नवरात्रि स्पेशल संदेशों शायरी और स्टेटस,Navratri special Sandesh shayari and status
प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
न रहे कोई गम का एहसास,
ऐसा नवरात्री का उत्सव इस साल हो।
Happy Navratri
Navratri special Sandesh shayari and status |
नवरात्रि स्पेशल संदेशों शायरी और स्टेटस,
____________________________कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में,
पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में।
____________________________
माँ की कृपा है निराली, सबके झोली में भर दे खुशहाली।
हैप्पी नवरात्रि
____________________________
हे माता आपकी चौखट पर आस लेके आये हैं।
सदा रखना अपना हाथ हमारे माथे पे,
ताकि कोई दुःख दर्द पास न आये।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये।
____________________________
जिसने सच्चे मन से जय माता बोल दिया,
समझो माता रानी ने उसके लिए कुबेर का खजाना खोल दिया।
शुभ नवरात्री
____________________________
माँ तू हमारी तेरे लाल हम,
चरणी लगा लो माँ करो दूर गम. जय माता दी
हैप्पी नवरात्रि
____________________________
खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
जीवन में कोई मुसीबत आये भी तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
____________________________
आपके घर में माँ शक्ति का वास हो
आपके हर संकट का नाश हो
आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो
जय माता दी
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
____________________________
माँ दुर्गा से प्रार्थना हैं कि आपको
बल, बुद्धि, ऐश्वर्या, सुख और संपन्नता प्रदान करें
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
____________________________
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
____________________________
माँ दुर्गा आपके हर सपने को पूरा करे
आपकी रक्षा करे
आप के ऊपर उनका प्यार ऊपर बरसे।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
____________________________
हे माँ हम आपसे प्यार करते हैं
आपने हमें बहुत कुछ दिया हैं, इसके लिए आपका धन्यवाद्
आपने हमारी रक्षा की, इसके लिए धन्यवाद्
आपने हमें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया, इसके लिए धन्यवाद्
जय माता दी
____________________________
सारी रात माँ के गन गाये
माँ का ही नाम जपें और माँ में ही खो जाए
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
____________________________
इस नवरात्री पर माँ दुर्गा आपकी हर मनोकामना पूरी करे
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
____________________________
माँ दुर्गे, माँ अम्बे
माँ जगदम्बे, माँ भवानी
माँ शीतला, माँ वैष्णो देवी
माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करे
जय माता दी
____________________________
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है। - जय माँ दुर्गा
____________________________
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है। - जय माँ दुर्गा
____________________________
आया हैं माँ दुर्गा का त्यौहार
माँ दुर्गा आप और आपके परिवार पर सदा
अपनी कृपा बनाये रखे यही दुआ हैं हमारी
नवरात्री के पवन पर्व की हार्दिक शुभकामनाये
____________________________
माता रानी का हम पर युही आशीर्वाद बना रहे,
सभी परिवारों में खुशियां युही खुशियां खिलती रहे। - शुभ नवरात्री
____________________________
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही दुआ हैं हमारी “जय माता दी”
____________________________
पग-पग पे फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है इस नवरात्रि की हमारी शुभकामना
____________________________
देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें,
परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, हमेशा आपके ऐसी मंगल नवरात्री आये
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
____________________________
क्या है पापी क्या है घमंडी माँ के दर पर सभी शीश झुकाते,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भरके सभी है जाते। - जय हो माता रानी
____________________________
माँ दुर्गा आपको और आपके परिवार को
अपने नौ स्वरुपों से
प्रसिद्धि, स्वास्थ्य, धन, सुख, मानवता,
शिक्षा, भक्ति और शक्ति से भरपूर कर दे
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
____________________________
जिंदगी में उन लोगो को सभी सुख मिलने लग जाते हैं,
जब वह माता की शरण में आने लगते हैं। - जाती माता रानी
____________________________
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख दर्द, माता अपने द्वार आ गई
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
____________________________
बहुत दूर अभी जाना है पर चिंता नही चिंतन का दामन थामा है
क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना है।
____________________________
प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्रा उत्सव इस साल हो
____________________________
दिव्य है आँखों का नूर, करती है संकटों को दूर,
माँ की छवि है निराली, नवरात्रि में आई है खुशहाली।
Happy Navratri
____________________________
लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
____________________________
माँ दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया हैं,
वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया हैं।
Happy Navratri
____________________________
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
____________________________
कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार
____________________________
माँ शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शान्ति का वास हो,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी!
____________________________
भक्तो का दुःख ये लेती हैं, उनको अपार सुख देती हैं,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते, बिन माँगे ही सब कुछ पाते।
नवरात्रि की शुभकामनाएँ
____________________________
रूठी है मैया तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है वो दिल की भोली,
बातों में उसे रिझा लेंगे,
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
____________________________
श्रद्धा भाव कभी कम ना करना, दुःख में हँसना गम ना करना,
घट-घट की माँ जाननहारी, हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी।
____________________________
मैया है मेरी शेरोवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
सच्चा है माँ का दरबार
मैया का जवाब नहीं
ऊँचे पर्वत भवन निराला
भवन मैं देखो सिंह विशाला
साँचा हैं मैया का दरबार
मैया का जवाब नहीं
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
____________________________
जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।
शुभ नवरात्रि
____________________________
चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
सदा खुश रहे आप ओर आपका परिवार
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
____________________________
खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है,
माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है।
शुभ नवरात्रि
____________________________
माता रानी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशहाली से नहाये
परेशानिया आपसे आँखे चुराए
नवरात्री की आपको ढेर सारी शुभकामनाये
____________________________
टिप्पणियाँ