगा संगी साथी अकेला रह जाएगा,
एक बार आ कर झुका तो ले सर को मेरे बाबा जी के चरणों में,
पलक झपकते ही तेरे मुकद्दर का स्वरूप बदल जाएगा ।।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
तेरी निराली नजर मैंने रहमत भरी देखी
तेरी कृपा से सूखे पेड़ की टहनी हरी देखी
सकलाई मैंने बाबा तेरी खरी देखी
की देते नहीं देखा मगर, झोली भरी देखी।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
बाबा की तारीफ़ करूँ कैसे,
मेरे शब्दों मेँ इतना ज़ोर नहीँ,
सारी दुनिया मे जाकर ढूढ लेना,
सारी दुनिया मे जाकर ढूढ लेना,
"मेरे बाबा" जैसा कोई और नहीँ!!
ह्र्दय से बाबा सुमिरन किया तो
ह्र्दय से बाबा सुमिरन किया तो
आवाज़ बाबा तक जाएगी,
बाबा ने जो सुन ली हमारी,
बाबा ने जो सुन ली हमारी,
तो हर बिगड़ी ही बन जाएगी!!
!! जय श्री श्याम !!
________________________
!! जय श्री श्याम !!
________________________
सब साथ छोड़ दे बाबा
तो हमें कोई गम नहीं
बस तुम मेरा साथ कभी नही
छोड़ना क्योंकि तेरे बिना हम नहीं।
________________________
तेरी नजरो की भी अजीब शरारत होती है
जरा पूछो उनसे जिनकी हालत खराब होती है
पर ईन हालतो मे भी सच कहते है हम प्यारे
की तुझे देखने की ईच्छा हमे बार बार होती है
!! जय श्री श्याम !!
________________________
माटी का शरीर तेरा,
एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,
ले शरण बाबा “श्याम” की,
तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।
________________________
किये होंगे कुछ अच्छे करम
जो "श्याम" का दरबार मिला है
शायद "श्याम" को पसन्द आई होगी कोई बात
जो ये " श्याम" भक्त का परिवार " मिला है
!! जय श्री श्याम !!
________________________
हारे का सहारा,
खाटू श्याम हमारा।
________________________
कोई हार कर खुश रहता है
कोई हरा कर खुश रहता है
एक खाटू वाला है
जो हारे को जिता कर खुश होता है।
________________________
कर दिया है बेफिक्र तूने,
फिक्र अब मैं कैसे करूँ।
फिक्र तो यह है कि तेरा शुक्र कैसे करूँ।
टिप्पणियाँ