खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी में | खाटू श्याम स्टेटस,Khatu Shyam Baba Shayari in Hindi | Khatu Shyam Status

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी में | खाटू श्याम स्टेटस,Khatu Shyam Baba Shayari in Hindi | Khatu Shyam Status


याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोड़ी
याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोड़ी
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोडी तू श्याम भजले
______________________
Khatu Shyam Baba Shayari in Hindi | Khatu Shyam Status

मेरे बाबा मेरे श्याम रे
भक्त तेरे बुलाए तुझे श्याम रे
मेरे श्याम रे ओ मेरे बाबा
दरबार में तेरी झाकी सजी है
भक्तो को दर्श की आस लगी है
अब तो दर्श दिखने आजा
छोड के सारे काम रे
भक्त तेरे बुलाए तुझे श्याम रे
मेरे श्याम रे ओ मेरे बाबा
______________________

अपने दिल में तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी है
ना थोड़ी ना बहुत तमाम लिखी है।
कभी हमारी तरफ भी निगाहें करम कर लिया करो श्याम
क्योंकि हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है। 
।। जय श्री श्याम।।
______________________

भटक भटक के ये जग हारा, संकट में कोई दिया ना साथ।
सुलझ गई हर एक समस्या, श्याम ने जब से पकड़ा हाथ।।
।। जय श्री श्याम।। 
______________________

विरासत में नहीं मिला मुझे कुछ 
इसलिये पहचान बनाना अभी बाकी है
और किसी चीज कि चाहत नहीं मुझे
श्याम तेरा हाथ सर पे रहे बस इतना ही काफी है।
।। जय श्री श्याम।।
______________________

मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर तुम्हारा भी है श्याम।
तुम इतने प्यारे ना होते, तो हम इतने दीवाने ना होते।
।। जय श्री श्याम।। 
______________________

जब मुख में हो श्याम नाम और श्याम की सेवा हाथ में।
तुम अकेले नहीं हो जग में, श्याम भी है तुम्हारे साथ में।।
।। जय श्री श्याम।।
______________________

इतनी मेहरबानी मेरे श्याम बनाये रखना,
जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना।
ना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दों से, 
इतना रहम तू मेरे श्याम मुझपे बनाये रखना।।
।। जय श्री श्याम।।
______________________

फर्क होता है खुदा और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और ना मिले
तो समझ लेना कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में। 
।। जय श्री श्याम।।
______________________

लिखी है ये गजल सिर्फ तेरे लिये
दीवाने बने भी तो सिर्फ तेरे लिये।
किसी को नहीं देखेंगी अब ये आंखे
नजरे तरसेंगी भी तो सिर्फ तेरे लिये।।
।। जय श्री श्याम।।
______________________

रहमत तेरी अगर लिखने लग जाऊं,
तो लग जायें साल हजार 
मेरी कलम छोटी है श्याम
तेरी महिमा अपरम्पार 
हम सेवक है तेरे दर के तू दाता बख्शनहार 
।। जय श्री श्याम।।
______________________

बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे, 
तुमको नमन मैं करता रहूँ
जब तक सांस रहे इस तन में, 
बाबा तुमको स्मरण करता रहूं।
।। जय श्री श्याम।।
______________________

इतनी करदे कृपा  श्याम बाबा, 
तेरे चरणों में जीवन बितायें।
हम रहे इस जगत में कहीं भी, 
तेरी चौखट को न भूल पायें।
।। जय श्री श्याम।।
______________________

तेरा शुक्र कैसे करूं मेरे बाबा, 
मैं तो रत्ती भर भी तेरे काबिल नहीं
तेरे प्रेम से जिन्दा हूँ मैं, 
तेरे सिवा इन लहरों का कोई साहिल नहीं।
।। जय श्री श्याम।।
______________________

उस राह पे मुझको जाना है, 
जिस राह पे मुझको श्याम मिलें
कुछ मिले या ना मिले बस, 
उनकी सेवा का मुझे काम मिले
।। जय श्री श्याम।।
______________________

सांवरे अगर तेरा सहारा ना होता, 
तो सुन्दर संसार हमारा ना होता,
तूफानों की तबाही में गुम हो जाते, 
अगर सर पे हाथ तुम्हारा ना होता।।
।। जय श्री श्याम।।
______________________

देखी है हमने ये दुनियाँ, साथ निभा सकती नहीं. !
पर जो चला पकड कर तेरी ऊँगली, 
उसे दुनियाँ मिटा सकती नहीं...!!
।। जय श्री श्याम।।
______________________

