नवरात्रि शायरी स्टेटस शुभकामनाएं,Navratri Shayari Status Wishes

 नवरात्रि शायरी स्टेटस शुभकामनाएं,Navratri Shayari Status Wishes

!! 🙏जय माता दी 🙏!!
फूलों से सजा मां का दरबार रहे, बाकी खुशियां अपरंपार मिले,
जगमगाता रहे हर घर-आंगन, हर घर में सुख-शांति का वास रहे
ना आए गम के बादल कभी.."इस नवरात्रि"
"माता रानी" का "आशीर्वाद" सबका साथ रहे।

Navratri Shayari Status Wishes
__________________

मां शोक-दुख निवारिणी,
हे सर्व-मंगल कारिणी,
हे चंड-मुंड विधारिणी,
तू ही शुंभ-निशुंभ संघारिणी.
जय माता दी ! शुभ चैत्र नवरात्रि
__________________

नव दीप जले, नव फूल खिले,
रोज मां का आशीर्वाद मिले,
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले...
जो आपका दिल चाहे.
__________________

"नवरात्रि के प्रथम दिन पर
मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप
मां शैलपुत्री का अभिनंदन
करते हैं हम सब मिलकर 
पधारो मां हमारे घर भी करते हैं 
हम सब आपकी वंदन करते हैं।"
“मां दुर्गा का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे।”
शुभ नवरात्रि
__________________
कुंकवाचा पावलांनी आई माझी आली 
सोन्याच्या पावलांनी आई माझी आली
सर्वांच्या इच्छा करो ती पूर्ण 
नवरात्रीच्या शुभेच्छा
__________________

माँ दुर्गा के सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो।
घर में सुख-शांति का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
हैप्पी नवरात्रि शुभकामनाएं 
__________________

घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो
हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो.
Happy Navratri
__________________

लाल रंगाने सजला दरबार मातेचा 
आनंदी झालं मन, सुखी झालं जग 
शुभ होवो तुमच्यासाठी ही नवरात्री 
नवरात्रीच्या हार्दिक शुभेच्छा.
__________________

खुला खुला सी हर सांस हो
विघ्नकारी शक्तियों का नाश हो
सत्य की हरदम जीत हो
मुस्कान सी खिलखिलाती आस हो
हैप्पी नवरात्रि शुभकामनाएं 
__________________

माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
प्रेम से बोलों -जय माता दी
__________________

तू ही माँ दुर्गा।
तू ही माँ काली.
तू माँ जग की रखवाली।
तू माँ जगत जननी।
तू है माँ हर संकट को टालने वाली।
तू माँ मन पूरी करने वाली।
तेरे नाम से होता है माँ।
खुशियों की बारिश।
तू ही माँ हम सब की।
हम तेरे सब बेटे।
शुभ नवरात्रि
__________________

आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी,
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,
करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी .
Happy Navratri
__________________

लक्ष्मीचा हात असो
सरस्वतीची साथ असो 
गणपतीचा वास असो 
आणि मां दुर्गेचा आशिर्वाद असो 
नवरात्रीच्या खूप खूप शुभेच्छा
हैप्पी नवरात्रि शुभकामनाएं 
__________________

माता आई हैं, खुशियों के भंडार लाई हैं,
सच्चे दिल से मांग कर तो देखो,
मां की तरफ से कभी ना नहीं होगी,
प्रेम से बोलो जय माता दी.
शुभ चैत्र नवरात्रि
__________________

खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
जीवन में कोई मुसीबत आये भी
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
__________________

जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।
शुभ नवरात्रि
__________________
क्या है पापी क्या है घमंडी,
मां के दर पर शीश झुकाते हैं सभी,
मिलता है चैन मैया दर पर तेरे,
झोली मुरादों की भरकर जाते हैं सभी,
शुभ चैत्र नवरात्रि
__________________

मां की आराधना का पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दीप दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ चैत्र नवरात्रि
__________________

"नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ"
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार।
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार।।
शुभ चैत्र नवरात्रि
__________________

माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार।
नवरात्रि की शुभ कामनाएं
__________________

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि.
__________________

माँ शक्ति ये वरदान दीजिये,
हमें बस थोड़ा सा प्यार दीजीये,
आपकी चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद दीजिये।
आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की शुभ कामनाएं
__________________

दिव्य है आँखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
माँ की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली.
Happy Navratri
__________________

माँ की महिमा का गुणगान करों,
नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करों,
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति
अबकी बार कुछ दिन उपवास करों।
हैप्पी नवरात्री

टिप्पणियाँ