मां चंद्रघंटा शायरी स्टेटस शुभकामनाएं संदेश,
क्रोध को शांत करने वाली।
मीठे बोल सिखाने वाली।
जय जय माँ चंद्रिका कहलाने वाली
____________________
Maa chandraghanta Shayari Status Wishes Message |
जय मां चंद्रघंटा सुख धाम।
पूर्ण कीजो मेरे सभी काम।
तुम्हीं को कहते है माँ
की राखो सबका ध्यान
____________________
नाम तेरा रटू महारानी।
भक्त की रक्षा करो भवानी।
शीश झुका कहे मन की बाता।
पूर्ण आस करो चंद्रिका माता
____________________
कांची पुर स्थान तुम्हारा।
करनाटिका में मान तुम्हारा।
तुम्हारा ही नाम हो चंद्रिका माता
____________________
मूर्ति चंद्र आकार बनाएं।
सन्मुख घी की ज्योत जलाएं।
जय माँ वृक्षवाहिनी कह कर दीप जलाये
____________________
हर बुधवार जो तुझे ध्याये।
श्रद्धा सहित जो विनय सुनाएं।
ओ माँ चंद्रघंटा कहलाये
____________________
सुंदर भाव को लाने वाली।
हर संकट मे बचाने वाली।
ओ माँ चंद्रघंटा कहलाने वाली
____________________
मां चंद्रघंटा आपके जीवन के
सभी कष्टों को हर लें
मां सदैव आपकी आसुरी
शक्तियों से रक्षा करें
____________________
मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है
मां करती सबका उद्धार है
मां सबके कष्टों को हरती है
____________________
टिप्पणियाँ