कठिन राह भी सरल हो जायेगी, 
मुश्किलें सारी हल हो जायेगी,
एक बार आजा तू शरण श्याम के, 
जिन्दगी तेरी सफल हो जायेगी।।
।। जय श्री श्याम।।
______________________
तेरे दीदार का नशा भी बड़ा अजीब है श्याम
तू ना दिखे तो दिल तड़पता है और
तू दिखे तो नशा और चढ़ता है।
।। जय श्री श्याम।।
______________________

मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे,
सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया, 
तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं।
!! जय श्री श्याम !!
______________________

रोये जब कोई श्याम प्रेमी,
श्याम सिंहासन हिल जाता है,
भाव जो होते मन के सच्चे,
श्याम उसे मिल जाता है
।। जय श्री श्याम।।
______________________

बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ, 
और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ,
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी, 
इक तू ही हैं जिसके सहारे मैं चलता हूँ।
।। जय श्री श्याम।
______________________

तुम हो समुंदर... मैं एक बूंद हूँ तेरी
क्या तुमसे अलग... यह पहचान है मेरी ।
जो कुछ भी पाया है... तुमसे ही मिला "श्याम"
मैं हूँ बस तुम्हारी... और तुम ही हो मेरे "श्याम"।।
!! जय श्री श्याम !!
______________________

उम्मीद बिखरी पड़ी थी, नाव भी टूटी पड़ी थी,
पर तूफान भी कुछ नही बिगाड़ पाया उसका, 
क्योंकि सिर पर श्याम की मोर छड़ी थी।
!! जय खाटू वाले की !!
______________________

श्याम को जिसने जीत लिया,
होती कभी उसकी हार नहीं...
देख बनाकर श्याम को साथी,
इससे सच्चा यार नहीं...
।। जय श्री श्याम।।
______________________

हारने ना देता अपने भक्तों को कभी,
हर कठिन से कठिन परिस्थिति टल जाता है
जिनको भरोसा मरे बाबा का, 
वो हर पल खुशियां मनाता है।
।। जय श्री श्याम।।
______________________

हर रोज सुबह तुम्हारा दर्शन किया करते हैं,
 हर रोज ख्वाबों में तुम्हारा दीदार किये करते हैं।
दीवाने ही तो हैं हम बाबा श्याम तुम्हारे, 
इसलिये हर वक्त तुम्हारे खाटूधाम आकर 
तुमसे मिलने का इंतजार किया करते हैं। 
।। जय श्री श्याम।।
______________________

दुआयें हम क्या देंगे किसी को 
हम तो स्वयं ही दुआओं के मोहताज हैं।
हम खुद गुलाम हैं उस  बाबा श्याम के 
जो सभी के सरताज हैं।
।। जय श्री श्याम।।
______________________

तुम पूछ लेना सुबह से, 
ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता हैं सिर्फ 
बाबा श्याम तेरे ही नाम से।।
।। जय श्री श्याम।।
______________________

खाटू की ये गलियां किसी स्वर्ग से कम तो नहीं
मेरे श्याम कुण्ड का जल अमृत से कम तो नहीं ।
इस मिट्टी के कण-कण में प्रभु वास तुम्हारा है
 खाटू का तोरण द्वार बैकुंठ का द्वारा है।
।। जय श्री श्याम।।
______________________

मैं चलता गया, रास्ते मिलते गये, 
राह के कांटे फूल बनकर खिलते गये।।
ये जादू नहीं रहमत है मेरे श्याम की, 
वरना उसी राह पर लाखों फिसलते गये।।
।। जय श्री श्याम।।
______________________

लाइन में लगा भक्त दूर से बाबा को जिस तरह से देखता है
यकीन है सांवरे मन्द-मन्द तू भी उसे देख के हंसता है
लेकिन जब तेरा दर्शन कर विदाई की आंसू आंखों में लिये जाता है
यकीन है सांवरे वो आंसू तेरे दिल को भी बहुत तड़पाते है
!! जय श्री श्याम  राधे – राधे !!
______________________

लाइन में लगा भक्त दूर से बाबा को जिस तरह से देखता है
यकीन है सांवरे मन्द-मन्द तू भी उसे देख के हंसता है
लेकिन जब तेरा दर्शन कर विदाई की आंसू आंखों में लिये जाता है
यकीन है सांवरे वो आंसू तेरे दिल को भी बहुत तड़पाते है
!! जय श्री श्याम  राधे – राधे !!
______________________

ख्वाबों की सजी थी महफिल, 
पर हसरत नीलाम हो गई
तूने एक नजर क्या देखा सांवरे, 
मेरी रूह तक आपकी गुलाम हो गई
!! जय श्री श्याम  राधे – राधे !!
______________________

Khatu Shyam Baba Shayari Page - No

    1

       2

      3

      4

    5

    6

   7

     8

     9

    10


टिप्पणियाँ