खाटू श्याम शायरी स्टेटस संदेश,Khatu Shyam Shayari Status Sandesh

खाटू श्याम शायरी स्टेटस संदेश,Khatu Shyam Shayari Status Sandesh

जो होनी है भाग्य में मेरे
बा होनो तो नक्की है
पण अनहोनी ना होने देगा बाबा
या बात भी पक्की है
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________
खाटू श्याम शायरी स्टेटस संदेश,Khatu Shyam Shayari Status Sandesh
फिक्र करना ही क्यू
फिक्र से होता है क्या
भरोसा रखो श्याम पर
फिर देखो होता है क्या
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

तस्वीर तेरी दिलकश है , सूरत तेरी प्यारी है,
जिसने भी तुझे देखा सौ जान से वारी है !!
क्या नज़र करें तुमको, क्या चीज़ हमारी है,
ये दिल भी तुम्हारा है , ये जान भी तुम्हारी है !!
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

दिल की हर तमन्ना पूरी करता, 
ये हैं श्री श्याम धन लखदातार,
खाली कभी कोई ना जाता यहां से, 
ऐसा श्री श्याम धनी का दरबार
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

ना पीने पिलाने ना खाने में है ,
ना किस्से कहानी सुनाने में है,
जिंदगी का असली मज़ा,
 श्याम बाबा की मस्ती मे डूब जाने में है।
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

मत घबराना विपदा से, 
श्याम दीवानों घड़ी घड़ी,
तुझ पर आने से पहले, 
विपदा को हरले मोर छड़ी।।
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

तुम रूठे रहो बाबा हम तुम्हें मना लेंगे
आहों में असर होगा घर बैठे बुला लेगें।।
तुम कहते हो "बाबा" तुम्हें  खाटू जी प्यारा है
एक बार आ तो जाओ
हम अपने दिल को  खाटू ही बना देंगे
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

ना अमीरों की बात हैं, 
ना गरीबों की बात हैं,
श्याम तेरे धाम की सेवा, 
तो नसीबो की बात हैं।
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

रहमत तेरी अगर लिखने लग जाऊं,
तो लग जाएं साल हजार..
मेरी कलम छोटी है "श्याम" तेरी महिमा अपरम्पार..
मैं सेवक हूं तेरे दर का तूं दाता बक्शनहार ....
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

ख्वाबों की सजी थी महफिल, 
पर हसरत नीलाम हो गई,
तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, 
मेरी रूह तक गुलाम हो गई।।
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

तमन्ना पूरी कर दे मेरी, 
कर दे एक एहसान।
जिन्दगी बीते तेरी भक्ती में, 
जुबा पर हो बस तेरा नाम।।
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

जगमग श्याम की ज्योत जगी हैं, 
श्याम का दर्शन पाओ जी,
खुश हो दाता बांट रहयो हो, 
पल्लो तुरन्त बिछाओ जी।
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

मेरे घर मे बाबा तेरी जोत हमेशा जलती रहे,
तेरे इत्र की खुसबू चारो तरफ मेहकती रहे,
ना आये कोई बला सारे श्याम परिवार के लोगो पे
तेरी कृपा से सबकी झोली ख़ुशियों से भरती रहे।।
।। जय श्री श्याम ।।
_________________________

ना जोर चलेगा जमाने का, 
ना होड़ लगेगा हराने का,
जब श्याम की पलबल छाया हो, 
तो क्या बिगडे़गा दीवाने का।
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

होके समर्पित भाव से जो मेरे श्याम को पूजता है
मेरा साँवरा सलौना श्याम खुद ऐसे भक्तो को ढूँढता है*
!! जय श्री श्याम !!
_________________________

कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला, 
फिर भी बेफिक्र रहता हूँ,
बस एक है मेरे ऊपर जान छिडकने वाला, 
जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ।
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

गर हुई गलती श्याम माफ़ कर मेरी खता
जिंदगी में दुःख बहुत हैं तू तो हमको ना सता
बिन महर होगी बसर ना जिंदगी कैसे जिए
सांवरे इतना तो कह दे किससे जाकर हम कहे
आपके होते श्याम दास क्यों दुखड़े सहे
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

बेससब चाहत रखते हैं श्याम, 
तेरे दीदार पाने की,
पर श्याम कहते हैं, मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ, 
तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की।।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

शीश नवा के कृष्ण को, दिया शीश का दान
अमर हुआ इतिहास में, यह महान बलिदान
इस अतुलित बलिदान का, निकला यह परिणाम
बर्बरीक अब है अमर, नाम हो गया श्याम
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

कोई कहता हैं कि सारा जमाना हैं मेरा, 
कोई कहता हैं अपना भी बेगाना हैं मेरा,
कोई कहता हैं कुबेर का खजाना हैं मेरा, 
पर मै कहता हु की श्याम के चरणों में ठिकाना हैं मेरा
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

मुश्किल राह भी आसान हो जाती है
हर राह पर पहचान हो जाती है
जो कहते अपने दिल से ‘‘जय श्री श्याम’’
उसकी किस्मत भी गुलाम हो जाती है।
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

मेरे आंखो के ख्वाब हो तुम,
दिल के अरमान हो तुम, 
तुम से ही तो मैं हूँ, 
मेरे पहचान हो तुम।
मैं जमीन हूँ अगर तो, 
मेरे आसमान हो तुम, 
सच मानो मेरे लिये तो सारा जहां हो तुम।।
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

तेरी चाहत और मेरी मोहब्बत में सिर्फ इतना फर्क है
कि तेरे कुछ ही हिस्से में, मैं हूं और ....
मेरी रूह-रूह में तुम हो...
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

जुबां के हर शब्द पे नाम हैं तेरा, 
तेरे नाम से ही तो होता हैं मेरा सवेरा
मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा, 
मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा।
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

श्याम नाम का ले सहारा 
जिसने बाज़ी लगाई है...
मात जीवन में वो कभी ना खाता
जिसने भी बाबा से अर्जी लगाई है...!!
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोड़ी
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोड़ी ।।
_________________________

तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी ।
उस रब से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी ॥
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा।
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

बिन तेरे कुछ भी नही प्यारे जिंदगी मेरी 
आके एक बार सीने से लगा क्यों नही लेते,
दर्द मेरे दिल का मिटा क्यों नही देते ..!!
!! जय श्री श्याम !!
_________________________

हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस।
_________________________

कर दिया तूने उजाला जीवन के हर मोड़ पे,
वरना इस दुनिया में हर कोई चला जाता है दिल तोड़ के..
तेरे दर पे जबसे आये,कोई कमी नहीं है मेरे घर में,
मेरा हर काम हो जाता है तेरे सामने हाथ जोड़ के....
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।
!! जय श्याम सरकार की !!
_________________________

टिप्पणियाँ